Bank PO kaise Bane (Probationary Officer)
Bank PO kaise Bane-
बैंक में पीओ यानी कि (Probationary Officer) बनने के लिए आपको IBPS बैंक पीओ Exam देना होता है। एग्जाम में पहले प्री एग्जाम होता है। इसके बाद मेन एग्जाम होता है। अगर आप दोनों एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं। इसके बाद आपको इंटरव्यू देना होता है। अंत मे फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर Bank PO बनते हैं।
Bank PO Qualification (बैंक पीओ के लिए आवश्यक योग्यता)
बैंक में पीओ बनने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों। इसके लिए उम्र 20 से 30 बर्ष है। SC, ST, OBC के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान हैं।
Bank PO Fees (फीस)
General / OBC/ EWS : 600/
SC / ST / PH : 100/-
Bank PO Exam Pattern (परीक्षा का स्वरूप)
बैंक पीओ का एग्जाम ऑनलाइन होता है। इसमे एग्जाम दो चरणों मे होता है।
- 1 स्टेप- CBT 1 एग्जाम (प्री)
- 2 स्टेप- CBT 2 एग्जाम (मैन्स)
- 3 स्टेप- इंटरव्यू
Bank PO Exam की तैयारी कैसे करें-
अगर आप Bank PO बनना चाहते हैं, तो इसकी तैयारी के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। आप अपनी स्टडी का एक टाइम टेबल बनाये और उसके फॉलो करें।
सबसे पहले Bank PO exam का सिलेबस जरूर देखें। इसी के अनुसार तैयारी करें। जिस टॉपिक से ज्यादा क्वेश्चन आते है उनपर ज्यादा फोकस करें।
अगर आप एकसाल में ही सिलेक्शन चाहते हैं, तो कम से कम प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़े।
आप किसी अच्छे कोचिंग इंस्टीट्यूट को जॉइन कर लें।
ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट हल करें।
ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट सॉल्व करने के अच्छी प्रैक्टिस करें।
अगर आप कोचिंग इंस्टिट्यूट नही जॉइन कर सकते तो ऑनलाइन जैसे Youtube से भी पढ़ाई कर सकते हैं। यंहा पर आपको बहुत अच्छे स्टडी यूट्यूब चैनल मिल जाएंगे। इसके अलावा बहुत सी वेबसाइटों पर भी स्टडी मटेरियल मिल जायेगा। जिन से आपको काफी हेल्प मिलेगी।
ये भी पढ़ें: बैंक में कैशियर कैसे बनें?
उपकार, अरिहंत, RS अग्रवाल, महिंद्रा आदि अच्छे प्रकाशन की बुक्स पढ़े।
Bank PO Coaching Institute in india
इंस्टीटूट ऑफ बैंकिंग ट्रेनिंग (IBT)
महिंद्रा
कैरियर लॉन्चर
पैरामाउंट कोचिंग
कैरियर पावर
BSC एकेडमी
Eten ssc बैंक
kd कैंपस
सक्सेस मंत्र
IBPS Bank PO Exam 2019
ऑनलाइन फॉर्म की शुरआत- 07/08/2019
लास्ट डेट- 28/08/2019
फीस भुगतान की तिथि- 28/08/2019
प्री एग्जाम ट्रेनिंग (PET)- 23 -28 सितंबर
प्री एग्जाम CBT- 12, 13, 19, 20 अक्टूबर 2019
मैन्स एग्जाम CBT- 13/11/2019
एडमिट कार्ड- अक्टूबर 2019