अब 15 मार्च के बाद क्या ? Paytm Karo! आपके सभी सवालों का दिया RBI ने जवाब…
जैसा कि आप सभी जानते हो पेटीएम सर्विसेज को आरबीआई ने पूरी तरीके से 29 फरवरी तक बंद करने की नोटिस दिया था। लेकिन अब रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने एक बहुत बड़ी राहत दी है और इन पर लगी पाबंदियों की डेडलाइन को बढ़ाते हुए अब 15 मार्च 2024 कर दिया है। ऐसे में अब लोगों के कई सारे सवाल के जवाब आरबीआई ने खुद दिया है आइए जानते हैं…
आपको बता दे की पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहकों और मर्चेंट की परेशानियों को देखते हुए आरबीआई ने फैसला उनके हित में बताया है और 15 दिन का एक्सटेंशन भी दिया है। कुछ कॉमन सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं..
क्या 15 मार्च के बाद Paytm Payment Bank से निकल सकेंगे पैसा ?
सवाल के ऊपर आरबीआई ने जवाब दिया है कि ग्राहक 15 मार्च के बाद भी पेटीएम पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट से अपना बैलेंस निकाल सकते हैं या फिर उसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं यदि आपका बैलेंस क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध है तो उसे आप स्वैप करके कैश विड्रोल या फिर ट्रांसफर ले सकेंगे।
15 मार्च के बाद से आप पेमेंट बैंक में कोई नया पैसा को डिपॉजिट या क्रेडिट नहीं कर सकते हैं। यदि आपका सैलरी पेटीएम अकाउंट में ही आती है तो उसे आप चेंज कर लें।
क्या 15 मार्च बाद Paytm वॉलेट में मौजूद बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं ?
पेटीएम पेमेंट बैंक के वॉलेट में यदि बैलेंस है तो उसे आप 15 मार्च तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद से ना तो आप इस वॉलेट को टॉप अप कर सकेंगे न ही कोई ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।
Paytm Merchant, QR कोड, साउंड बॉक्स का इस्तेमाल 15 मार्च बाद कर सकेंगे ?
इसका जवाब बिल्कुल हां है अगर कर कोड पेटीएम पेमेंट बैंक के बजाय किसी दूसरे बैंक से लिंक है तो आप 15 मार्च के बाद भी इसे इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन यदि आपका क्यूआर स्कैनर पेटीएम वॉलेट या फिर पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है तो 15 मार्च के पहले आप दूसरे अकाउंट के साथ लिंक कर ले।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।