Airport Manager Kaise Bane
Airport Manager Kaise bane- अगर आप एयरपोर्ट मैनेजर बनने का सपना देख रहे है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढियेगा। इस पोस्ट में आपको एयरपोर्ट मैनेजर कैसे बनते हैं? इसके बारे में तो आपको जानकारी मिलेगी ही। इसके साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि इस फील्ड में कैरियर स्कोप क्या है? अगर इस फील्ड में कैरियर बनाना है तो इसके लिए कौन सा कोर्स करना सही होगा। इसके साथ ही Airport Management Course के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है और इनकी फीस क्या होती है।
इसके अलावा एयरपोर्ट मैनेजर को सैलरी कितनी मिलती है इसके बारे में भी आपको यंहा पर जानकारी मिलेगी। एक तरह से Airport Management Career से जुड़ी हर जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके इस फील्ड से रीलेटेड सारे डाउट दूर हो जाएंगे और आप अपने कैरियर के आसानी से डिसीजन ले पाएंगे। चलिये अब How Become Airport Manager in India इसके बारे में जान लेते है ।
Airport Manager kaise bane
एयरपोर्ट मैनेजर काफी युवाओं का पंसन्दीदा कैरियर है। तमाम युवक और युवतियां इस फील्ड में कैरियर बनाने का सपना देखते हैं। इसलिए फील्ड में Career बनाने के लिए कैंडिडेट किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके बाद Airport Management से रीलेटेड कोर्स करके एयरपोर्ट मैनेजर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
Airport Manager Jobs in India (एयरपोर्ट मैनेजर के कार्य)
एयरपोर्ट मैनेजर का काम काफी जिम्मेदारी वाला होता है। एक तरह से एयरपोर्ट पर जितनी भी गतिविधियां होती हैं, उन सभी गतिविधियों को एयरपोर्ट मैनेजर ही मैनेज करता है। एयरपोर्ट मैनेजर का कार्य एयरपोर्ट पर होंने वाले सभी कार्यों को सुचारू से कर्मचारियों से करवाना और कर्मचारियों को कोई अगर दिक्कत या परेशानी है तो उसको दूर करना।
कर्मचारियों के साथ कॉर्डिनेट करके कार्य करना तथा उनको परामर्श देना, एयरपोर्ट पर सुरक्षा से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखें। एयरपोर्ट पर यात्रिओ को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए कार्य करना। अगर एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की समस्या है तो उसको सॉल्व करवाना, एयरपोर्ट पर सभी उपकरण सुचारू रूप से कार्य करें इसके लिए प्रबंध करना।
इसके अलावा अगर एयरपोर्ट पर किसी भी चीज की जरूरत है तो उसको उपलब्ध करवाना, एयरपोर्ट पर अगर किसी कर्मचारी की कमी है तो उसके लिए वैकेंसी निकलना और रिक्रूटमेंट करना, एयरपोर्ट पर सभी जरूरत की चीज़ों का प्रबंधन करना और नियंत्रित करना इनका काम होता है। एक तरह से एयरपोर्ट पर जितने भी काम होते है और जितने भी एम्प्लाइज कार्य करते है, इन सभी को Airport Manager ही मैनेज करता है। चलिये अब जान लेते हैं कि इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आप कौन- कौन सा कोर्स कर सकते हैं।
Airport Management courses after 12th
- बीएससी एयरलाइन एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट
- बीएससी एविएशन
- बीबीए एयरपोर्ट मैनेजमेंट
- बीएससी एविएशन एंड हैस्पिलिटी
- डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
- बीबीए इन एयरलाइन्स
- बीबीए इन एविएशन
- बैचलर ऑफ हैस्पिलिटी मैनेजमेंट
- Airport Management courses after Gradution
- एमबीए इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
- एमएससी इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
- एमएससी इन एविएशन
- पीजी डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट
Airport management course fees and duration
एयरपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स की फीस का स्ट्रक्चर प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज में अलग- अलग होता है। गवर्नमेंट कॉलेज से आप काफी कम फीस में भी एयरपोर्ट मैनेजमेंट से रीलेटेड कोर्स कर सकते हैं। लेकिन इनमे आपको एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया से गुजरना होगा। वंही प्राइवेट कॉलेज जोकि काफी प्रतिष्ठित हैं, इनमे भी एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से मिलता है।
इसके अलावा अन्य कुछ कॉलेज में आपको डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है। बैचलर डिग्री कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 5 लाख और मास्टर डिग्री कोर्स की फीस 1 लाख से लेकर 5 लाख के बीच होती है। बीबीई और बीएससी जैसे बैचलर डिग्री कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल और एमबीए, एमएससी कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल होती है। इसके साथ ही PG Diploma Course भी 2 साल का होता है और डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है।
