एक आदमी कितने बैंक अकाउंट रख सकता है
भारत में आज लगभग हर व्यक्ति जो पैसे कमा रहा है, उसका बैंक अकाउंट है लेकिन ऐसे में यह सवाल आता है कि बैंक अकाउंट कितने होने चाहिए अलग-अलग बैंक के अकाउंट के फायदे में हैं क्या बहुत सारे सवाल है जो इंसान के दिमाग में घूमते रहते हैं तो आज हम इसके बारे में ही बात करने वाले हैं क्या ज्यादा से ज्यादा अकाउंट रखना सही हैं।
एक बैंक अकाउंट फायदे
पहले तो हम जान लेते हैं कि अगर आपके पास एक ही बैंक account है तो उसके फायदे क्या है, बाद में हम बात करेंगे कि एक अकाउंट के नुकसान क्या होते हैं पहले बात करते हैं फायदे क्या है तो फायदा यह है कि आजकल की ऑनलाइन जमाने में कुछ फ्रॉड होते रहते है तो एक अकाउंट आपके पास है तो आप उसको अच्छे से मैनेज कर सकते या आप को ध्यान में रख सकते है।
READ MORE….उत्तर प्रदेश सरकार की वृद्धा पेंशन योजना-बैंक में सीधा 12000 जमा
एक बैंक अकाउंट नुकसान
अगर नुकसान की बात करें तो आपके पास अगर एक ही अकाउंट है तो आज कल आजकल सभी बैंकों में दिन या महीने की पैसे निकालने की कुछ लिमिट रहती है अगर आपके पास एक ही अकाउंट है और आपको जीवन में कुछ प्रॉब्लम आ जाए तो पैसे निकालने को आपको दिक्कत आ सकती है लेकिन अगर ज्यादा से ज्यादा अकाउंट हो तो आप इस बैंक से अलग उस बैंक से अलग पैसे निकाल सकते हैं।
बैंक में दो या तीन अकाउंट की सलाह
बैंक में मिनिमम पैसे रखने के चार्ज लगते हैं अगर आपका अकाउंट में से पैसे कम हो जाए अगर आपके पास से ज्यादा से ज्यादा अकाउंट हो तो आप उसे मैनेज नहीं कर सकते है क्या आपको पता नहीं लग सकता जिस से बैंक से उसके लिए चार्ज ले सकती है ,खासकर भारत में नौकरियों का कुछ कह नहीं सकते हैं ऐसे में अगर आप नौकरी आपकी चेंज करते हैं तो वहां पर अलग-अलग सैलरी अकाउंट खोलने पड़ते हैं जिससे भी अकाउंट बढ़ जाते हैं लेकिन बैंक के जो जानकार है, ये कहते हैं कि अगर एक व्यक्ति के पास ज्यादा से ज्यादा दो या तीन ही अकाउंट हो सकते हैं जिसे वह पूरी तरह से ध्यान रखते हैं लेकिन इससे ज्यादा अगर आपके पास बैंक अकाउंट हो तो आपको दिक्कत आ सकती है और बैंक में मिनिमम पैसे रखने के चार्ज लगते हैं अगर आपका अकाउंट में से पैसे कम हो जाए और आपके पास से ज्यादा से ज्यादा अकाउंट हो तो आप उसे मैनेज नहीं कर सकते है।
बैंक अकाउंट की फ्रॉड की सच्ची कहानी
1 पहली कहानी मुंबई की
दूसरी कहानी जयुपर की
FAQ
सवाल-बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
जवाब- नजदीक के बैंक जाए..बैंक के अधिकारी से मिले..नए बैंक अकाउंट के लिए फॉर्म मांगे..अपनी निजी जानकारी फॉर्म में भरे..जरूरी दस्तावेज़ जैसे..फोटो,पैन कार्ड ,आधारकार्ड, फॉर्म के अनुसार दस्तावेज़ सादर करे,अब बैंक के अनुसार कुछ दिनों में आपका account पूरी तरह से तयार हो जाएगा।
सवाल-मोबाइल से बैंक अकाउंट कैसे खोलें
जवाब-जिस बैंक का आपको खाता खोलना है उस बैंक का अप्प या वैबसाइट में जाकर न्यू बैंक account का विकल्प चुने ..अब बैंक के अनुसार दस्तावेज़ दे..और मोबाइल से वेरिफिकेशन कीजिये॥लेकिन अगर आपको पूरी जानकारी नहीं है तो किसी जानकार की सलाह जरूर ले।
सवाल-बैंक अकाउंट कब बंद होता है
जवाब- हर एक बैंक के अनुसार काम या अधिक पर अगर आप 2 साल तक उस account में कोई भी अगर लेनदान नहीं करते तो आपका बैंक account बंद होता है
निष्कर्ष- हर एक क्षेत्र में जो जानकार होते है उनकी सलाह कभी भी कारगर साबित होती है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] careermotto.in पर आनवाले न्यूज़ कंपनी वेब साइट,उच्च कोटी न्यूज़ साइट,विशेष जानकार से ली है इसमे कोई careermotto.in की व्यक्तिगत राय बिलकुल नहीं है