Advertising me Career kaise banaye- विज्ञापन की दुनिया में नाम और दाम कमाएं ऐसे
Advertising me career kaise banaye- कोर्स, योग्यता, बेस्ट कॉलेज, फीस, कैरियर स्कोप एंड जॉब आदि की जानकारी…फ्रेंड्स क्या आप Advertising में कैरियर बनाना चाहते हैं। अगर आप Advertising me career kaise banaye इसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते है। तो आप इस आर्टिकल को बहुत सावधानीपूर्वक पढ़े। इस पोस्ट में हम Advertising me career kaise banaye इसके बारे में सारी जानकारी देंगे। जोकि आपको एडवरटाइजिंग में कैरियर बनाने में मदद करेगी।
Advertising Me Career Kaise Banaye
एडवरटाइजिंग में Career बनाने के लिए सबसे पहली बात आपके अंदर क्रिएटिविटी होना आवश्यक है। इस इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए आप Advertising फील्ड से जुड़े डिग्री डिप्लोमा कोर्स करके इस फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं।आजकल तो Advertising में बहुत से डिग्री डिप्लोमा जैसे कोर्स विभिन्न संस्थानों द्वारा कराए जा रहे हैं।
- बैचलर इन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन
- डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
- बीएससी इन मास कंम्यूनकेशन, एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
- बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कंम्यूनकेशन
- मास्टर इन मास कंम्यूनकेशन एंड जर्नलिज्म
- पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन
- पीजी डिप्लोमा इन मास कंम्यूनकेशन
- बीबीए इन एडवरटाइजिंग
- एमबीए इन एडवरटाइजिंग
Qualification For Advertising course
Advertising कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है। अगर आप मास्टर कोर्स जैसे MBA इन Advertising या मास्टर इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों।
बैचलर डिग्री की 3 साल की होती है। वंही डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है। मास्टर डिग्री 2 साल की होती है। पीजी डिप्लोमा 1 बर्ष का होता है। इन कोर्स की फीस 40 से 80 हजार प्रतिबर्ष होती है। गवर्नमेंट कॉलेज में इन कोर्स की फीस बहुत ही कम होती है। लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। पास होने पर ही एडमिशन मिलता है। वहीं कुछ सरकारी संस्थानो में प्रवेश मेरिट के आधार पर भी हो जाता है।
Career scope in Advertising
एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में आज के समय मे बहुत अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। मोबाइल फोन हो या टीवी या फिर न्यूज़ पेपर हर जगह पर विज्ञापन का बोलबाला है। हर कंपनी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जाने।
जिससें उस कंपनी का प्रोडक्ट अधिक बिके। इसके कारण Advertising के लिए होड़ सी लगी है। हर कंपनी विज्ञापन के जरिए बढ़ रही है। इसी तरह आजकल हर व्यक्ति वही चीज खरीदता है। जो ज्यादा पॉपुलर होती है। जिसका हम टीवी, रेडियो, न्यूज़पेपर आदि में विज्ञापन देखते हैं। हम लोग वही खाते, पीते, पहनते है, जो चीजे हम Advertising के जरिये देखते हैं।
कहावत है कि जो दिखता है, वही बिकता है। तो आज के समय मे ये कहावत बिल्कुल सही है। आज के समय मे जो भी फेमस चीजे हैं, वो सभी Advertising के द्वारा ही फेमस हुई हैं। इसी कारण Advertising Industry में बहुत ज्यादा ग्रोथ हुई है। आज यह बिजनेस बहुत ज्यादा फलफूल रहा है। इस बिजनेस से जुड़े लोग लाखो, करोडों रुपये कमा रहे हैं।
