ट्रेंडिंग न्यूज़
टाटा पावर शेयर 250 के प्राइस पर खरीदे 300 शेयर अब क्या करू?
भारतीय शेयर बाजार हो या विश्व जगत का कोई भी मार्केट हो अगर आप बिल्कुल नए हो या 10 साल पुराने हो, या आप यहां के दिग्गजों हो आपके मन में मार्केट के बारे में सवाल और उसके जवाब आते ही रहते हैं, तो में मेरे मार्केट सवाल जवाब कैटेगरी के माध्यम से आपके मन में, सोशल साइट पर जितने भी अधिक सवाल जो लोग पूछते है वो सवाल आपके सामने लाता रहूंगा और जानकर के हेल्प से उसके जवाब भी दूंगा।
भारत से प्रियंका,राहुल और करण ये लोगों के सवाल है
सवाल- मेरा नाम प्रियंका है, मैं गुजरात की रहने वाली हो मैं 10 साल से एक कंपनी में कार्य कर रही हो और हर महीने में मेरे ₹5000 बच जाते हैं तो मैं उन्हें शेयर बाजार में कैसे निवेश कर सकती हूं ?
जवाब- प्रियंका जी आपके अगर हर महीने में 5000 की सेविंग है तो आप अगर इन 5000 को बैंक में हर महीने में जमा करते रहते हैं फिक्स के तौर पर तो आप को बैंक में आपकी जमा राशि पर आपको पांच से 6 परसेंट की बढ़तोरी नजर आएगी मान लीजिए आपके बैंक में १ लाख जमा है तो आपको 500 से 650 तक रुपए हर महीने कमा सकते है।
लेकिन अगर आपके हर महीने में 5000 के सेविंग के हिसाब से अगर आप शेयर बाजार के जो इक्विटी बाजार में अगर पैसा डालते हैं हर शेयर में तो आपको बढ़ोतरी अधिक होगी पर इसके लिए आपको अधिक समय और अधिक रिसर्च की जरूरत है अगर आपको कंपनी के बारे में नहीं जानते तो बड़े रिसर्च की मदद ले सकते हैं या आप लंबे समय तक कंपनी का गहरा अध्ययन करके वहां पर थोड़े थोड़े पैसे हर महीने में डाल सकते हैं तो आपको कुछ ही सालों ने आपको अधिक रिटर्न मिल जाएंगे।
सवाल- मेरा नाम राहुल है और मैंने टाटा पावर शेयर के 250 के प्राइस पर 300 शेयर खरीदे थे लेकिन जब से खरीदे हैं वहां से शेयर नीचे आया है तो मैं आप क्या करूं?
जवाब – शेयर बाजार में जब भी कोई नया निवेशक आता है वह शुरू में ही पैसे लगाने की शुरू करते उस समय तो शेयर ऊपर जाता है लेकिन थोड़े समय बाद मार्केट के न्यूज़ से हलचल नजर आती है और उसकी वजह से शेयर ऊपर-नीचे होते रहते हैं ऐसे में नए निवेशक जल्दी डर जाते हैं तो अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप लंबे समय के यहां से पैसे कमा सकते हैं अगर आप सोचेंगे शार्ट में यहां पर अच्छी खासी कमाई होगी तो यह आपके ऊपर बिल्कुल भी निर्भर नहीं है तो अगर आप किसी भी कंपनी का अच्छा अध्ययन करके लंबे समय तक के लिए अगर आप यहां निवेश करते हैं तो अच्छा खासा आपको रिटर्न मिलेगा मैं आपका जवाब देना चाहता हूं कि आप टाटा पावर के शेयर होल्ड कर सकते हैं,आजकल भारत सहित विश्व में अन्य देश भी ग्रीन एनर्गी पर अधिक ध्यान दे रहा है तो टाटा पावर शेयर इसमें अग्रज अन्य स्थान स्थापित कर देगा आने वाले दिनों में तो इसलिए आप इस शेयर में होल्ड कर सकते है।
सवाल-क्या भारतीय शेयर बाजार में इंट्राडे से पैसे कमाए जा सकता है मैं दिल्ली का रहने वाला हूं और मेरा नाम करण है?
