Suzlon Energy Share में आया नया अपडेट,निवेशक हो जाए सावधान,म्युचुअल फंड बेच रहे शेयर
भारतीय शेयर बाजार में Suzlon Energy Share एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, लेकिन निवेशकों के लिए सावधान रहने वाली खबर आई है कि सुजलॉन एनर्जी स्टॉक में म्युचुअल फंड अपने शेयर बेच रहे हैं, तो आर्टिकल में जानते हैं कौन से वह म्युचुअल फंड है जिसने प्रॉफिट बुकिंग की है,मतलब शेयर बेचे हैं और यह भी जानकारी लेते हैं कि, इस स्टॉक में किस म्युचुअल फंड की अधिक हिस्सेदारी इस वक्त मौजूद है।
Suzlon Energy Ltd
विंड टरबाइन निर्माण में प्रमूख
suzlon energy share जो भारतीय शेयर बाजार में एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में लगातार अच्छे खासे रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और इस कंपनी की शुरुआत 1995 में टैक्सटाइल बिजनेस के साथ तुलसी तांती ने की थी लेकिन 2001 में विंड टरबाइन निर्माण क्षेत्र में उतारने का फैसला सही साबित हुआ है, क्योंकि कंपनी वर्तमान में भारत की पहली, दुनिया की आठवीं और एशिया की चौथी सबसे विंड टरबाइन निर्माण करने वाली कंपनी बन चुकी है।
टॉप म्युचुअल फंड जिन्होंने Suzlon Energy Share में इन्वेस्ट किया है
तो हम अगर टॉप म्युचुअल फंड जिन्होंने सुजलॉन एनर्जी स्टॉक में इन्वेस्ट किया है तो उनमें आदित्य बिरला सन लाइफ निफ़्टी स्मॉल कैप 50 में 8.09% की खरेदारी,तो कोटक निफ़्टी स्मॉल कैप 50 की 8.05% की, तो एक्सिस निफ़्टी स्मॉल कैप 50 की 7.99% की, तो आईटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ के 3.74% की,तो इन्वेस्टिंग इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट प्लान ग्रोथ के 3.39% की हिस्सेदारी इस वक्त मौजूद है।
म्युचुअल फंड ने 1090 करोड रुपए के स्टॉक बेचे हैं
ब्रोकरेज फर्म नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर महीने में जो म्युचुअल फंड है उन्होंने Suzlon Energy Share में 1090 करोड रुपए के स्टॉक बेचे हैं, तो इस स्टॉक पिछले कुछ सालों से निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं तो कुछ निवेशक इसमें प्रॉफिट बुकिंग भी की है, तो उसमे अलग-अलग म्युचुअल फंड भी शामिल है, तो उसमें अगर हम देखे तो बंधन एमएफ 264 करोड रुपए के स्टॉक बेचे हैं, तो एडलवाइस एमएफ में 118 करोड़ के, एनवेस्को एमएफ ने 70 करोड़ के स्टॉक बेचे हैं।
कोटक ब्रोकरेज फर्म ने जारी किया था रिपोर्ट
इसी महीने में कोटक ब्रोकरेज फर्म ने भी एक रिपोर्ट में सुजलॉन एनर्जी में सकारात्मक और नकारात्मक रिपोर्ट भी पेश की थी,उसका प्रभाव भी स्टॉक में नजर आ रहा है, वर्तमान में 38.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, तो 52 वीक हाई लेवल 44 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 6.95 का दर्ज है,Suzlon Energy Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2,332 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 52,000.47 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 13.29% की दर्ज है।
READ MORE-suzlon share price Target 2023,2024,2025,2030
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
Read more…
suzlon energy share की प्रतिस्पर्धी कंपनी का स्टॉक 270 रुपए पर
दूसरा सुजलॉन एनर्जी बनाने के लिए तयार 16 रुपए स्टॉक
suzlon energy share के गिरीश तांती का प्रोमोटर होल्डिंग पर बड़ा बयान