Dancer kaise bane । Dancing Career Details
Dancer kaise bane- क्या आप डांस में कैरियर बनाना चाहते हैं। अगर आप Dancer बनना चाहते हैं या Dancing me Career बनाने का सपना देख रहे हैं। तब तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Dancer kaise bane. Dance me career kaise bananye। क्या डांसिंग में कैरियर बनाने के लिए डांस कोर्स करने की जरूरत है। अगर Dancing course करना चाहते हैं, तो किस इंस्टीट्यूट से करें। बेस्ट Dance institute कौन से हैं। इसमे कैरियर स्कोप क्या है। Dance course fees कितनी होती है। इन सब बातों पर हम इस पोस्ट में चर्चा करेंगे। डांसिंग कैरियर से संबंधित हर जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी। (All about Dancer kaise bane)
Dance me Career kaise banaye
अगर आपको डांस करना अच्छा लगता है। dancing आपका पैसन है। गानों और म्यूजिक को सुनकर आप भी थिरकने लगते हैं, तो Dancing Career में आपका स्वागत है। डांसिंग फील्ड खासकर उन्ही लोगो के लिए है, जिनको dance करना अच्छा लगता है। डांस ही उनकी जिंदगी का मकसद है। डांस ही उनका कैरियर है। अगर आपके अंदर भी यही जज्बा है, तो आपको अच्छा डांसर बनने से कोई नही रोक सकता। आजकल अनेक युवा पीढ़ी के शख्स डांस में कैरियर बनाने की चाह रखते है। चाहत हो भी क्यों न नाम, दाम, शोहरत, पहचान सब कुछ इस इंडस्ट्री में है। हर कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है। कोई एक्टर बनकर, तो कोई डांसर बनकर।
डांसर बनने के लिए जरूरी है कि आपको सही तरह से dance करना आता हो। dance स्किल्स को निखारने के लिए या डांस सीखने के लिए आप Dance इंस्टीटूट भी जॉइन कर सकते हैं। आजकल तो लगभग हर शहर में डांस के इंस्टीट्यूट हैं। आप इनमें ट्रेनिंग लेकर अपने dancing career की शुरआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप डांसिंग में डिग्री और डिप्लोमा जैसे कोर्स भी कर सकते हैं। आज के समय मे डांस बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसमे कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। चलिये अब हम आपको बताते हैं कि डांसिंग में कैरियर स्कोप क्या है। डांसिंग में किन क्षेत्रो में आसानी से कैरियर बना सकते हैं।
Career Scope in Dance
वर्तमान समय मे परफार्मिंग आर्ट्स की फील्ड काफी ज्यादा ग्रोथ कर चुकी है। परफार्मिंग आर्ट्स का मतलब होता है, थिएटर, म्यूजिक, एक्टिंग, सिंगिंग, डांस। ये सभी सेक्टर ग्लैमर इंडस्ट्री से सीधे ही जुड़े हैं। डांस में इस दौर में अनेक कैरियर के ऑप्शन हैं। अगर आप अच्छे डांसर हैं, तो आप फिल्मो, टीवी इंडस्ट्री, रियलिटी शो, डांस शो आदि में कैरियर बना सकते हैं।
एक समय था जब लोग डांस को कैरियर के लिहाज से सही नही मानते हैं। लेकिन आज परिस्थितियां बदल चुकी है। आज इसमे फुल टाइम कैरियर के अवसर हैं। स्कूल में डांस टीचर से लेकर आप फिल्मो में कोरियोग्राफर तक बन सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे डांसर की हमेशा खोज रहती है। क्या पता कब किसकी आपके टैलेंट पर नजर पड़ जाए और आपकी किश्मत चमक जाए।
Career option in Dance
- फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर बन सकते हैं
- टीवी रियलिटी शो में हिस्सा ले सकते हैं।
- खुद का डांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट स्टार्ट कर सकते हैं।
- डांस स्कूल में टीचर बन सकते हैं।
- डांस शो चला सकते हैं।
- फिटनेस और योग सेंटर में डांसर
- डांस फोटोग्राफर
Best Dance Course
डांसिंग में सर्टिफिकेट से लेकर डिग्री और डिप्लोमा तक के कोर्स अनेक संस्थानो द्वारा चलाये जा रहे हैं। आप 3 से 6 माह के डांस में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा 6 माह से लेकर 1 साल तक के डांस में डिप्लोमा कोर्स में उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स, बैचलर इन परफार्मिंग आर्ट्स जैसे कोर्स भी कर सकते है। परफार्मिंग आर्ट्स में डिप्लोमा 2 बर्ष का और बैचलर डिग्री 3 बर्ष की होती है।
Qualification For dance and Performing Arts course
डांस में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के लिए आप 10वीं या 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास हों। वंही परफार्मिंग आर्ट्स में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री के लिए कम से कम 12वीं पास होना जरूरी है।
Best institute for dance and performing arts
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, नई दिल्ली
अनुपम खेर एक्टिंग इंस्टीट्यूट, मुम्बई
श्यामक डावर सालसा डांस कंपनी, मुंबई।
MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
गंधर्व महाविद्यालय, नई दिल्ली।
इंस्टिट्यूट ऑफ विजुअल एंड पेरफॉर्मिमग आर्ट्स, अलीगढ़
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
कत्थक केंद्र, दिल्ली।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
ज़ेनिथ डांस ग्रुप एंड इंस्टीटयूट, पटना।
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
माधवी स्कूल ऑफ डांस, जमशेदपुर।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
डांस जोन प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली।
इंडियन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स, दिल्ली
बाबा भीमराव आम्बेडकर, बिहार
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आट्र्स)
फ्रेंड्स हमे उम्मीद है कि dance me Career kaise banaye ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको कैरियर से रीलेटेड किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।