ट्रेंडिंग न्यूज़

₹5 से कम कीमत वाले शेयर 2024 ( 5 Rupay Se Kam Keemat Wale Share )

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत में ₹5 से कम कीमत वाले शेयर 2024 के वारे में बताने वाले है अगर आप उनमे निवेश करते है तो आपको काफी अच्छा रिटर्न आने वाले समय में मिल सकता है क्योकि उनके फंडामेंटल्स काफी अच्छी है तो एक वार उनके वारे में जरूर रिसर्च करे

तो हम इस आर्टिकल में आपको ₹5 से कम कीमत वाले टॉप 5 शेयर के वारे में बताने वाले है जिनके भविष्य में बढ़ने के चान्सेस है तो हम उनके बिज़नेस के हिसाब से आपको जानकरी देंगे की वह आने वाले समय में बढ़ सकते है या फिर नहीं क्योकि यह कम्पनी बिज़नेस में एक अच्छी क्षमता दिखाने पर जोर रखते है

₹5 से कम कीमत वाले शेयर 2024

अभी के समय में 5 रूपए से कम कीमत वाले ऐसे वहुत से शेयर देखने को मिल जाते है तो हम आपको कुछ ऐसे शेयर के वारे में बताने वाले है जिनके बिज़नेस ग्रोथ के चान्सेस वहुत ही अच्छे है और उनकी अच्छी तरह से एनालिसिस करके हमने 5 रूपए से कम कीमत वाले टॉप 5 शेयर आपके लिए छटकर रखे है जो एक लम्बे समय में वहुत ही अच्छे रिटर्न आपको दे सकते है

  • Vikas Lifecare Ltd
  • Acewin Agriteck Ltd
  • Vikas Ecotech Ltd
  • Seacoast Shipping Services Ltd
  • Rattanindia Power Ltd

Vikas Lifecare Ltd

5 रूपए से कम कीमत वाले शेयर की लिस्ट में पहले नंबर पर आता है Vikas Lifecare Ltd यह कम्पनी मुख्य रूप से Plastic, polymer chemicals प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग का काम करती है साथ ही यह कम्पनी FMCG सेक्टर के वहुत से प्रोडक्ट्स जैसे एल्युमीनियम फॉइल का भी प्रोडक्शन करना इस कम्पनी ने शुरू कर दिया है

साथ ही कम्पनी ने अपने बिज़नेस को अलग-अलग केटेगरी में दिवेर्सिफाई किया हुआ है यह अलग अलग सेक्टर में काम करने के लिए कम्पनी का मेनेजमेंट भी काफी जोर दे रहा है Vikas Lifecare Ltd पूरी दुनिया भर में अपने बिज़नेस को फ़ैलाने का काम कर रही है क्योकि यह वहतरीन प्रोडक्ट क्वालिटी के दम पर मार्केट में अलग-अलग सेक्टर में मेनेजमेंट अच्छे से पकड़ बनाने का काम कर रही है

कम्पनी हर साल R&D पर वहुत पैसे खर्च कर रही है यह कम्पनी अलग-अलग सेक्टर में प्रोडक्शन रिसर्च और उनकी क्वाँलिटी के लिए एक अच्छी मात्रा में इन्वेस्ट भी कर रही है कम्पनी का प्रॉफिट का एक बड़ा हिस्सा हर साल यह इन्वेस्ट करती है जिससे की अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को अच्छा कर सके जिससे आने वाले दिनों में कम्पनी के बिज़नेस में एक वहुत ही अच्छी तेज़ी और बिज़नेस ग्रोथ देखने को मिलेगी

Acewin Agriteck Ltd

यह कम्पनी फार्मिंग बिज़नेस से जुडी हुई एक वहुत ही अच्छी कम्पनी हैजो अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स को सेल करती है यह कम्पनी मछली,झींगा, मुर्गी आदि को सेल करती है यह कम्पनी अभी धीरे-धीरे अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए फल, सब्जिया को भी बेचने का काम करती है यह कम्पनी अभी अपने बिज़नेस को एक्सपेंड करने का काम कर रही है

जैसे-जैसे आने वाले समय में फ़ूड प्रोडक्ट्स की डिमांड बड़ रही है उसी के अनुसार यह कम्पनी अलग-अलग फार्मिंग से रिलेटेड प्रोडक्स को सेल कर रही है जैसे आने वाले समय में यह कम्पनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ेगी तो उसी के अनुसर इस कम्पनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी होगी क्योकि पापुलेशन भी बड़ रही है तो उनके फ़ूड की डिमांड यह कंपनी पूरा करेगी

Vikas Ecotech Ltd

अगली कम्पनी है Vikas Ecotech Ltd यह कम्पनी स्पेसिलिटी केमिकल के बनने का काम करती है यह Speciality Chemical बनाने वाली अच्छी कम्पनियो में से एक है यह पिछले दिनों से काफी अच्छा काम कर रही है

Speciality Additives और Specialty Polymer Compounds प्रोडक्ट यह कंपनी speciality chemical क्षेत्र में बनाने का काम करती है यह कम्पनी अपनी मैनुफैक्चरिंग पावर को बढ़ाने के लिए लगातार इन्वेस्ट कर रही है और अपने Research and Development पर भी अच्छे पैसे हर साल इन्वेस्ट कर रही है जब से चाइना की केमिकल प्रोडक्शन पर रोक लग गयी है तब से इस कम्पनी को काफी ज्यादा फायदा हो रहा है क्योकि यह भारतीय मूल की एक कम्पनी है

Seacoast Shipping Services Ltd

इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट बिज़नेस से जुडी भारत के अच्छी कम्पनी में से Seacoast Shipping Services Ltd आती है यह कम्पनी पिछले कुछ सालो में एक अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यह कम्पनी Seacoast Shipping Services गुजरात में सबसे बड़े फ्रेट फारवर्डर्स में से एक हैं

आने वाले समय में इस कंपनी ने इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट के बिज़नेस में जिस प्रकार से एक अच्छी ग्रोथ हासिल की है यह कम्पनी लगातार एक अच्छा प्रदर्शन कर रही है

जिससे आने वाले समय में यह कम्पनी के शेयर के कीमत बढ़ सकती है जिससे जो भी निवेशक है उन्हें काफी अच्छा फायदा होगा

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button