₹4000/ महीने का SIP 5 साल में कितना पैसा बना देगा?

How much money will a SIP of ₹4000/month make in 5 years? यदि आप भी म्युचुअल फंड में एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। आज के समय में हर कोई इंवेस्टमेंट को लेकर काफी ज्यादा सजग हो चुका है। पैसा कमाने से ज्यादा पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करना लोगों की अब प्राथमिकता बन चुकी है। यदि आप ही पैसे कमा रहे हैं तो उन्हें अच्छे जगह पर इन्वेस्ट करना अभी से ही शुरू कर दे ताकि आगे चलकर आपको फ्यूचर में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम ना हो।
म्युचुअल फंड में निवेश
इन्वेस्टमेंट का सबसे बेहतर तरीका इस समय में SIP माना जा रहा है। म्युचुअल फंड स्कीम में आप कम रिस्क में ज्यादा प्रॉफिट गेन कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इस पोस्ट में इससे जुड़ी कुछ तथ्य शेयर करने जा रहे हैं। इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे कि यदि आप ₹4000 प्रति महीने की एसआईपी करते हैं तो 5 साल बाद आपको कितना पैसा मिलेगा।
50 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न
जैसा कि मैं आपको बताया शिप के जरिए निवेश करना एक काफी सजग तरीका आज के समय में बताया जा रहा है। यह कम रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट माना जा रहा है इसके साथ ही आपको इसके ऊपर बंपर रिटर्न भी मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की चर्चा करें तो वर्ष 2023 में कई स्मॉल कैप और मिड कैप म्युचुअल फंड स्कीम ने निवेशकों से 50 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
एक्सपर्ट की माने तो आप ₹2000 की दो SIP स्मॉल कैप फंड में डालकर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। यदि आप फंड का चुनाव सही तरीके से करते हैं तो स्मॉल कैप म्युचुअल फंड 5 साल में आपको 30 परसेंट तक का रिटर्न बड़े आराम से दे सकता है।
₹4000 का SIP 5 साल में कितना बनेगा
यदि आप ₹4000 प्रति महीने म्युचुअल फंड में पूरे 5 साल तक लगातार इन्वेस्ट करते हैं। तो कैलकुलेशन के हिसाब से आपके 240000 रुपए जमा हो जाएंगे। आपके जमा पूंजी के ऊपर 30 परसेंट का भी यदि रिटर्न मिलता है तो 5 साल बाद आपके पास 5,57,566 रुपए हो जाएंगे।
Disclaimer: A1Factor.Com पोस्ट के माध्यम से लोगों में फाइनेंशियल एजुकेशन प्रोवाइड कराता है। म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। हम सब SEBI से पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। आप अपने पैसे को निवेश करने के लिए स्वतंत्र है। कृपया अपनी समझदारी और सूझ बूझ के साथ ही निवेश करें। निवेश करने से पहले पंजीकृत एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें।