We Win Share को मिला 111 करोड़ का आर्डर, पिछले 6 महिने में 84%रिटर्न।

शेयर बाजार की BPO विभाग में काम करने वाली We Win Share कंपनी को 111 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और यह स्टॉक वर्तमान में 69 रुपए को ट्रेड कर रहा है और पिछले 6 महीने में इस कंपनी ने 84% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
We Win Ltd
कंपनी की शुरुआत सर्विन बीपीओ सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर 18 जून 2007 को मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत की गई थी बाद में 23 सितंबर 2016 को इसका नामांतरण we win ltd कर दिया गया, कंपनी के अगर हम बिजनेस की बात करें तो कंपनी गवर्नमेंट एजेंसीज, मीडिया इंडस्ट्रीज, इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस, बैंक ऑफिस सर्विस, HRO सर्विस, फाइनेंशियल एंड इंश्योरेंस सर्विस,और साथ कंपनी टेलीकॉम टेक्नोलॉजी पर भी कंपनी का कामकाज है।
मार्केट कैप 70.87 करोड़ और प्रमोटर्स की होल्डिंग भी 70.08%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 70.87 करोड़ का है, तो We Win Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग भी 70.08% की दर्ज है और कंपनी का स्टॉक भी 70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, कंपनी के ऊपर वर्तमान में 8.09 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 4.92 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है।
पिछले 6 महीने में 84% के रिटर्न
कंपनी ने दूसरे तिमाही के नतीजे में कमजोरी पेश की है, जिस कारण कंपनी ने पिछले 3 महीने में 2% की गिरावट दर्ज की है, लेकिन We Win Share कंपनी ने शॉर्ट टर्म के लिए पिछले 6 महीने में 84% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 50% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 59% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 17% के रिटर्न, निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
शेयर को मिला 111 करोड़ का आर्डर
We Win Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज से फाइल द्वारा निवेशकों को जारी किया है कि कंपनी को 111 करोड़ का ऑर्डर 18 दिसंबर 2023 को मिला है, और यह आर्डर उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कारपोरेशन लिमिटेड की तौर पर दिया गया है असल में इस काम कार्य चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन की स्थापना और ऑपरेटर करने के लिए इस कंपनी का चयन किया गया है कंपनी को यह अवधि 4 साल का दिया गया है।
कंपनी की इससे पहले डिसेंबर 2023 में भी कंपनी को जो 2.14 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था, वह आर्डर उत्तराखंड के लिए कॉल सेंटर चलाने के लिए कंपनी को यह आर्डर स्टेट हेल्थ अथॉरिटी ऑफ उत्तराखंड से दिया गया था,कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 69.75 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 109 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 36.30 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।
ये भी न्यूज़ पढ़े…30 रुपए के नीचे स्टॉक की बोनस शेयर से देने की घोषणा
विजय केडिया निवेशक कंपनी को केंद्र सरकार का 45,54,00,000 रुपए का नया ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर