120 रुपए के नीचे वाले शेयर ने की बोनस शेयर की घोषणा।advance lifestyles share bonus news

शेयर बाजार की टेक्सटाइल सेक्टर की advance lifestyles share कंपनी ने अपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है, तो शुरू में हम इस कंपनी का जानकारी लेंगे उसके बाद इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और जो बोनस शेयर की घोषणा की है, उसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ के माध्यम से लेने वाले हैं।
Advance Lifestyles Ltd
कंपनी की शुरुआत 18 अगस्त 1988 में न्यू अहमदाबाद एडवांस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर इसकी शुरुआत हुई थी,कंपनी टेक्सटाइल के क्षेत्र में मैन्युफैक्चर के साथ बाय सेल और इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करने का काम करती है तो उसमें कंपनी याम,थ्रेड्स,silks, आर्ट सिल्क, कॉटन, वूलेंस, नायलॉन, सिंथेटिक पर काम करती है तो साथ में कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में कंपनी डेवलपर प्लानर्स और डिजाइन करने का काम करती है तो उसमें अगर बात करें तो प्रॉपर्टीज, होटल्स ,रिजॉर्ट्स, सेंटर सुपरमार्केट, इंडस्ट्रियल, बिल्डिंग फैक्टरीज मिल्क, फार्महाउस ,रोड्स, डैम तो इतने क्षेत्र शामिल हैं।
कंपनी का मार्केट कैप 35.61 करोड़ का है,तो advance lifestyles share कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 75% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश कैश में 2 लाख रुपए की राशि उपलब्ध है तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 43.60 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ तो 0% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 343.41% का दर्ज है , तो देखा जाए तो कंपनी का मार्केट कैप 35 करोड़ का है और कंपनी के ऊपर मार्केट के हिसाब से 43.60 करोड़ का कर्ज बहुत अधिक माना जाएगा।
शेयर मार्केट में पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी में निवेशक को इतिहास में रिटर्न की जानकारी प्राप्त करते हैं तो advance lifestyles share कंपनी ने पिछले 6 महीने में 75% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 79% के रिटर्न तो पिछले 5 साल में कंपनी ने 58% के रिटर्न इस शेअर में प्राप्त करके दिए हैं, और साथ में कंपनी के अगर हम पिछले तीन साल का एबिटडा मार्जिन 0% का ही दर्ज है।
शेयर ने की बोनस शेयर की घोषणा
advance lifestyles share कंपनी का शेयर वर्तमान में 114 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 121 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 31 रुपए का दर्ज है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है उसकी जो रिकॉर्ड डेट है वह 13 अक्टूबर 2023 की है तो एक्स डेट भी 13 अक्टूबर 2023 की है और इसका बोनस देने का रेशियो 1:1 मतलब एक के बदले निवेशकों को एक शेयर कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
READ MORE-40 रुपए शेयर 400 हो जायेगा, सितंबर में की रिकॉर्ड तोड गाड़िया की बिक्री
L&T finance share में आई 2 बड़ी खुशखबरी
vodafone idea share कंपनी के मुश्किलें बढ़ी