Education

BBA (Bachelor of Business) Adminstration me Career kaise banaye- बीबीए करना है तो ये गलती न करे

BBA (Bachelor of Business) Adminstration me Career kaise banaye- आज की इस पोस्ट में हम आपको बीबीए कोर्स के बारे में बताएंगे। अगर आप बीबीए कोर्स करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको BBA Course की कंप्लीट जानकारी मिलेगी। जिससे कि आप इस फील्ड में सक्सेजफुल कैरियर बना सकेंगे। इस कोर्स से रीलेटेड हम सभी पहलुओं को कवर करेंगे, जैसे कि-

  • BBA Course kya hota hai?
  • BBA Me Career kaise banaye
  • Career Scope in BBA
  • BBA Se konsi Job milti hai
  • BBA course Fees details in Hindi
  • BBA karne ke baad kitni salary milti hai
  • Best BBA College in India

BBA (Bachelor of Business) Adminstration me Career kaise banaye

बीबीए की फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होती है। यह कॉरपोरेट सेक्टर का बैचलर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के लिए कैंडिडेट की आवश्यक योग्यता 12वीं पास होती है। चाहें स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम से हों या कॉमर्स या आर्ट सभी स्ट्रीम के अभ्यर्थी BBA Course को कर सकते हैं।

आजकल तो यह कोर्स अनेक संस्थानों में संचालित किया जाता है। बहुत से लोग सबसे बड़ी गलती यह कर देते हैं कि वे किसी भी कॉलेज से BBA Course कर लेते हैं। जिसकी वजह से उनको जॉब मिलने में दिक्कत होती है। इसलिए आप ऐसा न करें।

चूंकि BBA (Bachelor of Business) Adminstration) कॉरपोरेट वर्ल्ड का अहम कोर्स होता है। इसलिए इस कोर्स को आप किसी अच्छे और रेपुटेटेड संस्थान से ही करें। जिससे कि आप इस क्षेत्र में सक्सेज हो सकें।

इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल होती है। जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। इसकी फीस की बात करें तो हर कॉलेज का फीस स्ट्रक्चर अलग-अलग होता है। फिलहाल BBA Course ki Fees 30 हजार से लेकर 5 लाख के बीच होती है।

आज के समय मे तो बहुत से सब्जेक्ट के साथ BBA स्पेशलाइजेशन कोर्स उपलब्ध होते हैं। आपको जिस भी फील्ड में जाना हो उसी ब्रांच में BBA Course करें। आप इनमे से किसी भी बीबीए कोर्स को जॉइन कर सकते हैं। जैसेकि-

  • बीबीए इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  • बीबीए इन फाइनेंस
  • बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस
  • बीबीए इन कंप्यूटर एप्लिकेशन
  • बीबीए इन होटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन टूरिज्म
  • बीबीए इन मीडिया मैनेजमेंट
  • बीबीए इन इन्फॉर्मेशन सिस्टम
  • बीबीए इन हॉस्पिटैलिटी
  • बीबीए इन ग्लोबल बिजनेस
  • बीबीए इन एडवरटाइजिंग
  • बीबीए इन ह्यूमन रिसोर्स
  • बीबीए इन मार्केटिंग
  • बीबीए इन सेलेब्रेटी मैनेजमेंट
  • बीबीए इन एविएशन
  • बीबीए इन मैनेजमेंट
  • बीबीए इन हॉस्पिटल मैनेजमेंट
  • बीबीए इन ब्रांड मैनेजमेंट
  • बीबीए इन इवेंट मैनेजमेंट
  • बीबीए इन एकॉउंटिंग
  • बीबीए इन रिटेल
  • बीबीए इन सप्लाई चेन
  • बीबीए इन बैंकिंग
  • बीबीए इन आईटी

