Yes Bank Share में निवेशक को जरूरी खबर,Anand Rathi ने भी दिए टारगेट
स्टॉक मार्केट की बैंक प्राइवेट सेक्टर की कंपनी Yes Bank Share को निवेशक के लिए एक जरूरी जानकारी प्राप्त हुई है, यस बैंक शेयर में जो शेयर धारक है, उनकी संख्या लगातार कम हो रही है और साथ में आनंद राठी ने इसे जो टारगेट दिए हैं, उसकी भी जानकारी, साथ शुरू में हम इस बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, उसके बाद निवेशकों को रिटर्न की जानकारी,स्टॉक की वर्तमान स्थिति इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल में लेने वाले है।
Yes Bank Ltd.
Yes Bank Share की जानकारी
राणा कपूर और अशोक कपूर ने येस बैंक की शुरुआत 2004 में की है, प्राइवेट सेक्टर की बैंक है, जिसके अगर हम वर्तमान के कामकाज की बात करें तो कंपनी के प्रोडक्ट में कंपनी सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड, होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, एजुकेशन लोन के साथ सर्विसेज में कंपनी ऑनलाइन लोन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, इंश्योरेंस क्लेम जैसे कामकाज कंपनी के शामिल है।
शेयर बाजार में स्टॉक की वर्तमान प्रदर्शन
कंपनी का कुल मार्केट कैप 56,943.97 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 0% की दर्ज है,तो कंपनी का ROE 1.95 का, तो ROCE 5.3% का, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0% का है, तो कंपनी का EPS 0.29 का है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
Yes Bank Share कंपनी ने पिछले 3 महीने में 17% की रिटर्न, पिछले 6 महीने में 24% की रिटर्न तो पिछले 1 साल में 15% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 12% के रिटर्न, पिछले 5 साल में कंपनी ने 35% की भारी गिरावट भी दर्ज की है।
स्टॉक में शेयर धारक की संख्या कम हो रही है
स्टॉक मार्केट में yes Bank share को सबसे लोकप्रिय स्टॉक माना जाएगा क्योंकि इसमें 23 मार्च 2023 को जो शेयरधारक की संख्या थी, वह 50.06 लाख की थी लेकिन अभी सितंबर 2023 बाद से इसमें लगातार कमी हो रही है, क्योंकि यही संख्या 48 लाख पर आ गई है मतलब से 2 लाख के उपर के शेयर धारक कम हुए हैं।
लेकिन गौर करने वाली बात है कि भारतीय स्टॉक बाजार में यह सबसे अधिक शेयर धारक कंपनी है, इसके बाद टाटा पावर, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी शेयर शामिल है।
anand Rathi ने भी दिए टारगेट
स्टॉक मार्केट में yes Bank share जो 19.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 24.75 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 14.40 रुपए का है, आनंद राठी इसे भविष्य के लिए शॉर्ट टर्म के लिए अच्छे टारगेट देते हुए 23 रुपए का उच्चतम टारगेट दिया है और साथ में 17 रुपए से 20 रुपए में खरीदारी की सलाह दी है, उसको 16 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह भी है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:–7 रुपए पैनी स्टॉक को 171.17 करोड का ऑर्डर
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक