D Pharma Kya hai- कोर्स के बाद यंहा पर मिलेगी जॉब
D Pharma Kya hai- इस लेख में हम डी फार्मा कोर्स क्या होता है और इसमें कैरियर कैसे बनाएं? इसके बारे में जानकारी देंगे।
जो लोग फार्मेसी के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं और डीफार्मा कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए हमारा ये आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको डीफार्मा कोर्स से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। जैसेकि डीफार्मा फार्मा क्या होता है? इसमे कैरियर कैसे बनाये। इस कोर्स को कैसे करें और कंहा से करना चाहिए। डीफार्मा की फीस कितनी होती है। इसमे एडमिशन कैसे मिलेगा।
D फार्मा में कैरियर स्कोप क्या है? कोर्स को पूरा करने के बाद जॉब कैसे मिलेगी और कंहा मिलेगी। इसको करने के क्या फायदे हैं। इन सभी के बारे में मैंने इस आर्टिकल में डिटेल में बताया है।
D Pharma Kya Hai
डी Pharma को Diploma in Pharmacy भी कहा जाता है। यह फार्मेसी विज्ञान का बहुत प्रचलित कोर्स है। D Pharma दवाओं की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का विज्ञान है। आजकल हेल्थ केयर मार्किट में Pharmacy expert की काफी डिमांड है।
D Pharma 2 वर्ष का कोर्स होता है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता PCM या PCB बिषय से 12वीं पास है। D Pharmacy कोर्स के बाद आप फार्मासिस्ट के तौर पर आसांनी से जॉब पा सकते हैं।
D Pharma me Career Scope
वर्तमान समय मे D Pharma Course के द्वारा Pharmacy Field में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है। मार्किट में D Pharma Students की काफी डिमांड रहती है। इसमे एक या दो नही बहुत से कैरियर के विकल्प मौजूद हैं। आज मेडिसिन के फील्ड में हर दिन नई से नई दवाओं की खोज हो रही है।
इसी वजह से पिछले कुछ सालों से फार्मेसी एक्सपर्ट medicine रिसर्च और मेडिसिन बिजनेस में काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सबसे अच्छी बात तो ये है कि Diploma in Pharmacy के बाद ही आप आसानी से रोजगार पा जाते हैं।
Pharmacy Sector में आप प्राइवेट और सरकरीं दोनों क्षेत्रों में जॉब करने का मौका पा सकते हैं। फार्मासिस्ट के तौर पर आप मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने के अनेक अवसर मिलते हैं।
इसके साथ ही D Pharma Course के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर भी चला सकते हैं। या फिर आप चाहें तो मेडिकल एजेंसी की भी शुरआत कर सकते हैं। समय- समय पर गवर्नमेंट सेक्टर में D Pharma के स्टूडेंट्स के लिये जॉब के विज्ञापन निकलते रहते हैं। आप इनमें अप्लाई करके सरकरीं क्षेत्र में काम करने का अवसर पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लैब टेक्नीशियन कैसे बनें?
Career Option In D Pharma Course
- सकरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट
- ड्रग इंस्पेक्टर
- ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
- मेडिसिन मार्केटिंग
- मेडिकल स्टोर
- ड्रग इंस्पेक्टर
- मेडिकल एजेंसी
- रिसर्च सेंटर
- साइंटिफिक ऑफिसर
- प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव
D Pharma Institute in India
आज के समय मे D Pharma College की कमी नहीं है। किसी भी अच्छे फार्मेसी कॉलेज से आप D Pharma course कर सकते हैं। कोशिश करें, कि उस कॉलेज से D Pharma करें। जंहा पर प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा हो। किसी भी Pharmacy Institute में एडमिशन लेने से पहले ये जरूर पता कर लें कि वो इंस्टीट्यूट फार्मेसी कॉन्सिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है, या नही।
D Pharma College
- दिल्ली फार्मास्युटिकल्स साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी
आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गोंडा - देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून
- विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ऐहमदबाद
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
- संदीप यूनिवर्सिटी,नासिक
IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद - के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुणगांव
- मंगलायतन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
- NIMS यूनिवर्सिटी, राजस्थान
- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
- रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली
- इंटरीगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
- महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
- रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
