स्टॉक टारगेट

sona blw share price target 2023 से 2030 तक बेहतरीन रिटर्न प्राप्त करने के मौके

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम के कारण बहुत सारी यह कंपनियां अब EV में अपनी गाड़ियां शिफ्ट करना चाहते हैं और साथ में उसने नई टेक्नोलॉजी का भी निर्माण कंपनियां कर रहे हैं तो आज हम ऑटो एंसिलरी क्षेत्र की कंपनी sona blw share कंपनी के बारे में बात करने वाले हैं,हम इस कंपनी की जानकारी में शुरू कंपनी का इतिहास कंपनी का बिजनेस कंपनी क्या-क्या प्रोडक्ट बनाती है और साथ में शेयर बाजार में शेयर की क्या स्थिति है भूतकाल में निवेशकों को प्राप्त कर सकते हैं साथ में फ्यूचर को लेकर sona blw share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल्स में लेने वाले है।

sona blw share कंपनी की जानकारी

कंपनी का शुरुआत 1995 में हुई थी और उस समय कंपनी का नाम sona okegawa precision forgings Ltd था जो मिसुबिशी मेटल कॉरपोरेशन लिमिटेड से incorporation थी,कंपनी ने भारत के हरियाणा के गुरुग्राम क्षेत्र में अपने पहले प्लांट का निर्माण किया है जहां पर कंपनी डिफरेंशियल बेवेल गियर का प्रोडक्शन निर्माण करती थी और वह साल 1998 था।
कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस गुरुग्राम भारत में है, sona blw share कंपनी के 4 देशों में मैन्युफैक्चर प्लांट है जहां पर का स्थाई रूप से 4,065 कर्मचारी काम करते हैं,कंपनी के वर्तमान में विस्तार की बात करें तो कंपनी के भारत सहित अन्य देशों में कुल मिलाकर 9 मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली प्लांट है उसमें भारत सहित दुनिया भर के अन्य देश जो चाइना मेक्सिको ,यूएस में कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।
Sona blw share कंपनी भारत की automotive technology की क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है जिसके मुख्य प्रोडक्ट automotive technology में डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और supplying का काम करती है तो उसमे कंपनी differential gears,differential assemblies,BSG systems,critical automotive components,EV traction motors, micro-hybrid starter motors, इतने काम शामिल है।
ये भी पढ़े:-axita cotton share price target

भविष्य में sona blw share price target क्या होंगे?

शेयर बाजार की sona blw share कंपनी ने अपने जो कंपनी का विस्तार है वह भारत सहित चाइना और यूएस के मार्केट में भी करने में कामयाब हो चुका है और कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी और ड्राइवलाइन टेक्नोलॉजी पर अधिक से अधिक फोकस भी कर रही है तो इसके कारण भविष्य में sona blw share price target 2023,2024,2025,2030 तक जो टारगेट है, वह अच्छे खासे नजर आ सकते हैं तो इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।

sona blw share प्राइस target

sona blw share price target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 31,129.47 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 39.46 करोड़ है, कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 0.53% डिविडेंड यील्ड प्रदान किए हैं तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 33% की है तो कंपनी के ऊपर जो कर्ज है वह 70 लाख के आसपास है, कंपनी का सेल्स ग्रोथ 38.50% के हैं तो प्रॉफिट ग्रोथ 63.65% का है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 31,160 करोड का है तो कंपनी का फेस वैल्यू ₹10 है और बुक वैल्यू ₹38.43 का है, कंपनी का P/E 80.21 का है, कंपनी P/B 13.84 का है और कंपनी का ROE 21.28% कि है तो ROCE 23.03% का है।
कंपनी फंडामेंटल के तौर पर बहुत ही मजबूत sona blw share कंपनी मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के ऊपर केवल 70 लाख का ही कर्ज है जो कंपनी कभी भी कम कर सकती है क्योंकि वर्तमान में कंपनी के सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ अच्छे रहे हैं साथ में अगर कंपनियां अपने प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी करती है तो sona blw share price target 2023 में इसके आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 550 रुपए और दूसरा टारगेट 570 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-aarti industries share price target

sona blw share price target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स का डाटा अगर हम देखे तो मार्च 2018 में कंपनी ने 623.12 करोड़ के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 699.22 करोड के नेट सेल्स से जनरेट करके दे दिए थे, फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 538.69 करोड़ के दर्ज किए,फिर मार्च 2021 में 1,400.04 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 1,939.05 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है।

कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स का डाटा देखा तो अब हम उसी पर आधारित आप पिछले 5 साल का नेट प्रॉफिट का डाटा देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 86.78 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 100.57 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए, फिर उसके बाद मार्च 2020 में sona blw share कंपनी ने 84.08 करोड़ के नेट प्रॉफिट दिए थे उसके बाद मार्च 2021 में 216.04 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 353.54 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।

कंपनी के पिछले 5 साल का नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट के डाटा देखें तो वर्तमान में कंपनी के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में भी अच्छी खासी तेजी दर्ज है जिसके तहत अगर कंपनी ऐसे ही भविष्य में भी परफॉर्मेंस करती है तो कंपनी के जो टारगेट है उसमें भी आपको बढ़ोतरी नजर आ सकती है sona blw share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 620 रुपए और दूसरा टारगेट 650 रुपए तक जाने की संभावना नजर आ रही है।

sona blw share price target 2025

कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी पर जिनके जो प्रोडक्ट है वह हाईली परफॉर्मेंस कर रहे हैं और इसकी मांग भी अधिक है तो उसमें कंपनी स्टार्टर मोटर्स,हब व्हील मोटर्स,ड्राइव मोटर्स,बीएसजी,कंट्रोलर ऐसे जो प्रोडक्ट है उनके अच्छे खासे परफॉर्मेंस दे रहे हैं और अच्छी-अच्छी मांग भी हैं जिसके तहत आपको भविष्य में इसमें अच्छी खासी कंपनी तेजी दर्ज कर सकती है।
कंपनी की ड्राइव लाइन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में forged couplings,differential assembly,e-drive,precision forged gears जो प्रोडक्ट है उनकी भी अधिक मांग है जिसके तहत भी sona blw share कंपनी को अच्छे खासे आर्डर भविष्य में भी प्राप्त हो सकते हैं।
कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 8.0% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 3 साल में कंपनी ने 13% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिया और पिछले 1 साल में कंपनी ने -7% सीएजीआर के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 6 महीने में कंपनी ने 15% परसेंट रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
 कंपनी में शॉर्ट टर्म के लिए अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और भविष्य में भी इसके जो टारगेट है उसमें भी आपको बढ़ोतरी नजर आ सकती है तो sona blw share price target 2025 में इसके जो पहला टारगेट है वह 690 रुपए वह दूसरा टारगेट 720 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-agi greenpac share price target

sona blw share price target 2030

कंपनी के भविष्य को लेकर कंपनी के अगर मिशन और विजन की बात करें तो कंपनी वर्तमान में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अच्छे खासी काम कर रही है लेकिन भविष्य में कंपनी अब बिल्डिंग प्रोडक्ट और मोबिलिटी के क्षेत्र में भी काम करना चाहती है,जिसके तहत sona blw share price target आपको अच्छे नजर आ सकते है।
कंपनी की वर्तमान में रिवेन्यू की बात करें तो सबसे अधिक रिवेन्यू कंपनी को पैसेंजर व्हीकल से आता है जो 69% का है और अन्य जो गाड़ियां हैं उनसे कमर्शियल व्हीकल से 15% और दूसरे ऑफलाइन जो फार्मा सेक्टर की गाड़ियां है वहां से 12% की कंपनी रिवेन्यू जनरेट करती है।
 भविष्य में sona blw share कंपनी अपना सारा फोकस पैसेंजर व्हीकल पर ही दे रहा है क्योंकि पेट्रोल डीजल के महंगे होने के कारण सभी गाड़ियां EV में शिफ्ट हो रही है जिसके कारण कंपनी के पास अधिक से अधिक आर्डर आने की संभावना नजर आ रही है।
वर्तमान में rd सेंटर है जहां पर 273 लोग काम करते हैं और कंपनी के अगर टोटल मैन्युफैक्चर प्लांट की बात करें तो 9 है और भविष्य में कंपनी के अगर ऑर्डर बढ़ते हैं तो कंपनी को भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में भी मैन्युफैक्चरर प्लांट का निर्माण करना होगा जिसके तहत आने वाले दिनों में कंपनी में अच्छी खासी ग्रोथ भी आपको नजर आती हुई नजर आएगी तो sona blw share price target 2030 में इसमें पहला टारगेट आपको 1450 रुपये और दूसरा टारगेट 1570 रुपये तक जा सकता है।

RISK OF Sona Blw Share

रिक्स फैक्टर एक ही नजर आता है कि sona blw share कंपनी की जो प्रमोटर होल्डिंग है वह मार्च 2022 में 67% की थी जिसे कंपनी ने मार्च 2023 में कम करके 33% की है,तो ये थोड़ा निवेशक को चिंता का विषय बन रहा है।

ये भी पढ़े:-vakrangee share price target

Sona Blw Share की मजबूती

  • कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफ़िट ग्रोथ 52.05% का दर्ज है।
  • 5 साल पीछे का ऑपरेटिंग margins है वो 27.32% का दर्ज है।
  • कंपनी का पिछले 3 साल का revenue ग्रोथ 40.49% का दिया है।

Sona Blw Share की कमजोरी

  • कंपनी का ट्रेडिंग EBITDA हाइ दर्ज है जो 45.76 का है।
  • कंपनी ने अपने प्रोमोटर होल्डिंग मार्च 2022 में 67.18% की थी, जो अब मार्च 2023 में 33% की है।
  • ट्रेडिंग PE लेवेल कंपनी का high पर है।

मेरी राय:-

कंपनी में निवेश के लिए अगर आप योजना बना रहे हैं तो मेरी राय है कि योजना के लिए यह एक बेहतरीन कंपनी मानी जाएगी क्योंकि भारत की सभी गाड़ियों में मतलब पर्सनल और कमर्शल व्हीकल के पार्ट निर्माण पर कंपनी काम करती है।

साथ में भविष्य के EV गाड़िया के प्रोडक्ट हैं वह भी कंपनी के अच्छी खासी मार्केट में पकड़ है अगर sona blw share कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो नॉर्थ अमेरिका से 43% की रेवेन्यू कंपनी जनरेट करती है और भारत में उसके बाद भारत में 29% की रिवेन्यू करती है।

ये भी पढ़े:-evexia lifecare share price target

FAQ

सवाल-sona blw products क्या है?

जवाब-कंपनी के आसान भाषा में प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी सभी प्रकार के गाड़ियों में जो पार्ट निर्माण का काम करती हैं तो उसमें park gears, differential gears,portal axle gears, limited slip differential gears जैसे शामिल है तो कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमोटिव सिस्टम्स और कंपोनेंट्स का निर्माण करने का काम करती है।

सवाल-sona blw owner कौन है?

जवाब-Sunjay Kapur कंपनी sona blw owner है।

सवाल-sona blw share price target 2026 तक क्या हो सकता है?

जवाब- 2026 तक sona blw share price target है,उसमें पहिला टारगेट 770 रुपये और दूसरा टारगेट 790 रुपये तक जा सकता है।

निष्कर्ष- कंपनी को अगर हम भविष्य का भी शेयर कर सकते हैं क्योंकि आपको भविष्य में या अच्छा खासा टारगेट दे सकता है तो इस लेख में आपने इस कंपनी की जानकारी लेते हुए कंपनी का इतिहास कंपनी का प्रोडक्ट, कंपनी का विस्तार कहां तक हुआ है कंपनी के क्या-क्या प्रोडक्ट है और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान में क्या स्थिति है और फ्यूचर को लेकर sona blw share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट निवेशकों को बनकर आ सकते है इसकी जानकारी अपने लेख के माध्यम से पढ़ होगी तो ये जानकारी पसंद आई होगी तो अपने सुझाव जरूर दर्ज करे।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

tv18 share price target

patel engineering share price target

engineers india share price target

goyal aluminium share price target

 bcg share price target

gnfc share price target

tanla share price target

tata steel share price target

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button