Forensic Science me Career kaise Banaye- Details
Career in Forensic Science- फोरेंसिक साइंटिस्ट कैसे बने? क्या आप फोरेंसिक साइंस में कैरियर बनाना चाहते हैं। अगर आप Forensic Science me Career बनाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में वो सारी जानकारी मिलेगी। जो फोरेंसिक साइंस में कैरियर के लिए जरूरी होती है। इसलिए इस पोस्ट को आप बहुत सावधानी से पढ़े। जिससे आपको Forensic Science course की सारी जानकारी मिल जाये। इस पोस्ट में Forensic Scientist kaise bane इसके बारे में डिटेल में इन्फॉर्मेशन दी गई है।
Forensic Science me Career kaise banaye
आज के समय मे फोरेंसिक साइंस अधिकांश स्टूडेंट्स का पसंदीदा कोर्स है। अगर आपका भी Forensic Science में कैरियर बनाने का सपना है, तो आपका इस फील्ड में स्वागत है। अगर आप घटनाओं की गहराई तक जाने और साइंस सब्जेक्ट में दिलचस्पी है, तो इस कोर्स के माध्यम से आप अपने कैरियर को नई दिशा दे सकते हैं। इन दिनों में फॉरेंसिक साइंस का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है। इसकी बढ़ती हुई उपयोगिता ने इस क्षेत्र में कैरियर के नये द्वार खोल दिये हैं।
फोरेंसिक साइंस में कैरियर बनाने के लिए आपके पास Forensic Science में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। तभी आप इस फील्ड में प्रवेश कर पाएंगे। आजकल अनेक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में Forensic Science course चलाये जा रहे हैं। आप इन कॉलेज से इस कोर्स को कंपलीट कर फॉरेंसिक साइंस कैरियर की शुरआत कर सकते हैं।
Career In Forensic Science
फॉरेंसिक साइंस के फील्ड में सरकरीं और प्राइवेट दोनो सेक्टर में कैरियर के मौके मिलते हैं। फिलहाल अधिकतर जॉब गवर्नमेंट सेक्टर में ही मिलती हैं। पुलिस, लीगल सिस्टम, इंवेस्टीवेगेटिव सर्विसेस जैसी जगहों पर जॉब के ऑप्शन होते हैं। Forensic scientist इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीबीआई की ओर से हायर किए जाते हैं। इसके अलावा आप मास्टर डिग्री या पीएचडी के बाद टेचिंग के फील्ड में जा सकते हैं। इस सेक्टर में शुरुआती सैलेरी 20 से 25 हजार होती है। गवर्नमेंट सेक्टर में काफी आकर्षक सैलरी मिलती है।
Career option in Forensic Science
- फॉरेंसिक पैथोलॉजी
- क्राइम सीन इन्वेस्टिगेशन
- फॉरेंसिक एंथ्रोपोलॉजी
- फोरेंसिक इंजीनियर
- फोरेंसिक एंटोमोलॉजी
- टॉक्सिकोलॉजी
- फोरेंसिक केमिस्ट
- फोरेंसिक सीरोलॉजी
- फोरेंसिक आर्टिस्ट व स्कल्पचर
Forensic Science kya hai
आजकल अपराध बहुत ज्यादा होने लगे हैं। किसी भी क्राइम की जांच में फोरेंसिक साइंस एक्सपर्ट की काफी मेहनत रहती है। किसी भी क्राइम की साइंटिफिक तरीके से जांच- पड़ताल करना फोरेंसिक साइंस कहलाता है। इस सेक्टर में काम करने वाले एक्सपर्ट Forensic Scientist कहलाते हैं। ये साइंटिस्ट फोरेंसिक तकनीकों का प्रयोग कर सबूतों की जांच करते हैं और क्रिमिनल को पकड़ने में हेल्प करते हैं। ये घटना की जड़ तक पहुंचने के लिए नई-नई तकनीकों के माध्यम से सबूतों की जांच करते हैं व अपराधियों को पकड़ने में मदद करते हैं। उसके लिए क्राइम सीन, ब्लड सेंंपल, डीएनए प्रोफाइलिंग, नई टेक्निक्स के बारे में रिसर्च आदि की जांंच कर अपने काम को अंजाम देते हैं।
Qualification For Career in Forensic Science
फोरेंसिक साइंस में कैरियर बनाने के लिए आप साइंस सब्जेक्ट से 12वीं पास होना चाहिए। जिसजे बाद आप forensic science में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकतें हैं।
फोरेंसिक साइंस में कैरियर के लिए आप बातचीत करने में एक्सपर्ट हो क्योंकि कोर्ट में अपनी बातों को साबित करने के लिए मजबूत कम्यूनिकेशन स्किल्स जरूरी हैं। कई तरह के टेस्ट रिपोर्ट लिखने होंगे इसलिए राइटिंग स्किल भी अच्छी होनी चाहिए, साथ ही आपको इंग्लिश का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।
Course for Career in Forensic Science
- डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइंस एंड लॉ’
- डिप्लोमा इन फोरेंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी
- बीएससी इन फोरेंसिक साइंस
- बीएससी इन फोरेंसिक साइंस एंड क्रिमनोलॉजी
- एमए क्रिमिनोलॉजी एंड क्रिमिनल जस्टिस
- एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस
- एमएससी इन साइबर फोरेंसिक्स एंड इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी
Best Institute for Forensic Science course
- गर्वेमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, भोपाल
- सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री, हैदराबाद
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल
अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई - लोक नायक जयप्रकाश नारायण नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी ऐंड फोरेंसिक साइंस, दिल्ली
- डिपार्टमेंट ऑफ फोरेंसिक साइंस, पंजाब यूनिवर्सिटी
- सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, चंडीगढ़
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस ऐंड क्रिमिनोलॉजी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांशी
- डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा
- सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, हैदराबाद
- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद