भारतीय शेयर बाजार की फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सेक्टर की कंपनी Prismx Global Ventures Ltd. की जानकारी देने वाले शुरू में हम जानकारी में कंपनी का विस्तार,कंपनी का कामकाज और शेयर बाजार में इसकी वर्तमान में क्या स्थिति है इसने इतिहास में कितने पर्सेंट के रिटर्न दिए हैं और फ्यूचर को लेकर कंपनी की योजना, कंपनी की स्थिति और शेयर बाजार की स्थिति मिलाकर कंपनी भविष्य में prismx share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट बना सकती है इसकी जानकारी विस्तार से लेने वाले हैं।
prismx share कंपनी के बारे में
कंपनी की शुरुआत 15 जनवरी 1973 में कमलालक्ष्मी फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड से हुई थी,इन्वेस्टमेंट के सेक्टर में कंपनी का अच्छा परफॉर्मेंस देखते हुए फिर कंपनी में 1 जुलाई 2015 को कमला लक्ष्मी फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड का नाम बदलकर ग्लोबल ट्रेड कंसलटिंग लिमिटेड कर दिया गया।
कंपनी असल में फाइनेंस और स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज का बिजनेस करती और साथ में prismx share कंपनी कमोडिटी ट्रेडिंग का भी काम करती है कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 2018 को शामिल की गई है।
भविष्य में prismx share price target क्या होंगे?
कंपनी के वैल्यूएशन की बात करें तो इतनी अच्छी नहीं है, ओनरशिप भी इतनी खास नहीं और फाइनेंस से में भी कंपनी कमजोर है जिसके आधार पर इसके भविष्य में क्या टारगेट नजर आ सकते हैं।
यह एक पेनी स्टॉक है और पेनी स्टॉक में वॉल्यूम अधिक होने से आपको यहां पर अधिक उतार-चढ़ाव नजर आता है फिर भी कंपनी भविष्य को अपने सेल्स ग्रोथ में अच्छे अंक लाने में कामयाब होती है तो आने वाले दिनों में
prismx share price target 2023,2024,2025,2030 तक अच्छे टारगेट नजर आ सकते है इसकी जानकारी लेने वाले है।
prismx share price target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 96 करोड का है तो कंपनी की ऑपरेटिंग रिवेन्यू 8.94 करोड़ की है,कंपनी के नेट प्रॉफिट 34 लाख के आसपास है,तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 1.29% की दर्ज है,तो prismx share कंपनी का सेल्स ग्रोथ 12.82% का दर्ज है तो प्रॉफिट ग्रोथ -74.65 की दर्ज है।
कंपनी की कुल मिलाकर शेयर की संख्या 43.91 करोड़ की है, कंपनी का P/E 42.2 का है, कंपनी का P/B 0.98 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का है, कंपनी का बुक वैल्यू 2.23 रुपये का है, और prismx share कंपनी का ROE 0.79% का है, ROCE हैं वो 1.37% के दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल की तौर पर अधिक मजबूत कंपनी नहीं है लेकिन खास बात है कि कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है लेकिन कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग बहुत ही कम है और साथ में कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ भी गिरावट में दर्ज है।
कंपनी के सेल्स ग्रोथ अच्छे हैं अगर भविष्य में कंपनी अच्छे खासे प्रॉफिट लाने में कामयाब होती है तो prismx share price target 2023 में इसके अच्छे टारगेट बन सकते है उसमें पहला टारगेट आपको 3 रुपए और दूसरा टारगेट 4 रुपए तक नजर आ सकता है।
prismx share price target 2024
कंपनी के पिछले पांच तिमाही के हम ऑपरेटिंग रिवेन्यू देखने वाले हैं तो उसमें दिसंबर 2021 में कंपनी ने 2.20 करोड के ऑपरेटिंग रिवेन्यू जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 4.39 करोड के ऑपरेटिंग रिवेन्यू जनरेट करके दिए थे।
फिर उसके बाद जून 2022 में कंपनी ने 52 लाख के ऑपरेटिंग रिवेन्यू जनरेट करके दिये थे फिर उसके बाद sep 2022 में कंपनी ने 46 लाख के ऑपरेटिंग रिवेन्यू जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद दिसंबर 2022 में prismx share कंपनी ने 4.35 करोड़ दर्ज किए है।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले पांच तिमाही के ऑपरेटिंग रिवेन्यू देखें तो उसी पर आधारित अब हम पिछले पांच तिमाही के नेट प्रॉफिट देखने वाले हैं तो उसमें दिसंबर 2021 में कंपनी ने 31 लाख के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2022 में prismx share कंपनी ने -85 लाख के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे।
फिर उसके बाद जून 2022 में कंपनी ने 2. 84 लाख के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं फिर उसके बाद सितंबर 2022 में कंपनी ने 3.52 करोड़ नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिये, फिर उसके बाद दिसंबर 2022 में कंपनी ने -3.24 करोड़ दर्ज किए हैं।
कंपनी के ऊपर हमने पिछले पांच तिमाही के ऑपरेटिंग रिवेन्यू देखें फिर उसके बाद हमने पिछले पांच तिमाही के नेट प्रॉफिट भी देखें तो इसमें वर्तमान में अगर हम ऑपरेटिंग रिवेन्यू की बात करें तो काफी अच्छे खासे है।
कंपनी के अगर नेट प्रॉफिट देखें तो उस में लगातार गिरावट है तो अगर कंपनी आने वाले दिनों में अपने नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी करती है तो prismx share price target 2024 में जो इसका पहला टारगेट है आपको 7 रुपए और दूसरा टारगेट 8 रुपए तक जा सकता है।