- श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
- वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर
- सन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, शाहजहांपु
- रDr.RMLD इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, पुवायां
- एपीजे यूनिवर्सिटी, दिल्लीएमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ, दिल्ली
- महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी, लखनऊ
Entrance Exam For D Pharma course
डी फार्मा कोर्स को आप गवर्नमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है। वंही प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट भी एडमिशन मिल जाता है। आप गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक के द्वारा भी सरकरीं कॉलेज से डी फार्मा कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य एग्जाम भी होते है, जिनको पास करने पर आप सरकारी कॉलेज से D Pharma course कर सकते हैं। जैसे GPAT, JEE PHARMACY, AU AIMEE, UPSEE, JEE POLYTECHNIC आदि।
D Pharma course Fees
डी फार्मा कोर्स की फीस अलग- अलग संस्थानो की अलग- अलग होती है। फिलहाल इस कोर्स की गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित फीस 45 हजार के आसपास है। प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से 1 लाख तक होती है।
D Pharma सिलेबस
1st Year
औषध बनाने की विद्या I
फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
फार्माकोग्नॉसी
बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी
2nd Year
औषध बनाने की विद्या II
फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
फार्मास्युटिकल न्यायशास्र
ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
अस्पताल नैदानिक फार्मेसी
D Pharma सैलरी
फार्मेसी के सेक्टर में शुरआत के समय मे आपको 12 से 17 हजार रुपये प्रतिमाह आसांनी से मिल जाते हैं। अनुभव होने के साथ सैलेरी भी बढ़ती जाती है।
Question Related To D Pharma
Q. डी फार्मा के फर्जी संस्थानों की पहचान कैसे करें? A. इसके लिए आप फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करें। यंहा पर आपको PCI से aproved कॉलेज की सूची मिल जाएगी। जिससे आप आसानी से फर्जी संस्थानों की जांच कर सकते हैं।
Q,. D Pharma या B Pharma दोनो में से कौन सा कोर्स अच्छा है?
A. दोनो कोर्स अच्छे हैं। आप किसी भी कोर्स को जॉइन कर सकते है। लगभग दोनो में जॉब के समान अवसर ही है। लेकिन दोनों कोर्स में अंतर सिर्फ इतना है कि B Pharma फार्मेसी की बैचलर डिग्री है। इसकी अवधि 4 बर्ष होती है। इसमे खर्च भी ज्यादा आता है। वंही D Pharma course, 2 बर्ष का है होता है। इसकी फीस कुछ कम होती है।
Q.D Pharma के बाद B Pharma कैसे करें?
A. अगर आप D फार्मा के बाद B फार्मा कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको डायरेक्ट 2nd ईयर में प्रवेश मिल जाता है। B फार्मा के बाद आप M Pharma course करके टीचिंग के फील्ड में जा सकते हैं।
Q. D Pharma की फीस कितनी होती है? A. डी फार्मा कोर्स की फीस अलग- अलग संस्थानो की अलग- अलग होती है। फिलहाल इस कोर्स की गवर्नमेंट द्वारा निर्धारित फीस 45 हजार के आसपास है। प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से 1 लाख तक होती है।
Q. क्या डी फार्मा में सिक्योर कैरियर बनाया जा सकता है?
A. जी हां बिलकुल डी फार्मा में आज के समय मे सिक्योर कैरियर बनाया जा सकता है। इसमे बहुत सारे कैरियर के अवसर उपलब्ध हैं। आप किसी भी मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल, क्लिनिक में फर्मासिस्ट के तौर पर जॉब कर सकते है। दवा बनाने वाली कंपनी में भी D Pharmacy के स्टूडेंट्स की काफी डिमांड रहती है। इसके साथ ही आप मेडीकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर भी फार्मा कंपनी में जॉब कर सकते है। इसमे आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनो सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बी फार्मा क्या है, कैसे करें?
Q. D Pharma गवर्नमेंट कॉलेज से कैसे करें? A. डी फार्मा कोर्स को आप गवर्नमेंट कॉलेज से भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है। आप गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक के द्वारा भी सरकरीं कॉलेज से डी फार्मा कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य एग्जाम भी होते है, जिनको पास करने पर आप सरकारी कॉलेज से D Pharma course कर सकते हैं। जैसे GPAT, JEE PHARMACY, AU AIMEE, UPSEE, JEE POLYTECHNIC आदि।
हमे उम्मीद है कि D Pharma kya hai, अब आपको सही तरह समझ मे आ गया होगा। इस पोस्ट में मैने D Pharma course और D Pharma career से रीलेटेड हर तरह की जानकारी दी .