40 रुपए के नीचे स्टॉक की डिविडेंड देने की घोषणा,EaseMyTrip Share dividend news hindi
शेयर बाजार में 40 रुपए के नीचे ट्रेड करने वाला EaseMyTrip Share जो ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल इंडिया में एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है उसने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है,इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 6,727.30 करोड़ का है।
EaseMyTrip Share कंपनी की जानकारी
Easy Trip planners ltd जिसे स्टॉक मार्केट में EaseMyTrip Share से नाम से भी जाना जाता है यह भारत की ट्रैवल सर्विस में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है, यह भारत सहित मालदीव, सिंगापुर ,थाईलैंड में भी इन्होंने काम का विस्तार किया है।
कंपनी मुख्य रूप से रेल टिकट,एयरलाइन टिकट, बस टिकट, टैक्सी ऑनलाइन,हॉलिडे पैकेज जैसे ऑनलाइन टिकट बुक करने का भी काम करती है साथ में कंपनी ट्रैवल इंश्योरेंस और विजा प्रोसेसिंग पर भी काम करती है कंपनी की शुरुआत फरवरी 2008 से निशांत पित्ती ने इसकी शुरुआत की थी।
EaseMyTrip Share dividend news
EaseMyTrip Share कंपनी के डिविडेंड देने की हिस्ट्री देखते हैं तो कंपनी ने अप्रैल 2021 में 2 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, उसके बाद नवंबर 2021 में 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और अब कंपनी इस साल का 2023 का पहला डिविडेंड जो साल के आखिरी महीने में दे रहा है, उसकी एक्स डेट 19 दिसंबर 2023 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2023 का है, मिलने वाला डिविडेंड प्रति शेयर 1 रुपए रखा गया है और यह 10 जनवरी 2024 के निवेशकों के अकाउंट में भी बैंक के द्वारा दिया भी जाएगा।
स्टॉक ने पिछले 3 साल में 43% रिटर्न
शेयर बाजार में EaseMyTrip Share कंपनी का स्टॉक 38 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 57 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 37 रुपए का है कंपनी के ने 3 साल में 43% रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 24% रिटर्न दिया है।
दूसरे तिमाही में 51 करोड़ का शुद्ध मुनाफा
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 65.54% की दर्ज है,तो EaseMyTrip Share कंपनी के ऊपर 65.41 करोड़ का ही कर्ज है,तो दूसरे तिमाही में शानदार नतीजे पेश किया है, क्योंकि कंपनी ने 120 करोड़ के नेट सेल्स पर 51 करोड़ का शुद्ध मुनाफा से किया है जो पिछले तिमाही से बेहतर है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…अदानी करेंगे उत्तराखंड में 2,500 करोड़ का निवेश
65 रुपए स्टॉक को मिला 400 करोड़ का नया प्रोजेक्ट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी का स्मॉल कैप कंपनी को 26,25,00,000 रुपए का ऑर्डर
टाटा ग्रुप से 60 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 7,15,00,000 रुपए का नया ऑर्डर