Animation me career kaise banaye- फिल्म इंडस्ट्री में है भारी डिमांड
Animation Course- एनिमेशन में कैरियर कैसे बनाएं, कोर्स, फीस, कॉलेज। क्या आप Animation Course में कैरियर बनाना चाहते हैं। इस पोस्ट में हम एनिमेशन में कैरियर कैसे बनायें (How make a Career in Animation course). इसके बारे में सारी जानकारी देंगे। जैसे- Animation Course kya hai। एनीमेशन कोर्स कंहा से करें। Best Animation institute कौन से हैं। Animation Course fees कितनी होती है। इस कोर्स में कैरियर स्कोप क्या है। Animation course में जोब कैसे मिलेगी। इसमे जॉब के क्या ऑप्शन हैं। क्या Animation Course करना कैरियर के लिहाज से सही है या नही। इन सब चीजों के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। जिससे आपको Animation Me Career की सारी जानकारी मिल जाये। और आप एक सफल Animator बन सकें।
Animation course me career kaise banaye
पिछले कुछ दिनों से एनीमेशन के प्रति युवाओं में क्रेज कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। अगर आपकी Animation Course में रुचि है। तो आप इस सेक्टर में शानदार कैरियर बना सकते हैं। बस आपके अंदर क्रिएटिविटी, आर्ट्स और बेसिक इंटरनेट की स्किल का होना आवश्यक है ।Animation में कैरियर बनाने के लिए आपको एनीमेशन कोर्स जैसे कि बीएससी इन एनीमेशन, डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, सर्टिफिकेट इन एनीमेशन इनमें से आप कोई कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप किसी अच्छे Animation Production हाउस में इंटर्नशिप करें। जिससे आपको Animation फील्ड की वास्तविक जानकारी हो जाएगी कि इस सेक्टर में काम कैसे होता है।
आजकल बहुत से कॉलेज और इंस्टीट्यूट में एनिमेशन कोर्स संचालित किया जा रहा है। लेकिन आप किसी भी अच्छे और विश्वसनीय इंस्टीट्यूट से ही एनीमेशन कोर्स करें। जंहा पर अच्छे टीचर और प्रैक्टिकल की सारी सुविधाएं मौजूद हों। इस फील्ड में आप जितना ज्यादा प्रैक्टिकल करेंगे, उतना ही ज्यादा सीख पाएंगे। चलिये अब हम आपको एनीमेशन में कैरियर के स्कोप के बारे में बताते हैं।
Career Scope in Animation Course
आज पूरी दुनिया मे एनीमेशन का बोलबाला है। एनीमेशन का मार्किट सम्पूर्ण विश्व मे तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इंडिया में ही नही इस सेक्टर में विदेशों में भी रोजगार की बहुत ज्यादा संभावनाएं है। हाल ही में नास्कॉम ने अपनी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जिसके मुताबिक animation इंडस्ट्री 95 करोड़ तक पहुच चुका है। वर्तमान समय मे Animation Sector में 40 हजार से भी ज्यादा एनीमेशन एक्सपर्ट की डिमांड हैं।
बहुत सारी ऐसी जगह है, जंहा पर एनीमेशन का काफी ज्यादा प्रयोग होता है। एक जमाना था कि एनीमेशन का प्रयोग सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों तक ही सीमित था। लेकिन अब बॉलीवुड फिल्मों में भी एनीमेशन का प्रयोग होने लगा है। आप शाहरुख खान की रावन, अवतार, शरूखान के बेटे आर्यन की मूवी ‘द लायन king’ मूवी को ही ले लें, इनमे एनीमेशन का जमकर प्रयोग हुआ है। आज के समय मे बॉलीवुड फिल्मों में स्पेशल इफ़ेक्ट, विजुअल इफ़ेक्ट, ग्राफिक्स आदि का यूज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही अनेक टीवी चैनल पर कार्टून फिल्में ब्रॉडकास्ट की जाती है। खासकर बच्चो में ये कार्टून फिल्में काफी लोकप्रिय हैं।
फिल्म प्रोडक्शन हाउस, टीवी चैनल, ऐड एजेंसी, गेम इंडस्ट्री, डिजिटल मेकिंग फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, पोस्ट प्रोडक्शन हाउस, वेब इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में एक्सपर्ट एनिमेटर के लिए बहुत से रोजगार के अवसर मौजूद हैं। अगर आपके अंदर थोड़ी भी क्रिएटिविटी, और टैलेंट है, तो आप आसानी से इस सेक्टर में जॉब पा सकते हैं। इन सब बातों को देखते हुए हम ये कह सकते है कि इन दिनों में Animation course करने वाले स्टूडेंट्स के लिए रोजगार की कमी नही है।
Qualification For Animation Course
एनीमेशन कोर्स के लिए ज्यादा पढ़ा- लिखा होना जरूरी नही है। यदि आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हैं, तो आप Animation course कर सकते हैं। एनीमेशन में मास्टर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही आपको कंप्यूटर और ड्राइंग की बेसिक जानकारी होना चाहिए।