Career Scope in BBA

मौजूदा समय मे बीबीए कोर्स में काफी बेहतरीन Career बनाया जा सकता है। बीबीए पास करने वाले युवाओं के लिये वर्तमान समय मे जॉब के अनेक अवसर मौजूद हैं। आज के समय मे हर कंपनी आपको कॉरपोरेट सेक्टर में उचाईयों तक पहुचना चाहती है। इसके लिए इन कंपनियों को योग्य और क्वालिफाइड एम्प्लोयी की जरूरत होती है। बीबीए प्रोफेशनल इन कंपनियो की इस तरह की जरूरत को पूरा करने को स्किल, क्षमता और योग्यता रखते हैं। ऐसे में इन कंपनियो में बीबीए ग्रेजुएट के लिए Job के अच्छे अवसर मिलते हैं.

बीबीए होटल मैनेजमेंट में करियर कैसे बनायें

बीबीए डिग्री धारक विभिन्न कंपनियों में सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर career की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ सालों का एक्सपीरियंस होने के बाद आप उस कंपनी में लीडरशिप पोजीशन तक पहुच सकते हैं। जोकि आपकी योग्यता और स्किल पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह से अपनी कंपनी को प्रोग्रेस करने में मदद करते हैं।

BBA karne ke baad kitni salary milti hai

इस फील्ड में आपको एंट्री लेवल पर फ्रेशर के तौर पर 13 से 20 हजार के बीच मे सैलरी मिलती है। जैसे-जैसे आपको अनुभव होता जाता है। आपकी सैलरी भी इनक्रीज होती है। BBA Course के बाद आप MBA Course भी कर सकते हैं। जिससे कि आपको उस सेक्टर की मास्टरी हासिल हो जाती है। इसके माध्यम से आप किसी भी कंपनी में लीडरशिप पोजीशन पर आसानी से पहुच सकते हैं, साथ ही आआपको काफी हाई पेइंग सैलरी भी आफर होती है।

BBA Course karne ke बाद जॉब कंहा मिलेगी।

अक्सर स्टूडेंट्स के दिमाग मे क्वेश्चन घूमता रहता है कि अगर वे BBA Course को करते हैं, तो जॉब कंहा मिलेगी। इसके लिए हम आपको बता दें कि ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आपने किस ब्रांच से BBA किया है। मान लीजिए अगर आपने होटल मैनजमेंट से बीबीए किया है, तो आपको होटल एंड रेस्टोरेंट में ट्रेनी या मैनेजर के तौर पर जॉब मिलती है।

वंही अगर आपने सेलेब्रिटी मैनेजमेंट से BBA Course किया है तो आप किसी भी हीरो, हेरोइन, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी या किसी अन्य सेलेब्रिटीज़ के मैनेजर बन सकते हैं। आज के समय मे तो हर फेमस शख्स अपनी पब्लिसिटी और वर्क के मैनजमेंट के लिए सेलेब्रिटी मैनेजर को हायर करते हैं। यह नया और काफी ग्रोइंग कैरियर ऑप्शन है।

इसी तरह अगर आप मीडिया मैनेजमेंट से BBA Course करते हैं तो आपको टीवी न्यूज चैनल, न्यूजपेपर और फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के क्षेत्र में जॉब मिलती है।

आपने अगर BBA in Avation कोर्स किया है तो आपको एविएशन के सेक्टर में जॉब मिलने के चांस रहते है। तो इस तरह से आप किसी भी ब्रांच से BBA Course करते हैं तो आपको उसी भी सेक्टर में Job मिलती है। ऐसा नही है कि आपको अन्य सेक्टर में जॉब नही मिलेगी। जरूर मिलेगी, लेकिन अन्य सेक्टर में अच्छी जॉब नही मिल पाएगी। इसलिए आपने जिस भी ब्रांच से बीबीए की डिग्री हासिल की है, उसी सेक्टर में जॉब पाने की कोशिश करें।

BBA Me Career के लिए आवश्यक स्किल्स

चूंकि बीबीए कोर्स मैनजमेंट सेक्टर का अहम कोर्स होता है। इसलिए इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपको मैनजमेंट और कॉरपोरेट की स्किल्स और योग्यता का होना जरूरी है, तभी आप इस फील्ड में सक्सेज होंगे।

इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल स्ट्रांग होनी चाहिए। इसके साथ ही इंग्लिश पर अच्छी पकड़ जरूरी है। इसके अलावा क्रेटिविटी, प्रोब्लेम्स सॉल्विंग स्किल, इश्यूज को एनालाइज करने, किसी भी प्रोजेक्ट की प्लानिंग करना, रिसोर्सेज को मैनेज करने, लीडरशिप स्किल, टाइम मैनेजमेंट, गुड स्पीकर स्किल्स इन सभी स्किल्स का होना बहुत जरूरी है।

BBA Course करने के बाद कैरियर की प्लानिंग कैसे करनी चाहिए।

आज के समय मे बहुत से प्रोफेशनल डिग्री होल्डर बेरोजगार घूम रहे हैं। नौकरी के लिये इधर- उधर भटक रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों है। जंहा एक तरफ अनेक प्रोफेशनल युवा बेरोजगार हैं और वंही दूसरी ओर कंपनियों में अच्छे प्रोफेसनल को कमी है। ऐसा इसलिए है कि आपने कोर्स तो कर लिया, लेकिन उस सेक्टर में जॉब के लिए जिन स्किल्स की जरूरी होती है। उनको आपने अपनर अंदर डेवलप ही नही किया। जब आपके पास किसी भी काम के लायक स्किल है ही नही तो जॉब कैसे मिलेगी। डिग्री हासिल करने से कुछ नही होगा।

इसलिए BBA Course करते समय अपने गोल की प्लानिंग करें। आप जिस भी ब्रांच से बीबीए कर रहे हैं। उसमें वर्क कल्चर कैसा होता है। इसके लिए कौन सी स्किल्स की जरूरत होगी, तो इन सभी चीजों पर ध्यान दें और अपने आपको उस जॉब के काबिल बनाएं।

सबसे पहले आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल को स्ट्रांग बनाएं। आप चाहें तो इसके लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास भी जॉइन कर सकते हैं। इसके साथ ही इंटरव्यू को कैसे फेस किया जाता है, इंटरव्यू में कौन-कौन से क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं। इसके लिए अपने आप को तैयार करें। इसके साथ ही एक अच्छा से रिज्यूम तैयार करें। जिसमे आपकी स्किल्स और क्वालिफिकेशन, जॉब पोजीशन का उल्लेख हो।

सबसे जरूरी ये है कि जब आप कोर्स के बाद या कोर्स के दौरान इंटर्नशिप करते हैं, तो थोड़ा ईमानदारी और मेहनत से इंटर्नशिप करें। इधर उधर की बातों के बजाय सीखने पर ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि यही वो जगह हैं जंहा पर आपको इस फील्ड का वास्तविक ज्ञान मिलता है। यंहा पर आप किसी मेंटर की देख- रेख में स्वयं काम को करते हैं। अगर आप इंटर्नशिप के समय अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपको वंहा पर जॉब मिलने के अवसर रहते हैं।

Best College for BBA Course in India

  • ‌दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी
  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • सिंबायोसिसि इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज चेन्नई
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • बेनेट यूनिवर्सिटी, नोयडा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी, देहरादून
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा
  • वीआईटी बिजनेस स्कूल, वेलोरे
  • आईबीएस बिजनेस स्कूल, हैदराबाद
  • दून बिज़नेस स्कूल, देहरादून
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोयडा
  • गलगोटिया यूनिवर्सिटी
  • न्यू देल्ही इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • शहीद सुखदेव सिंह स्कूल ऑफ बिजनेस स्टीडज, दिल्ली
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनजमेंट स्टूडिज, बंगलोर
  • डॉ आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, नागपुर
  • प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बंगलोर
  • अलायन्स स्कूल ऑफ बिजनेस, बंगलोर
  • St. Xavier’s कॉलेज, मुंबई
  • जय हिंद कॉलेज मुम्बई

Some Question Related BBA (Bachelor of Business Adminstration) Me Career kaise banaye

बीबीए कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है?

