Industrial Engineer kaise bane। Career in Industrial Engineering
Career in Industrial engineering- क्या आप इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि Industrial Engineer kaise bane. अगर आप इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कोर्स एंड कैरियर की सारी जानकारी चाहते हैं, तो इस पोस्ट में मैंने Industrial Engineering Career से जुड़ी हर जानकारी दी है। जिससे आप आसानी से इंडिस्ट्रीयल इंजीनियर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। {How make career in industrial engineering. Best college, Course fees and Career Scope. All about Industrial Engineer kaise bane}
Industrial Engineer kaise bane
अगर आप इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप 12 वीं पीसीएम से कंप्लीट करने के बाद बीटेक या बीई इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप बीटेक इन इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग कोर्स के बाद Industrial Engineer बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
इसके अलावा 10वीं के बाद आप इंडिस्ट्रीयल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी कर सकते हैं। आजकल अनेक इंजीनियरिंग कॉलेज में Diploma in Industrial Engineering कराया जाता है। इस कोर्स की अवधि 3 बर्ष होती है। वंही बीटेक इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग 4 बर्ष का कोर्स होता है। इस प्रकार आप Industrial Engineer बन सकते हैं।
Industrial Engineering Career Scope
आजकल हम लोग जो भी सामान या सेवाएं देखते हैं, फिर वह चाहे कार, मोबाइल, घड़ियां बनाना हो, सभी में इस ट्रेड के पेशेवरों का अहम योगदान होता है। Industrial Engineering सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी नौकरियां ही नही हैं। आप अपनी स्किल्स को बढ़ाकर कंसल्टेंट, एनालिस्ट जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।
Industrial Engineering की खास बात यह है कि इसमें कुशल युवाओं को व्यवसाय या गैर-तकनीकी क्षेत्रों में भी भरपूर नौकरियों के अवसर मिलते हैं। इस सेक्टर में इंजीनियरिंग के दूसरे ट्रेड्स के मुकाबले एक्सपर्ट को भारी-भरकम प्रोग्रामिंग नहीं करनी पड़ती है। इस सेक्टर में ‘एयरवॉच’, ‘ओम पार्टनर्स’ जैसी कई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं, जिनमे इंडस्ट्रियल इंजीनियर की काफी डिमांड रहती हैं।
Career Option in Industrial Engineering
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में छात्रों को देश के अनेक औद्योगिक प्रतिष्ठानों में जॉब के अवसर मिलते हैं। यंहा पर आप इंडस्ट्रियल सेफ्टी इंचार्ज, इंडस्ट्रियल सिस्टम्स इंजीनियर, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन मैनेजर, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग टेक्नीशियन आदि। इसके अलावा उद्योग के लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन व मैन्युफैक्चरिंग जैसे विभागों जॉब के अवसरों की कमी नही है।
Industrial Engineering work
एक इंडस्ट्रियल इंजीनियर या टेक्नीशियन का काम जटिल प्रक्रियाओं, प्रणालियों और संस्थानों की कार्यक्षमता को उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ बनाए रखना होता है। इनका बड़ा मकसद किसी भी तरह की बर्बादी को रोकना होता है। चाहे ही वह सामान हो या समय, मशीन हो या फिर ऊर्जा। इस प्रकार कुल मिलाकर इंडस्ट्रियल इंजीनियर को कर्मचारी, मशीन, मैटीरियल, जानकारी और ऊर्जा को सही दिशा में ले जाकर उपयुक्त उत्पाद या सेवा देनी होती है।
इस कारण मैन्युफैक्चरिंग, तकनीक, हार्डवेयर, रीटेल और स्वास्थ्य सेवाओं में इनके लिए काफी मौके होते हैं। इस सेक्टर में एक्सपर्ट को अपनी रुचि के क्षेत्र में जाने के काफी विकल्प मिलते हैं।
Industrial Engineering Course
बीटेक इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
बीटेक इन इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग बीई इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
एमटेक इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
एमटेक इन इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी
एमटेक इन प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी
Industrial Engineering Course सिलेबस
इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में शुरुआत में गणित, भौतिकी, केमिस्ट्री जैसे विषय ही पढ़ाए जाते हैं। बाद के बर्षों में लॉजिस्टिक्स, प्रोडक्शन प्लानिंग एंड इन्वेंट्री कंट्रोल, क्वालिटी कंट्रोल, ऑपरेशन रिसर्च प्रोडक्ट डिजाइन और डेवलपमेंट, वर्क सिस्टम आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
College For Industrial Engineering
भाभा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गया
मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटना स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा देहारादून इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, देहरादून
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, देहरादून
कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, पटना मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई की देशभर में कई शाखाएं )