यंहा पर हम आपको एनिमेशन कोर्स के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं। आप इनमें से किसी भी कोर्स को कर सकते हैं। एनीमेशन में मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं।
Bachelor Degree Course
- Bachelor Degree Animation Course
- Bsc in Animation
- Bsc in Multimedia and Animation
- BA in Animation & graphic design
- BA in Animation & CG Arts
- BA in Animation & Digital Film making
- Bsc in Animation & VFX
- Bsc in Animation And gaming
- Bsc in animation & Digital Film making
- Bachelor of Visual arts & Animation
- Bachelor of fine Arts in Animation, web and Graphic Design
Animation Diploma Courses
- Diploma in Animation
- Diploma in 3D Animation
- Diploma in 2D Animation
- Diploma in Visual Arts
- Diploma in Digital Film Making
- Diploma in Animation and Film making
- Diploma in CG Film Making
- Diploma in Animation & VFX
- Diploma in Animation, Video editing & Post production
- Diploma in Animation & Gaming
- Diploma in Multimedia & Animation
Certificate Animation Course
- Certificate in Animation
- Certificate course in VFX
- Certificate course in 3D Animation
- Certificate Course in 2D Animation
- Certificate course in Graphic design & visual effects
- Certificate Course in CG Arts
Master Course in Animation
- Msc in Animation
- Msc in Multimedia and Animation
- Msc in Animation and Digital Film Making
- Msc in Visual Effects
- MA in Animation and Multimedia
- MA in Digital Film Making
- PG Diploma in Multimedia and Animation
एनीमेशन में बैचलर डिग्री करने के बाद आप चाहें, तो डिजिटल फ़िल्म मेकिंग के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं।
Modelling
2D & 3 D Modeling
Visual Effects
3D Animation
Illustration
Graphic Design
Game Design
Texturing
Job Option in Animation
चलिये अब हम आपको बताते हैं कि Animation course के बाद आपको कंहा नौकरी मिल सकती है।
- फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस
- टीवी चैनल
- ऐड फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस
- मीडिया एजेंसीज
- एनीमेशन स्टूडेंट्स
- पोस्ट प्रोडक्शन हाउस
- कंप्यूटर एंड मोबाइल Game डेवलपिंग कंपनी
Job opportinities in Animation
एनीमेशन कोर्स कम्पलीट करने के बाद आप निम्न पदों पर काम करने का अवसर पा सकते हैं।
एनीमेशन डायरेक्टर
- प्रोडक्शन डिज़ाइनर
- स्क्रिप्ट राइटर
- लेआउट आर्टिस्ट
- मॉडलर
- एनिमेटर
- कम्पोजीटर
- एडिटर
- इलस्ट्रेटर
Skills For Career in Animation
एनीमेशन में कैरियर बनाने वाले स्टूडेंट्स में क्रिएटिविटी, क्रिटिकल थिंकिंग, कंप्यूटर एंड सॉफ्टवेयर स्किल, ड्राइंग एंड स्केचिंग,टीम वर्क इन सभी स्किल्स का होना आवश्यक है।
Animation Course fees
एनीमेशन कोर्स की फीस की बात करें, तो एनीमेशन कोर्स की फीस 50 से 80 हजार रुपये प्रतिबर्ष हो सकती है। एनीमेशन कोर्स करने के बाद शुरुआत में आपको सैलेरी 15 से 17 हजार रुपये प्रतिमाह मिल जाते हैं। 4 से 5 साल का अनुभव होने के बाद 40 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।
Best College and Institute For Animation Course in India
एरिना मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, दिल्ली
माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमटिक्स, दिल्ली
टूंज एनीमेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,
पिकासो एनीमेशन कॉलेज, नोयडा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, आहमदबाद
एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
फ्रेमबोक्स एनीमेशन एंड विसुअल इफेक्ट्स, मुम्बई
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन, हरियाणा
Fx स्कूल, मुम्बई
ज़ी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स, मुम्बई
व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फ़िल्म एंड फाइन आर्ट्स, कोलकाता
फ्रेंड्स हमे उमीद है कि आपको हमारी ये इनफार्मेशन Animation me career kaise banaye पसन्द आयी होगी। इस आर्टिकल में मैंने Animation course और Best Animation institute, Animation Career scope, Animation course fees, Animation course job के बारे में विस्तार से बताया है।