ट्रेंडिंग न्यूज़

रियल एस्टेट बिजनेस करने का 2023 नया तरीका

भारत में आने वाले दिनों में कई सारे बिजनेस ग्रोथ करने वाले उसमें सबसे अगर ऊपर नाम होगा तो वह रियल एस्टेट बिजनेस का है, क्योंकि यह ऐसा बिजनेस है जो आने वाले दिनों में इसकी ग्रोथ अधिक संभव है तो जानते हैं यह बिजनेस करने का 2023 नया तरीका

रियल एस्टेट

 बिजनेस का ग्रोथ

भारत में आबादी बढ़ती ही जा रही है ऐसे में आपने कई बार सुना होगा कि भारत में बेरोजगारी की समस्या भी आने वाले दिनों में अधिक बढ़ने वाली है लेकिन गौर करने वाली यह बात है कि बेरोजगारी है, तो जो युवक है वह दूसरे गांव से शहर के लिए नौकरी करने के तलाश में जाते हैं तो ऐसे में अगर उनको शहर में नौकरी मिलती है तो उन्हें मकान की भी जरूरत है तो आने वाले दिनों में आप किस तरह समझ सकते हैं कि अनावाले दिनों में रियल एस्टेट का जो बिजनेस है, वह कैसा ग्रोथ करेगा।

रियल एस्टेट बिजनेस क्या होता है

पहले तो जान लेते हैं कि रियल एस्टेट का बिजनेस क्या होता है समझ लीजिए एक इंसान है जो दूसरे शहर में काम मिल चुका है और अब उसको मकान की जरूरत है तो वह मकान कहां पर ढूंढेगा अगर वह शहर में नया है तो किसी के घर में जाकर तो उसकी तलाश नहीं कर सकता उसके पास एक ही रास्ता बचता है वह किसी  रियल एस्टेट का जो ऑफिस से वहां पर जाकर वह इंक्वायरी करेगा या ऑनलाइन सर्च करेगा।

रियल एस्टेट से कमाई

जिन भी लोगों को मकान की जरूरत है उन्हें बस मकान आपको दिला देना है और उसके ऊपर आपको जो मकान लेने वाला है उसकी तरफ से थोड़ा कमीशन और जिसका आप मकान बेचने वाले हो उसका कुछ कमीशन तो दोनों तरफ से आपको कमीशन मिलता रहेगा तो इस प्रकार आप रियल एस्टेट बिजनेस से पैसे कमा सकते है।

रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करे

1-ऑफलाइन तरीका

अगर आप पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो एक आपको छोटीसी जगह लेनी पड़ेगी और जहां पर आपका एक छोटा सा ऑफिस हो वहा पर एक  कंप्यूटर या कुछ real estate banner लगाकर आप जानकारी दे सकते हैं कि यहां पर मकान खरीदे और बेचे जाते है।

2- ऑनलाइन तरीका

रियल एस्टेट बिजनेस अगर आप थोड़े से पैसे से ही शुरू करना चाहते हैं तो पहले आपको एक real estate website  बनानी होगी तो आप worldpress पर जाकर बना सकते है फिर वो वैबसाइट को आप अपने एरिया में जितने भी मकान हैं उनकी जानकारी बनाकर फिर वैबसाइट पोस्ट करे उस पोस्ट में अधिक फोटो और विडियो का उपयोग अधिक करे फिर उसे सोशल साइट्स पर आप शेयर कर सकते हैं।

विश्वास पर बिजनेस ग्रोथ

पहले आप अगर ऑनलाइन शुरू करते है तो और बिजनेस से थोड़े पैसे भी कमा लिए है तो आप एक छोटा सा ऑफिस लेकर वहां पर अच्छे-अच्छे  real estate banner लगाकर वहां पर ही कंप्यूटर में ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों अगर करेंगे तो वह अच्छा कारगर साबित होगा क्योंकि यह बिजनेस ऐसा है जो विश्वास पर अधिक चलता है तो अगर आपके एरिया में आपका विश्वास बन चुका तो यह बिजनेस और ग्रोथ करने में आपको वो कामयाब होंगे।

real estate से महिना में कमाई

कमीशन की कमाई

अगर हम अच्छे शहर की बात करें तो 50 लाख से लेकर एक करोड़ तक मकान की प्राइस होती है तो अगर आपको शुरू में 6 महीने में मान लो  एक भी क्लाइंट आपको मिलता है तो आप 1% परसेंट के हिसाब से 1लाख से 2 लाख आराम से यहां पर कमा सकते हैं।

