स्टॉक टारगेट

agi greenpac share price target 2023 से 2030 तक बम्पर होगी कमाई

दुनियाभर में जितने भी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां हैं वह अपने पैकिंग को बहुत ही महत्व देते हैं क्योंकि कस्टमर पैकिंग को देखकर ही उस चीज को खरीदना अधिक पसंद करते हैं इसलिए आज हम packing के क्षेत्र में काम करने वाली AGI Greenpac Ltd कंपनी के कामकाज के बारे में जानकारी लेने वाले हैं।

साथ में भारतीय शेयर बाजार में इस कंपनी की क्या स्थिति और इस कंपनी ने अपने निवेशक को कितने रिटर्न दिए हैं और साथ में भविष्य में agi greenpac share price target 2023,2024,2025,2030 तक इसके टारगेट आपको कैसे नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

agi greenpac share कंपनी के बारे में जानकारी

भारत में सोमानी परिवार के द्वारा agi greenpac share कंपनी की शुरुआत 1960 में UK के सहयोग से हिंदुस्तान Hindustan Twyfords  के रूप में हुई थी बाद में 1969 में कंपनी का नाम बदलकर Hindustan Sanitaryware & Industries कर दिया तब से फिर मार्च 2009 तक कंपनी का नाम HSIL कर दिया था लेकिन 11 मई 2022 में AGI Greenpac Ltd कर दिया।

भारत में निर्मित करने वाली agi greenpac share शेयर कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट AGI glaspac,AGI plastek और AGI clozures से आते है कंपनी के भारत भर में 6 प्लांट्स से अपने प्रॉडक्ट का निर्माण करती है जो हैदराबाद,भोंगीर,इसनपुर,मोथीघनपुर,धारवाड़और देहारादून में स्थित है,अब कंपनी के मुख्य प्रॉडक्ट विस्तार से जानकारी लेते है।

AGI glaspac 

कंपनी ने AGI glaspac क्षेत्र में अपनी निर्माण की शुरुआत 1972 में की थी जहां पर कंपनी हाई क्वालिटी ग्लास कंटेनर्स का निर्माण करती थी तब कंपनी के पास फूड ,फार्मा,वाइन और सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल बनाती थी लेकिन अब कंपनी हैदराबाद और भोंगिर में क्षेत्र से अपने product का निर्माण करती है, वर्तमान अब कंपनी 1600 से अधिक 1 दिन में ग्लास का निर्माण करती जिसमें बीयर बॉटल्स, कैमिकल बॉटल्स,फूड jars,liquor बॉटल्स, फार्मा बॉटल्स,sand dune, वाइन बॉटल्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स बॉटल्स का निर्माण करती है।

AGI plastek

agi greenpac share कंपनी ने अपने AGI plastek के निर्माण की शुरवात अगस्त 2011 से की जिसमें कंपनी हेल्थ, एग्रो,injection molding, फार्मा और retail सेक्टर में लगने वाले pet बॉटल्स का निर्माण करती है,ये सब कंपनी अपने देहरादून, धारवाड़ और इसनापुर के यूनिट प्लांट्स से निर्माण करती है।

AGI clozures

कंपनी के मुख्य जो प्रोडक्ट ग्लास बोतल और पेट बॉटल में लगने वाले कैप्स का निर्माण भी कंपनी ही अपने agi clozures के प्रॉडक्ट के माध्यम से करती है जिसकी शुरवात 2017 से कंपनी ने इसनापुर के प्लांट्स से करती जिसमें schutz clozures,schutz olv,voila clozures,cork clozures और sleeve clozures जैसे प्रोडक्ट का निर्माण करती है।

भविष्य में agi greenpac share price target क्या होंगे?

भारत सहित दुनियाभर में जितने भी प्रोडक्ट लिक्विड के स्वरूप पर होते हैं उनके लंबे समय के लिए और अधिक सुरक्षा के लिए उसके लिए पैकिंग की आवश्यकता भी गुणवत्ता पूर्वक होनी चाहिए इसलिए agi greenpac share के जो प्रोडक्ट है वो सभी हाई क्वालिटी कंट्रोल से चेक होने के बाद ही उपभोक्ता दिए जाते है जिसे इनके वर्तमान और भविष्य इनके प्रोडक्ट को अच्छी खासी मांग है जिसे फ्यूचर में agi greenpac share price target 2023,2024,2025,2030 तक के अच्छे टारगेट नजर आ सकते है तो इसकी बारे में विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।

agi greenpac share price target

agi greenpac share price target 2023

शेयर बाजार में agi greenpac share कंपनी का अगर हम फंडामेंटल एनालिसिस करे तो इस कंपनी का मार्केट कैप 3,209.64 करोड़ का है और कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 58.62 करोड़ है, कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 1.01% का डिविडेंड yield दिया है इस कंपनी के पास अपनी प्रमोटर होल्डिंग 60.24% की है और इस कंपनी के ऊपर अब तक 1,162.38 करोड रुपए का कर्ज है और कंपनी का सेल्स ग्रोथ 13.54% का है और प्रॉफिट ग्रोथ 1.39% का हैं।

