Education

BA Meaning in Hindi

BA Meaning in Hindi: बीए का मीनिंग, बीए क्या है, इसको कैसे करें? बीए के बाद कौन सी जॉब मिलेगी? इसकी फीस कितनी होती है, आदि के बारे में डिटेल में जानकारी।

आप सभी ने बीए कोर्स तो सुना ही होगा। लगभग सभी के परिवार में कोई न कोई सदस्य BA किया भी होगा, लेकिन क्या आपको इसका मीनिंग मालूम है। अगर नही मालूम है तो हम आपको BA का मीनिंग और इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

BA Meaning in Hindi

बीए का मीनिंग बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है। जिसका हिंदी में मतलब कला स्नातक होता है। ये 3 साल की अंडर ग्रेजुएट डिग्री है। कंही- कंही ये 4 साल का भी कोर्स हो सकता है। आप अनेक सब्जेक्ट में बीए कर सकते हैं और उस फील्ड से संबंधित जॉब कर सकते हैं।

BA Course List in Hindi

बीए इन हिंदी
बीए इन इंग्लिश
बीए इन हिस्ट्री
बीए इन सोशल साइंस
बीए इन फ़िल्म मेकिंग
बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग
बीए इन इकोनॉमिक्स
बीए इन पोलिटिकल साइंस
बीए इन मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
बीए इन फाइन आर्ट्स
बीए इन ड्रामेटिक आर्ट्स
बीए इन मास कॉम्युनिकेशन
बीए इन जर्नलिज्म
बीए इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
बीए इन परफार्मिंग आर्ट्स
बीए इन म्यूजिक
बीए इन स्कल्पचर
बीए इन डांस
बीए इन मॉडर्न हिस्ट्री
बीए इन फैशन डिजाइनिंग
बीए इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग
बीए इन होटल मैनेजमेंट
बीए इन एविएशनव
बीए इन एयरलाइन्स
बीए इन ट्रैवेल एंड टूरिज्म
बीए सोशियोलॉजी
बीए इन फिजियोलॉजी
बीए इन सोशल वर्क
बीए इन एजुकेशन
बीए इन फिजिकल एजुकेशन
बीए इन आर्कियोलॉजी
बीए इन एंथ्रोपोलॉजी
बीए इन स्टेटिक्स
बीए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
बीए इन साइकोलॉजी
बीए इन जियोग्राफी
बीए इन थियोलॉजी
बीए इन फंक्शनल इंग्लिश
बीए इन कम्युनिकेशन डिज़ाइन
बीए इन डिज़ाइन
बीए इन विजुअल आर्ट्स

ये भी पढ़ें: फिल्म मेकिंग में कैरियर कैसे बनाये?

Most Popular BA Course in Hindi

बीए इन जर्नलिज्म
बीए एलएलबी
बीए इन फ़िल्म मेकिंग
बीए इन ड्रामेटिक आर्ट्स
बीए इन विजुअल आर्ट्स
बीए इन म्यूजिक
बीए इन परफॉर्मिग आर्ट्स
बीए इन इंग्लिश
बीए इन मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
बीए इन एनिमेशन
बीए इन एविएशन
बीए इन होटल मैनेजमेंट

BA in Journalism kya hai

बीए इन जर्नलिज्म पत्रकारिता कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप मीडिया सेक्टर में रिपोर्टर, एंकर, वीडियो एडिटर, कैमरामैन, फ़ोटो जर्नलिस्ट, फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट राइटर, कंटेंट राइटर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: टीवी जर्नलिज्म में कैरियर कैसे बनाये?

BA- LLB kya hai

बीए एलएलबी लॉ के फील्ड में अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। इसकी अवधि 5 साल होती है। इस कोर्स के बाद आप वकालत कर सकते हैं। इसके अलावा आप लॉ फर्म्स में जॉब कर सकते हैं। आप कॉरपोरेट कंपनियों में कारपोरेट लायर बन सकते हैं। इसके अलावा आप जज बन सकते हैं। आप लीगल एडवाइजर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

BA in Film Making kya hai

बीए इन फ़िल्म मेकिंग एक स्नातक स्तर का कोर्स है। इस कोर्स के बाद आप फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म डायरेक्टर, कास्टिंग डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर, सिनेमेटाग्राफर, साउंड इंजीनियर, वीडियो एडिटर, स्क्रीन प्ले राइटर, वौइस् आर्टिस्ट, एंकर आदि के तौर पर जॉब कर सकते हैं।

BA in Dramatic Arts

ये तीन साल का परफॉर्मिग आर्ट्स में स्नातक स्तर का कोर्स है। इसमे म्यूजिक, डांस, थिएटर आर्ट्स, ड्रामा आदि की पढ़ाई होती है। इस कोर्स के बाद आप एक्टर, डायरेक्टर, म्यूजिशियन, डांसर, कोरियोग्राफर बन सकते हैं।

BA in Visual Arts kya hai

ये भी स्नातक कोर्स है। इस कोर्स को भी आप 12th के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप फैशन डिजाइनिंग, फ़िल्म प्रोडक्शन, फिल्म सेट डिजाइनिंग, एनिमेशन, एंटीरियर डिजाइनिंग, जेवेलरी डिजाइनिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग, सकपलचर, पेंटिंग, फोटोग्राफी, प्रोडक्ट डिजाइनिंग आदि के कैरियर बना सकते हैं।

BA In Music kya hai

ये म्यूजिक के फील्ड में बैचलर डिग्री कोर्स है, जिसको करने के बाद डिस्क जॉकी, कला निर्देशक, फिल्म संगीत निर्देशक, संगीत समीक्षक, कॉन्सर्ट प्रमोटर, विज्ञापन विशेषज्ञ, संगीत शिक्षक, स्टूडियो संगीतकार, आदि में कैरियर बना सकते हैं।

BA in Performing arts

इस कोर्स में म्यूजिक, ड्रामा, डांस, थिएटर आर्ट्स जैसे सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आप एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, डान्सर, कोरियोग्राफर, एंकर आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।

BA in English kya hai

ये भी 3 बर्षीय बैचलर डिग्री कोर्स है। इसके बाद आप टीचिंग, ट्रांसलेशन, जर्नलिस्ट, एडिटर, कन्टेन्ट राइटर, टूरिस्ट गाइड, आदि के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।

BA in Multimedia and Animation

ये डिजिटल फ़िल्म मेकिंग कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप कार्टून फिल्मो, हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में एनिमेटर व स्पेशल एफ्फेक्ट्स आर्टिस्ट के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप गेम डेवलोपमेन्ट, वेब डिजाइनिंग, एजुकेशन, एनिमेशन टीवी सेरिअल्स व फिल्म्स में कार्य कर सकते हैं।

BA In Avation

बीए इन एविएशन कोर्स करने के बाद आप एयरपोर्ट मैनेजर, ग्राउंड स्टाफ, क्रेडिट कंट्रोल मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर, असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर, एयरपोर्ट ऑपरेशन मैनेजर आदि के तौर पर जॉब कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें?

उम्मीद है BA Meaning in Hindi ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि इसमें मैंने बीए का मीनिंग और इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है, जोकीं आपके लिए काफी यूजफुल साबित होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button