गूगल adesens भी कमाई

आपने जो रियल एस्टेट वेबसाइट बनाई थी उसके ऊपर आप अच्छे खासे आर्टिकल पोस्ट कर चुके हैं तो आने वाले दिनों में अगर आपके पोस्ट ज्यादा वायरल हो रहे हैं या लोग वहां पर ज्यादा विजिट कर रहे हैं तो गूगल के ad लगाकर भी adesens पैसे कमा सकते है।

real estate मार्केटिंग कैसे करे

रियल इस्टेट की मार्केटिंग करने के दो प्रकार है।

मार्केटिंग का ऑफलाइन तरीका

तो इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको real estate banner के कागज की ढेर सारी coppy को लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन या पब्लिक स्टेशन पर जाकर वह चिपका सकते हैं और जो मकान के एडवर्टाइज या आप के ऑफिस के साथ में कर सकते हैं जिससे पढ़कर लोग आपको कॉल करेंगे।

मार्केटिंग का ऑनलाइन तरीका

अपने ऑफिस और अपनी वेबसाइट को अच्छे ग्रोथ करने के लिए आप creative real estate ads को गूगल पर रन कर साकेत है ,मतलब कुछ पैसे इन्वेस्ट ऐड को सोशल साइट्स पर share करता जाएगा तो उससे भी आपको क्लाइंट मिलने के चांसेस और बढ़ेंगे।

धोखाधड़ी से बचाए अपने बिजनेस

 real estate में जो बिल्डर लोग होते हैं उनके धोखाधड़ी कि खबर अपने कही बार भारत में बहुत नजर आ रहे हैं तो आपकी वेबसाइट और अपने ऑफिस को लोगों के बीच अच्छा ट्रस्ट बनाने के लिए आपको जो क्लाइंट है उन्हें क्लियर बात बतानी चाहिए कि बिल्डर का हिस्ट्री क्या है उसकी जानकारी सही और सटीक देनी चाहिए और मकान की जानकारी वह भी सही देनी चाहिए जिसे आप का तभी आने वाले दिनों में लंबे समय तक आपका बिजनेस चल पाएगा।

बिजनेस का भूतकाल सही रखे

मान दीजिए आपने एक मकान बेचा है और जो मकान लेने वाला इंसान है उसके साथ धोखा हुआ है या कुछ गलत तरीके से उसको वह मकान मिला है जिससे वह खुश नहीं है तो आने वाले दिनों में वह आपके बारे में वो कई लोगों को भी बताएगा कि यह ऑफिस सही नहीं है इसके लिए आपको जो पिछला इतिहास में आप अगर कुछ क्लाइंट हैं उन्हें अच्छी तरह से ही फॉलो करते जाए उसे अच्छा रिश्ता बनाते रहे क्योंकि वही क्लाइंट आपको भविष्य में और आपको बिजनेस ग्रोथ करने में मदद करेंगे अगर आप आशा विश्वास के साथ डील फाइनल करने में कामयाब होते हैं बिजनेस बढ़ाने का एक अच्छा तरीका है।

बोलचाल में मिठास

बिजनेस को आप आगे बढ़ाने के लिए आपको अपनी बोलचाल में मिठास लानी पड़ेगी अपने कही बार कहावत सुनी होगी की अगर आपके की बोलचाल सही नहीं होगी तो आप शहद भी नहीं बेच सकते और अगर आप के पास बोलचाल सही हो तो कड़वी शहद भी बेच सकते है तो में आपको 5 टिप्स की जानकारी देना चाहूँगा।

1- अच्छे कपड़े पहने अपने ऑफिस में

2- ऑफिस को साफसुतरा रखे

3- जो भी ग्राहक आए उसे उचित सम्मान दे…जैसे sir..शेट…मैडम

4- ग्राहक की जो भाषा ही उनकी है भाषा में बात करने की कोशिश करे

5- ग्राहक की पूरी बात सुने हर समय अपनी बात मत रखे

READ MORE-मुर्गी के अंडे का बिजनेस का नया तरीका

FAQ

सवाल-रियल एस्टेट कंपनी

जवाब– भारत  रियल एस्टेट का एशिया का सबसे बड़ा मार्केट है तो अगर हम टॉप की
रियल एस्टेट कंपनी की बात करे तो उसमें इंडियाबुल्स,डीएलएफ़,एचडीआईएल,पीएनसी,ओमाक्स,जैसी कंपनी शामिल है।

निष्कर्ष- आप अगर अपना कोई भी बिजनेस बड़ा करना चाहते है तो आपको अपने हर क्षेत्र में एक बड़िया ट्रस्ट को भी बनना भी उतना ही जरूरी है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।

 

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button