BEd (Bachelor of Education) Course Me Career kaise banaye in hindi
BEd (Bachelor of Education) Course Me Career kaise banaye in hindi- क्या आप बीएड कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं? क्या आप बीएड कोर्स कर टीचिंग के सेक्टर में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बताएंगे कि आप कैसे Government कॉलेज में BEd Course के बाद टीचर बन सकते हैं।
इसके साथ ही इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएंगे कि Bed Course kya hai और इसमे कैरियर स्कोप कैसा है। इस कोर्स के बाद गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब के क्या अवसर होंगे। वंही बहुत से स्टूडेंट्स इस कोर्स को तो करना चाहते हैं, लेकिन उनको डाउट रहता है कि बीएड किस सब्जेक्ट से करें और b.ed mein kaun kaun se subject hote hain तो इसके बारे में भी हम आपको यंहा पर बताएंगे। इन सभी के अलावा Bed me passing marks kitne chahiye इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी। जिससे कि आप सुनिश्चित तरीके से BEd Exam को पास कर सकें। एक तरह से यंहा पर हम Bed Course के बारे में हर जानकारी डिटेल में बताएंगे( bed course Details in Hindi)
BEd (Bachelor of Education) Course Me Career kaise banaye in hindi
समाज मे शिक्षा को विशेष महत्व दिया जाता है। जिसमे शिक्षक (Teacher) अहम भूमिका निभाता है। शिक्षण कार्य को बहुत ही सम्मानजनक और गौरवपूर्ण माना जाता है। इस प्रकार शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए शिक्षण कार्य के लिए शिक्षक बनने के लिए कुछ विशेष डिग्री की आवश्यकता होती है। जिसमे से BEd(Bachelor of Education) Course भी एक है। इस कोर्स के बाद आप टीचर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
वंही भारत सरकार ने भी बीएड डिग्री धारकों को टीचिंग के क्षेत्र में अहम स्थान दिया है और इसके साथ ही ये भी घोषणा की है कि प्राइवेट या सरकारी आप किसी भी क्षेत्र में टीचर बनने के लिए Bed की डिग्री का होना जरूरी है। पहले ये कोर्स 1 साल का होता था, वंही पिछले कुछ सालों से सरकार ने इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल कर दी है।
Bed Course के लिए आवश्यक योग्यता 50% अंको से ग्रेजुएशन होती है। अगर आप साइंस स्ट्रीम के क्षेत्र में टीचर बनना चाहते हैं तो कैंडिडेट को साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना चाहिए। वंही अगर आप आर्ट्स के क्षेत्र में अध्यापक बनना चाहते हैं तो आप आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन हों।
इस कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट नही मिलता है। इसके लिए विभिन्न यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती हैं। आप इनमे अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद काउंसिलिंग के माध्यम से एडमिशन मिलता है। अगर आपके मार्क्स एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे आ जाते हैं तो आपको अच्छी रैंक मिलेगी। जिससे आपको Government College में एडमिशन मिल जाता है। यदि आपको गवर्नमेंट कॉलेज में Admission नही मिलता है, तो भी आपको निराश होने की जरूरत नही है।
Also Read- टीचिंग में करियर कैसे बनाये
आप प्राइवेट Collage से भी Bed Course कर सकते हैं, लेकिन यंहा पर आपको फीस कुछ ज्यादा चुकानी पड़ सकती है। किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले ये जांच पड़ताल जरूर कर लें, कि वो कालेज मान्यता प्राप्त है या नही। कुछ लोगों के मन मे ये डाउट भी राहत है कि उन्हो अगर प्राइवेट College से Bed Course किया है, तो उसकी मान्यता में कुछ अंतर होगा। तो यंहा पर हम आपको बता दें कि आप चाहें गवर्नमेंट कॉलेज से बीएड करें या प्राइवेट से दोनों में कोई अंतर नही होता है। दोनो वैलिड हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि प्राइवेट कॉलेज में फीस काफी ज्यादा होती है और गवर्नमेंट कॉलेज में फीस कम होती होती है।