ज्यादातर अच्छे कॉलेज में बीबीए में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से मिलता है। वंही बहुत से कॉलेज में आपको डायरेक्ट ही प्रवेश मिल जाता है। लेकिन बेस्ट और रेपुटेड कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन नही मिलता है। इसलिए अगर आप अच्छे College से BBA Course करना चाहते हैं तो आप पहले से ही BBA के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दें। आप चाहें तो इसके लिए किसी अच्छे कोचिंग संस्थान को भी जॉइन कर सकते हैं।

BBA Course कंहा से करें?

आज के समय मे BBA College की कमी नही है। बहुत से कॉलेज BBA Course संचालित कर रहे हैं। लेकिन आप किसी भी अच्छे कॉलेज से ही इस कोर्स को करें। जंहा पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हों और अच्छा कैंपस प्लेसमेंट, वेल क्वालिफाइड फैकिलटी हों वंहा से ही इस कोर्स को करें।

BBA Me Admission के लिए कितने मार्क्स होने चाहिए?

इस कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आपके 12वीं में कम से कम 50 से 55 फीसदी मार्क होने चाहिए।

BBA किस ब्रांच से करना चाहिए?

वर्तमान समय मे बीबीए की बहुत सी ब्रांच हैं। आप अपने इंटरेस्ट और स्किल्स के हिसाब से BBA Course किसी भी ब्रांच में कर सकते हैं। जैसेकि अगर आप टूरिज्म के सेक्टर में जाना है तो आप BBA In Tourism कोर्स करना चाहिए। इसी तरह अगर आपको एयरलाइन्स में कैरियर बनाना है तो BBA in Airlines कोर्स कर सकते हैं। आप खुद ही अपने इंटरेस्ट के मुताबिक कोर्स का चयन करें।

BBA के लिए सस्ते कॉलेज कौन से हैं?

मौजूदा समय मे बहुत से बीबीए के सस्ते कॉलेज हैं, जंहा से आप बहुत ही कम फीस में बीबीए कर सकते हैं, लेकिन सस्ते कॉलेज के चक्कर मे न पड़ें। अगर आप कम फीस में BBA करना चाहते हैं तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्सव को करें। लेकिन यंहा पर आपको एडमिशन प्रवेश परीक्षा पास करने पर ही मिलता ।

BBA Course करने के दौरान स्टूडेंट्स कौन सी गलती करते हैं?

अक्सर स्टूडेंट्स बीबीए कोर्स किसी भी कॉलेज से कर लेते हैं। जिससे कि कोर्स के बाद में अफसोस करना पड़ता है। क्योंकि वंहा से उनको सिर्फ डिग्री हासिल होती है। उन स्टूडेंट्स को वंहा पर वो स्किल्स और नॉलेज।नही म पात है, जो उस इंडस्ट्री में जॉब के लिए जरूरी होता है। इसलिए किसी भी कॉलेज का चुनाव बहुत ही समझदारी से करें। हमेशा अच्छे और रेपुटेटेड कॉलेज से ही कोर्स करें।

क्या BBA के बाद MBA करना जरूरी होता है?

ऐसा कोई जरूरी नही है कि आप BBA के बाद MBA Course करें। बीबीए के बाद भी आप अच्छी जॉब पोजीशन और सैलरी पा सकते हैं। लेकिन अगर आप कॉरपोरेट और मैनेजमेंट सेक्टर में और भी ज्यादा उचाईयों तक पहुचना चाहते हैं तो आपको MBA करना चाहिए।

उम्मीद करते हैं कि BBA (Bachelor of Business Adminstration) Me Career kaise banaye ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने BBA Course एंड Career की हर जानकारी दी है, जोकि आपके लिए फायदेमंद होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button