Airport Manager salary in India
इस सेक्टर में सैलरी काफी अच्छी मिलती है। एंट्री लेवल पर इस फील्ड में 35 हजार से लेकर 50 हजार के बीच मे सैलरी मिलती है। अगर आपको कुछ सालों के एक्सपेरिएंस है तो
आपको 50 हजार से 1 लाख के बीच भी सैलरी मिलती है। चलिये अब जान लेते हैं कि Airport Management Course करने के बाद आप किन- किन पदों पर जॉब कर सकते हैं।
- एयरपोर्ट मैनेजर
- एयर ट्रैफिक मैनेजर
- एयरलाइन रिलेशनशिप मैनेजर
- एचआर मैनेजर
- एयरपोर्ट सिक्योरिटी मैनेजर
- एयरपोर्ट ऑपरेशन मैनेजर
- एयर टिकटिंग मैनेजर
- कार्गो मैनेजर
- पैसेंजर मैनेजर
- फाइनेस मैनेजर
- कस्टमर सर्विस मैनेजर
Career Scope as a Airport Manager
इस फील्ड में कैरियर की काफी अच्छी संभावनाएं हैं। क्योंकि एविएशन सेक्टर में काफी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है। पहले कभी इस सेक्टर में सीमित ही जॉब के अवसर हुआ करते थे, लेकिन वंही आज के समय मे इस फील्ड में आप बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं। इसका कारण है कि आप भारत सरकार और तमाम भारतीय एयरलाइन कंपनियां इंटरनेशनल के अलावा घरेलू उड़ान को बढ़ावा दे रही हैं।
पहले कभी लोग एयरलाइन का इस्तेमाल सिर्फ तभी किया करते थे, जब उनको विदेशों की यात्रा करनी होती थी और यह अमीर लोगों की यात्रा का साधन हुआ करता था। वंही आज आप अगर लखनऊ से दिल्ली जाना चाहते हैं या भारत के किसी अन्य बड़े शहर से दूसरे बड़े शहर में जाना चाहते हैं तो आप फ्लाइट के माध्यम से जा सकते हैं। पहले ये सुविधा कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध हुआ करती थी।
लेकिन एयरलाइन्स की बढ़ती ग्रोथ ने भारत के तमाम शहरों में यह सुविधा प्रदान की है। वंही एयरलाइन्स की ग्रोथ का कारण ये भी है कि आज के समय मे लोगो के पास टाइम नही है। हर किसी को जल्दी है। ऐसे में अगर बस या ट्रेन से यात्रा करते हैं तो काफी टाइम लग जाता है। इस स्थिति में लोग घरेलू उड़ान की मदद लेते है।
इसी वजह से इस सेक्टर में आये दिन तरक्की हो रही है और लोगों के लिए कैरियर के अवसर बढ़ रहे हैं। नेशनल एयरलाइन्स के अलावा इंटरनेशनल एयरलाइन्स में भी आप जॉब कर सकते हैं। इस सेक्टर में प्राइवेट एयरलाइन्स के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब के अवसर मिलते हैं।
Airport manager qualification in hindi
एयरपोर्ट मैनेजर के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो आप 12वीं के बाद बैचलर डिग्री कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेजुएशन के बाद मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने के बाद आप इस फील्ड में Airport Manager के तौर पर कैरियर की शुरआत कर सकते हैं।
Airport Manager Skills
एयरपोर्ट मैनेजर के तौर पर कैरियर बनाने के लिए जरूरी है कि आपकी कॉम्युनिकेशन स्किल स्ट्रांग होनी चाहिए। आपकी इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होना भी जरूरी है। इसके साथ ही लीडरशिप और मल्टीटास्किंग की स्किल तो इस फील्ड के लिए बहुत ही आवश्यक होती है और साथ ही आप प्रेशर में आप करने की भी क्षमता रखते हों।
Most Popular Airlines for Airport Manager
- Air India
- IndiGo
- AirAsia India
- SpiceJet
- TruJet
- GoAir
- Vistara
- Qatar Airways
- Etihad Airways
- Alliance Air
- Air Arabia
- Saudi Airlines Saudia
Best College for Airport Management in India
आईआईटी रुड़की
आईआईटी कानपुर
आईआईटी दिल्ली
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
मुम्बई यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
एमिटी यूनिवर्सिटी
बनस्थली विद्यापीठ
वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस चेन्नई
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर
सिंघानिया यूनिवर्सिटी राजस्थान
गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोयडा
क्रिस्चियन कॉलेज बंगलोर
जैन यूनिवर्सिटी बंगलोर
मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मणिपाल
मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, आदि
उम्मीद है कि Airport Manager kaise bane ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Airport Management Course और Airport Manager Career के बारे में डिटेल में बताया है, जोकि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी। अगर फिर भी आपके कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।