अगर आप ज्यादा फीस नही चुका सकते हैं, तो आपके लिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही Bed Entrance Exam की तैयारी शुरू कर दें। इसके लिए आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट को भी जॉइन कर सकते हैं। आजकल तो यूट्यूब पर भी काफी स्टडी मटेरियल उपलब्ध है यंहा से वही आप तैयारी कर सकते हैं।
Bed Course Fees
इस कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेजों में 50 हजार से 80 हजार प्रतिबर्ष होती है। अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से BEd Course करते हैं तो आप काफी कम फीस में इस कोर्स को कर सकते हैं, जोकि 15 हजार से लेकर 35 हजार के बीच होती है। अगर आप डिस्टेंस मोड़ से गवर्नमेंट से इस कोर्स को करते हैं, तो यंहा पर भी आप काफी कम फीस में इस कोर्स को कर सकते हैं।
बीएड कोर्स के बाद कैसे नौकरी पाएं
अगर आप बीएड करना चाहते हैं या कर चुके हैं तो हम आपको बता दें कि आप कैसे इस फील्ड में नौकरी पा सकेंगे। Bed Course के बाद आप टीजीटी और पीजीटी के जरिए सरकारी नौकरी पा सकते हैं, इसके साथ ही आपको टीटी परीक्षा पास करनी होगी।
बीएड के बाद आप MEd Course भी कर सकते हैं। जिसके बाद नेट और पीएचडी कर किसी भी डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पर जॉब कर सकते हैं।
वंही यूपी की योगी सरकार ने TET के बाद एक अन्य परीक्षा भी लागू की है, जोकि 60 अंकों की एक लिखित परीक्षा होती है। जिसके लिए 40 अंक अनिवार्य लाने होंगे।
Career Scope in Bed Course
बीएड कोर्स को पूरा करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनो सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। ज्यादातर लोग सरकारी नौकरी को ही प्राथमिकता देते हैं। इसके लिए सरकार समय- समय पर बैकेन्सी जारी करती है। आपको इनमे अप्लाई करना होगा।
जब तक सरकारी नौकरी नही मिल जाती है तब तक आप प्राइवेट कॉलेज में पढा सकते हैं। जिससे आपको टीचिंग एक्सपीरियंस तो बढेगा ही साथ ही आपकी आमदनी भी होगी। कुछ लोग प्राइवेट टीचिंग की जॉब को उतना अच्छा नही मानते हैं, जितना कि सरकारी। लेकिन वास्तव में ये पूरी तरह सच नही है। अगर आपकी अपने सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ है, तो आपको और आपकी कम्युनिकेशन स्किल, पढ़ने का तरीका अच्छा है तो आपको काफी अच्छी सैलरी आफर हो सकती है।
प्राइवेट सेक्टर में अच्छी सैलरी पाने के लिए आपको अपने अंदर टीचिंग की अच्छी स्किल और नॉलेज डेवलप करना होगा। जिसके बाद आप सरकारी नौकरी जितना या इससे भी ज्यादा सैलरी पा सकते हैं। वंही सरकारी क्षेत्रों में वेतन सरकार के नियमानुसार होता है, जोकि काफी आकर्षक सैलरी होती है।
आज के समय मे काफी ज्यादा स्कूल और कॉलेज हो चुके हैं और आये दिन नए- नए कह ओपन हो रहे हैं, जंहा पर आपके लिए जॉब के बेहतरीन मौके हो सकते हैं। जॉब के अलावा आप अपना खुद का स्कूल और कॉलेज भी शुरू कर सकते हैं। इसके आप बैंक से लोन भी ले सकते हैं। आज के समय भी लगभग सभी बैंकों में ये सुविधा उपलब्ध है।
बीएड कोर्स के बाद कंहा- कंहा जॉब कर सकते हैं?
- स्कूल और कॉलेज
- कोचिंग सेंटर
- शिक्षा परामर्शदाता
- पब्लिशिंग हाउस
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट एजेंसियां
- गृह अध्यापन
- निजी प्राइमरी
BEd Course के बाद किन- किन पदों पर जॉब कर सकते हैं?
