टाटा ग्रुप की 3 कंपनी में मर्जर को लेकर आई बड़ी खबर,Tata Consumer Share Subsidiaries Merger News
स्टॉक मार्केट में कंज्यूमर प्रोडक्ट सेक्टर में काम करने वाली टाटा समूह की Tata Consumer share कंपनी ने अपने सब्सिडियरी में शामिल तीन कंपनियों का मर्जर को लेकर घोषणा कर दी गई है, तो शुरू में हम इस तीन कंपनियों की जानकारी लेंगे, साथ में टाटा कंज्यूमर कंपनी के बारे में,साथ में उसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी,और जो मर्जर की पूरी खबर इस आर्टिकल में जानकारी लेने वाले हैं।
Tata Consumer Products Ltd
Tata Consumer share कंपनी के बारे में,
टाटा समूह की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी की शुरुआत 1985 में टाटा टी के से बिजनेस के साथ इसकी शुरुआत की गई थी,अब इस कंपनी में फूड बेवरेज सेक्टर में आने वाले सभी सेक्टर में कंपनी काम करती है तो उसमें प्रोडक्ट में बात करें तो कंपनी टी,कॉफी, वाटर,साल्ट, स्पाइसेज जैसे क्षेत्र में कही सारे प्रॉडक्ट शामिल हैं।
टाटा समूह में शामिल tata consumer share को लेकर बड़ी खबर सामने आई है,कंपनी की सब्सिडियरीज में शामिल तीन कंपनी जिनका नाम tata smart foodz limited,Nourishco beverages limited, tata consumer soulfull मर्जर करने के ऊपर मंजूरी मिल गई है और इसकी जानकारी कोलकाता NCLT दी गई है।
Tata Consumer Share Subsidiaries Merger
Tata smartfoodz limited
टाटा स्मार्ट फूड्स लिमिटेड कंपनी मर्जर को लेकर मंजूरी मिल गई है यह कंपनी हेडक्वार्टर ऑफिस मुंबई ,महाराष्ट्र में स्थित है ,तो इस कंपनी में 200 एम्पलाइज काम करते हैं तो कंपनी के अगर प्रॉडक्ट देखे तो tata q,Ready to eat तो इसमें पास्ता, नूडल्स, बिर्यानी, कॉम्बो मिल शामिल है।
Nourishco beverages limited
Nourishco beverages limited कंपनी का मुख्य कार्यकारी ऑफिस हरियाणा, गुड़गांव में स्थित है,तो कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई है यह ड्रिंकिंग प्रोडक्ट सेक्टर की कंपनी है, जिसके तहत इस कंपनी के हिमालय मिनरल वाटर, टाटा वॉटर प्लस,टाटा ग्लूको प्लस जैसे मुख्य प्रोडक्ट शामिल है।
tata consumer soulfull
टाटा कंज्यूमर सोलफुल प्राइवेट लिमिटेड यह कंपनी को भी मर्जर को लेकर मंजूरी मिल गई है और यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी अधिकतर जो सुबह ब्रेकफास्ट होते है,वो बनती है तो उसमें टाटा सोलफुल ओट्स,टाटा सोलफुल रागी बाइट्स,टाटा सोलफुल मिलेट्स जैसे प्रॉडक्ट शामिल है।
Tata Consumer share का शेयर बाजार में प्रदर्शन
कंपनी का कुल मार्केट कैप 87,591.86 करोड़ का है, तो tata consumer share कंपनी के ऊपर 39.50 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 34.42% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 1,247.78 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 7.65%, तो प्रॉफिट ग्रोथ 7.26% का ही दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
tata consumer share कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में 19% के रिटर्न, पिछले 1 महीने 18% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 20% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 34% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
अदानी स्टॉक में नए प्रोजेक्ट की घोषणा
रक्षा मंत्रालय का 3000 करोड़ की डील स्टॉक को मल्टीबैगर बन सकती है