prismx share price target 2025
किसी भी स्टॉक की अहम जानकारी होती है कि उसने अपने निवेशकों को कितने पर्सेंट के रिटर्न कितने समय में प्राप्त करके दिए हैं तो इस prismx share कंपनी के बात करें तो पिछले 5 साल में कंपनी ने -66% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और 3 साल में कंपनी ने 57.6% सीएजीआर के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 1 साल में कंपनी ने -60% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
पिछले 5 साल के ऑपरेटिंग इनकम की डाटा देखा तो उससे मार्च 2018 में prismx share कंपनी ने 27.70 करोड के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 30.14 करोड़ के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किए थे।
फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 22.31 करोड के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2021 में कंपनी ने 7.92 करोड के ऑपरेटिंग इनकम जनरेट करके दिए फिर उसके बाद मार्च 2022 में कंपनी ने 8.94 करोड़ के ऑपरेटिंग इनकम दर्ज करके दिए थे।
कंपनी ने पिछले 5 और 1 साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को निराश किया है लेकिन 3 साल में कंपनी ने 50% के ऊपर के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के अगर ऑपरेटिंग इनकम में भी आपको गिरावट दर्ज होती हुई नजर आ रही है लेकिन अगर कंपनी अपने ऑपरेटिंग इनकम में अधिक से अधिक बढ़ोतरी करती है तो prismx share price target 2025 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 9 रुपए और दूसरा टारगेट 10 रुपए तक जा सकता है।
prismx share price target 2030
कामकाज के बात करें तो कंपनी भविष्य में स्पोर्ट्स और इंटरमेंट के क्षेत्रों में भी कंसलटेंट का काम करती हैं और भविष्य में भारत जैसे जनसंख्या देशों में इस क्षेत्र में आपको भविष्य में अच्छी खासी तेजी नजर आएगी तो इसके आधार पर कंपनी को भी अच्छे खासे काम भविष्य में मिलने वाले हैं जिसके तहत फ्यूचर में prismx share price target अच्छे टारगेट बन सकते हैं।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का अगर हम डाटा देखें तो उसमें पब्लिक के पास 98% की होल्डिंग है और प्रमोटर होल्डिंग 1.29% की है ,fll और dii की होल्डिंग जीरो जीरो परसेंट की दर्ज है तो यह चिंता का विषय है।
कंपनी अपने अच्छे खासे प्रॉफिट ग्रोथ और सेल्स को बढ़ाती है तो भविष्य में अगर fii और dii है वो निवेश की योजना इस कंपनी में करते हैं तो आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते है, तो prismx share price target 2030 तक इसके पहिले टारगेट आपको 22 रुपए और दूसरा टारगेट 25 रुपए तक जा सकता है।
RISK OF Prismx Share
कंपनी की सबसे बड़े रिस्क फैक्ट की बात है कि कंपनी एक पेनी स्टॉक है और कंपनी का अगर हम प्रमोटर होल्डिंग देखे तो केवल 1.29% ही है ,इसे पहले मार्च 2022 में कंपनी की प्रोमोटर होल्डिंग जो 1.40% थी जो अब मार्च 2023 में 1.29% की है,मतलब कंपनी ने कम की है और वर्तमान में कंपनी की नेट प्रॉफिट में भी गिरावट दर्ज है।
Prismx Share की मजबूती
- कंपनी के उपर कोई भी कर्ज नहीं है।
Prismx Share की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफ़िट ग्रोथ -33.32% की दर्ज की है।
- कंपनी की प्रोमोटेर्स की होल्डिंग 1.29% की है।
- 3 साल का कंपनी का ROCE 2.64% का दर्ज है।
- कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटि 2.13% का है।
मेरी राय:-
शेयर बाजार की इस कंपनी में मेरी राय है कि यह बहुत ही रिस्क फैक्टर वाली कंपनी है, जहां पर आपके अधिक नुकसान होने के चांसेस अधिक है जो कि पेनी स्टॉक होने से नुकसान की जो परसेंट वह अधिक होती है, prismx share कंपनी की ग्रोथ में भी इतनी अच्छी तेजी नहीं है।
ये भी पढ़े:- tata motors share price target
FAQ
सवाल-prismx share price target 2026 तक क्या हो सकते है।
जवाब- 2026 तक prismx share price target है उसमें पहिला टारगेट 9 रुपये और दूसरा टारगेट 10 रुपये तक जा सकता है।
सवाल-Prismx share owner कौन है?
जवाब- तन्ना फॅमिली के लक्ष्मीकांत जे. तन्ना Prismx share के owner है।
सवाल- prismx debt free कंपनी है क्या?
जवाब- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार की Prismx Global Ventures Ltd. कंपनी एक फ़ाइनेंस और इनवेस्टमेंट सेक्टर की एक कंपनी है इसकी जानकारी लेते हुए कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान स्थिति, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी क्या काम करती है।
साथ में शेयर बाजार में इस शेयर की वर्तमान की स्थिति, भूतकाल की रिटर्न का डाटा क्या है, फ्यूचर को लेकर prismx share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से ली है अगर आपको कुछ सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में दे सकते है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-