Advertising के क्षेत्र में हो रही ग्रोथ के कारण इस इंडस्ट्री में एक्सपर्ट लोगो की काफी डिमांड बढ़ रही हैं। आप किसी भी Advertising agency में आसांनी से काम पा सकते हैं। खुद की भी AD एजेंसी खोल सकते हैं। इसके अलावा आप न्यूज़ चैनल, टीवी, रेडियो, न्यूज़पेपर, पत्र, पत्रिकाओं, न्यूज़ पोर्टल आदि में भी जॉब कर सकते हैं।
वर्तमान समय मे इस इंडस्ट्री से ज्यादा किसी भी क्षेत्र में प्रगति नही हुई है। क्योंकि विज्ञापन का हर क्षेत्र में प्रयोग हो रहा है। सभी कंपनी अपने और अपनी सेवाओं को Advertising के द्वारा प्रमोट करती हैं। अगर आप मे थोड़ा भी हुनर है, तो आप बहुत आसानी से Advertising में career की शुरआत कर सकते हैं।
Career Option in Advertising
मौजूदा समय मे इस इंडस्ट्री में बहुत सारे कैरियर के विकल्प उपलब्ध हैं। आप अपनी पसन्द के हिसाब से कैरियर चुन सकते है। चलिये हम आपकों Advertising में कैरियर के विकल्प बताते हैं।
मीडिया रिसर्चर
मीडिया प्लानर
कॉपी राइटर
क्रिएटिव डिपार्टमेंट
प्रोडक्शन मैनेजर
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
डाइरेक्टर ऑफ एडवरटाइजिंग
मीडिया रिसर्चर
मीडिया प्लानर
क्रिएटिव राइटर
स्क्रिप्ट राइटर
कॉपी राइटर
प्रोडक्शन मैनेजर
डायरेक्टर ऑफ एडवरटाइजिंग
पब्लिक रिलेशन ऑफिस
रजिंगल राइटर, आदि
सैलरी
Advertising के फील्ड में शुरुआत जे समय मे आपको 12 से 17 हजार रुपए प्रतिमाह मिल जाते हैं। जैसे- जैसे अनुभव बढ़ता जाता है। सैलेरी भी बढ़ती जाती है। 5 साल का एक्सपेरिएंस होने के बाद 40 से 50 हजार रुपए या इससे ज्यादा भी सैलेरी हो सकती है।
Skills For Advertising Career
एडवरटाइजिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए आप भी कुछ स्किल्स का होना जरूरी है।
क्रिएटिव थिंकिंगगुड़ कंम्यूनकेशन स्किलहिंदी और इंग्लिश का अच्छा ज्ञानलेआउट डिज़ाइनफोटोशॉप, कोरेल ड्राक्रिएटिव राइटिंगअपने आइडिया को विजुल के माध्यम से प्रदर्शित करने की क्षमताबेस्ट पंच लाइन बनाने कौशलआकर्षण पैदा करने वाला विज्ञापन तैयार करने की योग्यता।डेडलाइन में काम स्माप्त करने की क्षमता
Skills For Career in Advertising
विज्ञापन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए क्रिएटिव माइंड, बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल, हिंदी और इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान, डिज़ाइन, फोटोशॉप, कोरल ड्रा, फाइन आर्ट्स, क्रिएटिव राइटिंग, आइडिया को विजुअल के रूप में प्रदशित करने की क्षमता, पंच लाइन बनाने का ज्ञान होना चाहिए। ऐसा विज्ञापन बनाने की क्षमता जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हों। इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट का भी होना आवश्यक है।
Best college for Advertising course in India
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवरटाइजिंग
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
लखनऊ यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट
गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, विलासपुर छत्तीसगढ
Craft फ़िल्म स्कूल, नोयडा लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
भारती विद्या भवन, दिल्ली
NRAI स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन
अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मास कंम्यूनकेशन, दिल्ली
ऐशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, नॉएडा
टेक वन स्कूल ऑफ मास कंम्यूनकेशन, दिल्ली
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
सिम्बियोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
एमिटी यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
एपीजे सत्या युनिवेर्सिटी
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन