₹1000 रूपया का SIP, अगले 10 साल में कितना देगा रिटर्न, जानें डिटेल्स
यदि आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद करने वाला है। अपने बेहतर भविष्य को बनाने के लिए मौजूदा पैसों में से ही बचत करना आज से ही शुरू कर देना चाहिए। हम चर्चा करने वाले हैं निवेश के एक सबसे बेहतरीन तरीके म्युचुअल फंड एसआईपी के बारे में। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि यदि हम 1000 रुपए का SIP अगले 10 सालों तक करते हैं तो हमें मैच्योरिटी पर कितना रिटर्न मिलेगा।
SIP में करें निवेश
सीप के निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का पूर्ण रूप से असर होता है ऐसे में अनुमानतः पिछले कई वर्षों के रिटर्न को देखा जाए तो लगभग शिप के माध्यम से 12% के आसपास का रिटर्न तो मिल ही जाता है। अब ज्यादातर लोगों का रुझान एसआईपी की तरफ हो रहा है और शिप में अब पहले की मुकाबले अधिक रिटर्न भी मिलने लगे हैं।
SIP में निवेश के फायदे
यदि आप अपने पैसों का शिप करते हैं तो कैलकुलेटेड रिस्क पर आपको हायर रिटर्न मिलने की गारंटी हो जाती है। इसके अलावा अपनी सुविधा के अनुसार आप निवेश कर सकते हैं इसमें आपको फ्लैक्सिबिलिटी का ऑप्शन मिल जाता है। आप अपने अनुसार टाइमिंग का भी चुनाव कर सकते हैं या तो आपको तिमाही निवेश करना है छमाही निवेश करना है सालाना निवेश करना है या फिर मंथली नीवेश करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
कितना मिलेगा रिटर्न
ऑस्टिन शिप के जरिए लोगों को 12 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है। मैच्योरिटी के समय पर बैंक एफडी से आपको काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है। म्युचुअल फंड में कंपाउंडिंग काफी ज्यादा असरदार साबित होता है। मार्केट में चढ़ने वाले उतार-चढ़ाव के साथ ही आपका जमा किया गया पैसा आपको रिटर्न देती है।
5 साल में 1000 रुपए का SIP से लाभ
यदि आप ₹1000 का शिप अगले 5 सालों तक करते हैं और उसके ऊपर 12 फ़ीसदी का कैलकुलेटेड रिटर्न मिलता है तो इस हिसाब से आपको 22486 रुपए का रिटर्न मिलेगा। यानी की 5 साल बाद आपको मैच्योरिटी पर लगभग 83486 रुपए मिलेंगे।
10 साल में 1000 रुपए का SIP से लाभ
यदि आप शिप में हर महीने 1 हजार रुपए का निवेश अगले 10 साल तक करते हैं और इसके ऊपर आपको 12 फैसले का रिटर्न मिलता है तो इस कैलकुलेशन के हिसाब से आपको 1,12,339 रुपए का रिटर्न मिलेगा। 10 साल बाद मैच्योरिटी पर आपको कुल राशि 2,32,339 रुपए मिलेगी।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।