कंपनी में लगातार अपने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं लेकिन फंडामेंटल एनालिसिस करेंगे तो हम देखते हैं कि कंपनी के ऊपर 1,162.38 करोड़ रुपये का कर्ज है तो अगर कंपनी आने वाले दिनों में प्रॉफिट में से अपने कर्ज को कम करती जाती है, तो agi greenpac share price target 2023 में आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसका पहला टारगेट 550 रुपए और दूसरा टारगेट 570 रुपए तक नजर आ सकता है।

agi greenpac share price target 2024

शेयर बाजार में agi greenpac share कंपनी में अगर पिछले 5 साल का अगर हम नेट सेल्स से देखें तो उसमें  मार्च 2018 में 2,249.51 करोड़ रुपये का नेट सेल्स दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2019 में 1,604.76 करोड़ का नेट सेल्स दर्ज किया था फिर उसके बाद मार्च 2020 में 1,859.07 करोड़ नेट सेल्स से दर्ज किया था फिर मार्च 2021 से 1,259.89 करोड़ का नेट सेल्स से जनरेट किया था फिर मार्च 2022 में देखे तो 1,430.43 करोड़ का नेट सेल्स जनरेट किया था अगर हम पिछले 5 साल में देखें तो कंपनी ने अच्छे नेट सेल्स दर्ज किए है।

अपने कंपनी में पिछले 5 साल में कितना नेट सेल्स से जनरेट किया है इसकी जानकारी ली है तो उससे पिछले 5 साल के नेट सेल्स के आधारित हम लोग अपने नेट प्रॉफिट कितना दर्ज हुआ है अब वो  देखने वाले हैं तो मार्च 2018 में 74.76 करोड़ फिर उसके बाद मार्च 2019 में 15.27 करोड़ फिर उसके बाद मार्च 2020 में 48.42 करोड़ फिर उसके बाद मार्च 2020 में 88.06 करोड फिर उसके बाद मार्च 2022 में सबसे अधिक 193.30 करोड़ का नेट प्रॉफिट जनरेट किया था।
ऊपर हमने कंपनी के पिछले 5 साल में नेट सेल्स  और नेट प्रॉफिट देखें तो उसने हमें यह जानकारी मिलती है क्या कंपनी में वर्तमान में अच्छे प्रदर्शन के कारण नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में अच्छी खासी तेजी दर्ज हुई है तो आने वाले दिनों में कंपनी ऐसी ही प्रदर्शन करती है तो agi greenpac share price target 2024 में आपको इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट 600 रुपए और दूसरा टारगेट 620 रुपए तक जा सकता है।

agi greenpac share price target 2025

agi greenpac share कंपनी ने अपने मार्केटिंग के लिए क्वालिटी पर अधिक ध्यान दिया है इसलिए कंपनी के अगर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बात करें तो कंपनी को ISO 15378:2011 प्रमाणित है साथ में कंपनी फूड सेफ्टी सिस्टम के लिए FSSC 22000 से प्रमाणित है, क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ISO 9001:2008 के लिए भी प्रमाणित और कंपनी ने एनवायरमेंट को ध्यान में रखते हुए ISO 14001:2015 के  प्रमाणित है और हेल्थ सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए कंपनी के पास OHSAS 18001: 2007 प्रमाण मौजूद है जिससे मार्केट में उपभोक्ताओं के लिए यह बात बहुत अहम ही बन जाती है जिससे कारण की मार्केटिंग की गुणवत्ता अधिक बेहतर होती है।

भारतीय शेयर बाजार में agi greenpac share कंपनी ने पिछले 1 या 2 साल में काफी अच्छे और शुरु से लगातार अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसलिए भारत के मशहूर इन्वेस्टर मिस्टर आशीष धवन ने इस कंपनी में 153 करोड़ की होल्डिंग रखी है साथ में सुनील सिंघानिया ने 59 करोड़ और संजय पारेख ने 48 करोड की होल्डिंग रखी है।

भारत के सुपर इन्वेस्टर जो मार्केट के जानकार है उन्होंने इस कंपनी में निवेश करने से जो आम निवेशक है उनका भी विश्वास इस कंपनी के ऊपर अधिक बढ़ चुका है जिससे कारण agi greenpac share price target 2024 में आपको इस कंपनी के पहला टारगेट है वह 670 रुपए और दूसरा टारगेट 710 रुपए तक जाने की संभावना है।

agi greenpac share price target 2030

कंपनी agi glaspac प्रोडक्ट के द्वारा कस्टमर को उनके हिसाब से  बियर, वाइन, फार्मासिस्ट, केमिकल, रिटेल, एफएमसीजी, परफ्यूम के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में ग्लास का निर्माण करती है तो इसकी मांग भविष्य में अधिक होने के कारण आपको भविष्य में इस क्षेत्र में अधिक बढ़त नजर आएगी।