जवाब- भारतीय शेयर बाजार नहीं पूरे विश्व बाजार में अगर इंट्राडे से लोग कितने लोग पैसे कमा रहे हैं तो उसका रेश्यो चौंका देने वाला है क्योंकि विश्व में पूरे जो लोग इंट्राडे करते हैं उसमें केवल चार पर्सेंट लोग ही पैसे कमा रहे हैं बाकी के 96 लोग पैसे यहां लॉस कर रहे है तो अब तक का इतिहास के बारे में मैंने आपको बताया लेकिन 2022 के सेबी के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शेयर बाजार में 10 में से 9 लोगों ने यहां पैसे गवा दिए हैं तो आज की इस साल की आप अगर रिपोर्ट देखेंगे तो आपको पता लग जाएगा कई इंट्राडे में पैसा कमाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी लेकिन यहां पर पैसे कमाना आसान नहीं है आप अपने मन से आपके नॉलेज और आपके पास अगर लंबा समय का मार्केट का अनुभव है और आप कह सकते हैं कि आप उन चार परसेंट लोगों में शामिल हो सकते हैं तो आप यहां से पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप किसी और की बातें सुनकर यहां इंट्राडे में पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप इस मार्केट को भूल जाए।
सवाल-मैं गुजरात का रहने वाला एक डॉक्टर हूं और मुझे पेनी स्टॉक में निवेश करना है, मेरा फैसला सही है या गलत इसके बारे में जानकारी चाहिए थी।
जवाब-भारतीय शेयर बाजार में किसी भी सेक्टर में जाए वहां पर पेनी स्टॉक होते हैं और अक्सर जो नए शेयर धारक होते हैं अक्सर पेनी स्टॉक के तरफ ही देखते हैं क्योंकि वह मुनाफे का सौदा अधिक से अधिक शार्ट में अधिक पैसा कमाने के लिए उन स्टॉक का चुनाव करते हैं
कई बार तो क्या हो जाता है कई पेनी स्टॉक अचानक से बढ़ जाते हैं तो जो नए निवेशक होते हैं वह पैसा को बढ़कर देखते है तो वह उससे अधिक पैसा लगाने की कोशिश करते हैं तो यही सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि एक बार तो पेनस्टॉक ऊपर जाता है लेकिन उसके बाद जो नीचे आता है तो जो नए निवेशक होते उनका हौसला और पैसे सब गवा देते हैं और मार्केट को दोष देते है की ये एक जुवा है ,तो अगर भारतीय से मार्केट हो या दुनिया का कोई भी मार्केट 80% लोग यहां पर पैसे गवा देते हैं।
फिर भी अगर आपके पास निवेश की राशि कम है तो उसे एसआईपी द्वारा आप बड़े स्टॉक का चुनाव करके उनमें निवेश कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास का ही कैपिटल कम है तो इसके लिए आप पेनी स्टॉक का निवेश करे लेकिन उसकी पूरे जानकारी रखे उसके अपडेट की जांच करें फिर उसमें निवेश आप कर सकते हैं लेकिन फिर भी आप के चांसेस बहुत ही कम है क्योंकि मैंने पहले ही कह दिया था कि हजार में से चार या पांच ऐसे ही शेयर है जो ग्रोथ करते हैं।
निष्कर्ष- मार्केट के बारे में जल्दी से जल्दी सीखने के लिए ऐसे लोगों के बारे में जानकारी इकाठा करे जो यहा पर पैसे अधिक कमा रहे है पर साथ में ऐसे लोगों की भी जानकारी रखो जो यहा पर पैसे लॉस कर रहे है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है