कैसे करें पोस्ट ऑफिस की इस धांसू स्कीम NSC में निवेश? जानें डिटेल्स » A1 Factor
यदि आप भी पोस्ट ऑफिस के एनएससी स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको कंप्लीट डिटेल मिलेगी कि कैसे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस आपको समझाया जा रहे हैं। भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट इन दोनों निवेश के लिए काफी अच्छा विकल्प माना जा रहा है।
National Saving Certificate Post Office Scheme (How to Apply)
आप बता दे की एनएससी एक फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट वाला प्रोग्राम पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किया गया है। इस स्कीम के तहत आपको गारंटीड रिटर्न का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा आप इसमें टैक्स बेनिफिट और आकर्षक रिटर्न रेट्स भी मिलती है। इसी वजह से लोगों के बीच अब काफी तेजी के साथ यह स्कीम पॉपुलर होते जा रहा है।
क्या मिलती है ब्याज दरें
जनवरी मार्च 2024 में सरकार ने एनसीसी के ऊपर 7.7 फ़ीसदी का ब्याज दर डिसाइड किया है। सबसे मजे की बात इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर की समीक्षा सरकार द्वारा हर तीसरे महीने की जाती है। स्कीम में आपको कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है साथ ही आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के अंतर्गत डेढ़ लाख रुपए तक का टैक्स डिडक्शन में लाभ मिलेगा।
1000 रुपए से शुरू करें निवेश
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में हम कितने रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं। दरअसल 1000 रुपए की मिनिमम राशि के साथ आप स्मॉल सेविंग स्कीम का फायदा उठा सकते हैं इसमें आपको निवेश की मैक्सिमम लिमिट सेट नहीं की गई है। मैच्योरिटी की समय सीमा 5 साल बताई गई है इसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही तरीके से निवेश कर सकते हैं।
NSC में ऑनलाइन निवेश कैसे करें (How to Apply For NSC online )
- सबसे पहले आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएं.
- इसके बाद NSC आवेदन फॉर्म को भरें.
- फिर KYC दस्तावेज प्रदान करें.
- इसके बाद आप पेमेंट को पूरा करें.
- पेमेंट पूरा करने के बाद पोस्ट ऑफिस आपको फिजिकल NSC सर्टिफिकेट जारी कर देगा.
- अगर आपके पास पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट है तो आप NSC में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं.
- सबसे पहले DOP नेट बैंकिंग पर जाएं.
- इसके बाद General Services पर जाएं और Service Requests पर क्लिक करें.
- अब New Requests पर क्लिक करें और NSC Account – Open an NSC Account (For NSC) पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको जितनी राशि निवेश करनी है और अपना ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें.
- अब आपको कन्फर्मेशन रसीद मिल जाएगा और आपका निवेश पूरा हो जाएगा.
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।