दुनियाभर में agi greenpac share कंपनी के AGI plastek के जो प्रोडक्ट है जो pet बॉटल्स उनकी भी मार्केटिंग के साथ अच्छा खासा विस्तार है और साथ में कंपनी है agi clozures के प्रॉडक्ट  द्वारा अच्छी खासी मार्केट में कंपनी ने पकड़ बना चुकी है इससे कारण भविष्य में इस प्रोडक्ट की अधिक मांग होने के कारण आपको इस शेयर में बढ़ोतरी नजर आएगी
कंपनी के मुख्य तीन प्रोडक्ट जिसमें agi glaspac, AGI plastek  और agi clozures  द्वारे दुनियाभर के मार्केट में कंपनी ने अच्छी खासी पकड़ बना चुकी है इसलिए कंपनी ने आने वाले 10 साल में कंपनी के पास क्या टारगेट होंगे इसकी भी योजना कंपनी बना चुकी है तो कंपनी का वर्तमान परफॉर्मेंस देखते हुए भविष्य में आपको agi greenpac share price target 2030 तक में इसके अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसमें पहला टारगेट को 1700 रुपये और दूसरा टारगेट 1800 रुपये तक जाने की संभावना है।

RISK OF agi greenpac share

शेयर बाजार में agi greenpac share कंपनी के अधिक रिस्क फैक्टर की बात करें तो उस में सबसे बड़ा रिक्स फैक्टर है कि कंपनी का मार्केट कैप 3,209 करोड़ का है और कंपनी के ऊपर कर्ज 1,162 करोड का है और साथ में जो प्रतिस्पर्धी कंपनी में tcpl packing और kaira can उनका बढ़िया प्रदर्शन तो ये थोड़े रिस्क फैक्टर बनते हैं।

मेरी प्रतिक्रिया-

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले वह शेयर ने इतिहास में निवेशकों कितने रिटर्न दिए हैं इसकी जानकारी अहम होती है तो इसमें agi greenpac share कंपनी का इतिहास बढ़िया माना जाएगा क्योंकि कंपनी ने 1 साल में 3 साल में और पिछले 5 साल में अपने निवेशक को लगातार बढ़िया रिटर्न दिए हैं जिनके कारण इस कंपनी में मेरी प्रतिक्रिया यह है कि वर्तमान में भी यह कंपनी अच्छा खासा परफॉर्मर्स दे रही है जिससे कारण इस कंपनी में आप निवेश की योजना बना सकते हैं निवेश की योजना बनाने के लिए आपको वर्तमान प्राइस को देखकर निवेश करते हैं तो किसी जानकार की सलाह जरूर लें।

READ MORE- patel engineering share price target in hindi

 agi greenpac share की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 96.80% का दर्ज किया है।
  • कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 60.24% की है जो बहुत ही अच्छी मानी जाएगी।
  • कंपनी ने पिछले 5 साल 3 साल और 1 साल के साथ 6 महीने में भी अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

 agi greenpac share की कमजोरी

  • कंपनी का पिछले 3 साल का कमाई ग्रोथ -3.76% का है।
  • कंपनी के ऊपर 1,162.38 करोड का कर्ज है।

FAQ

सवाल- agi greenpac share price target 2026 तक क्या हो सकते है?

जवाब-2026 में agi greenpac share price target है उसमें पहला टारगेट 760 रुपये और दूसरा टारगेट 790 रुपये तक जा सकता है।

सवाल- agi greenpac कंपनी के प्रॉडक्ट क्या है?

जवाब- कंपनी मुख्यता ग्लास containers और pet bottles के निर्माण के साथ security caps closures भी बनती है।

सवाल- agi greenpac old name क्या है?

जवाब-agi greenpac old नाम Hindustan Sanitaryware है।

निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार में agi greenpac share  कंपनी का कामकाज उसका बिजनेस का विस्तार इसकी जानकारी अपने विस्तार ली होगी  साथ में शेयर बाजार में इस शेयर की क्या स्थिति है, वर्तमान और भूत काल में कंपनी ने अपने निवेशकों को कितने परसेंट तक रिटर्न दिये हैं इसकी जानकारी ली है ,साथ में भविष्य में agi greenpac share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या टारगेट होंगे इसकी भी जानकारी आपने विस्तार से ली तो यह लेख के माध्यम से अगर आपको कुछ जानकारी हासिल हुई हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button