- शिक्षक
- प्रशासक
- सलाहकार
- सामग्री लेखक
- रिसर्चर
- सहायक डीन
Entrance Exam for Bed Course
अगर आप बीएड कोर्स करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एंट्रेंस एग्जाम पास कर एडमिशन पा सकते हैं। चलिये जान लेते हैं कि Bed Me Admission के लिए आप कौन- कौन से एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीएड कोर्स के लिए आप निम्न एंट्रेंस एग्जाम में अप्लाई कर सकते हैं।
- Aligarh Muslim University B.Ed Entrance Exam
- Aliah University B.Ed Entrance Exam
- Arunachal Pradesh Univerity B.Ed Admission
- Balurghat B.Ed College Entrance Exam
- Andhra University Distance Education B.Ed Entrance Exam
- Annamalai University B.Ed entrance exam
- Barkatullah University B.Ed Entrance Exam
- AKS University B. Ed Entrance Exam
- BAOU B.Ed Entrance Exam
- Bharathiar University B.Ed Entrance Exam
- Bharathidasan University B. Ed. Entrance Exam
- BHU B.Ed Entrance Exam
- Babasaheb Bhimrao Ambedkar
- Bihar University (BRABU) B.Ed Entrance Exam
- Babasaheb Ambedkar Open University (BAOU) B.Ed Entrance Exam
- Agra University B.Ed Entrance Exam
- AIE B.Ed Entrance Exam
- Alagappa University B.Ed Entrance Exam
- Allahabad University B.Ed Entrance Exam
- University of Madras B.Ed Entrance exam
- UPRTOU B.Ed Entrance Exam
- Uttar Pradesh B.Ed Entrance Test
- Uttrakhand Sanskrit University B.Ed Entrance Exam
- Uttarakhand B.Ed University Entrance Test
- VBSPVU B.Ed Entrance Exam
- Viswa Bharti B.Ed Entrance Exam
- VMOU B.Ed Entrance Exam
- VNSGU B.Ed Admission
- WBUTTEPA B.Ed Admission
- Bihar B.Ed CET Entrance Exam
- University of Burdwan B.Ed Entrance Exam
- Calcutta University B.Ed Entrance Exam
- Calicut University B.Ed Entrance Exam
- CG Pre BA.B.Ed Admission
- CG Pre B.Sc. B.Ed Admission
- Chaudhary Charan Singh University B.Ed Entrance Exam
- Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University B.Ed Entrance Exam
- CSSET B.Ed Entrance Exam
- CSRU B.Ed Admission
- Delhi University B.Ed Entrance Exam
- Sikkim Govt B.Ed College Admission
- St. Xavier’s College Kolkata B.Ed Admission
- STS Karnataka B.Ed Entrance Exam
- Tamil Nadu Open University (TNOU) B.Ed Entrance Exam
- TMBU B.Ed Admission
- TNTEU B.Ed Entrance Exam
- TS EDCET Admission
- University of Gujarat B.Ed Entrance Exam
- University of Kashmir B.Ed Admission
- DHE Goa B.Ed Admission
- Dibrugarh University B.Ed Entrance Exam
- Dr. B.R Ambedkar University B.Ed Entrance Exam
- Guwahati University B.Ed Admission
- Gour Banga University B.Ed Admission
- Guru Nanak Dev University B.Ed Entrance exam
- Gujarat University B.Ed Admission
- Guru Gobind Singh Indraprastha University B.Ed Entrance Exams
- Haryana B.Ed Entrance Exam
- HNB Garhwal University B.Ed Entrance Exam
- HPU B.Ed Entrance Exam
- Raiganj B.Ed College Admission
- Rajasthan B.Ed Entrance Exam (PTET)
- RBU B.Ed Admission
- Sardar Patel University B.Ed Admission
- Sastra Univerity B.Ed Entrance Exam
- SCERT CG Pre B.Ed Admission
- SCERT Odisha B.Ed Entrance Exam
- Shivaji University BA.B.Ed Admission
- SJSV B.Ed Admission
- IASE Tripura B.Ed Entrance Exam
- Indira Gandhi National Open University (IGNOU) B.Ed. Entrance
- Jadavpur Univerity B.Ed Entrance Exam
- Jammu B.Ed Entrance Exam
- JNU B.Ed Entrance Exam
- Jharkhand B.Ed Entrance Exam
- Kalasilangam University B.Ed Entrance Exam
- Kannur University B.Ed Entrance Exam
- Karnataka State Open University (KSOU) B.Ed Entrance Exam
- Nalanda Open University B.Ed Admission
- Nalanda Open University Integrated B.Ed Admission
- NBU B.Ed Admission
- NERIE B.Ed Admission
- Punjab University B.Ed Entrance Exam
- Patna University B.Ed Entrance Exam
- Patna Women’s College B.Ed Admission
- PSSOU Pre B.Ed Admission
- Kashmir B.Ed Entrance Examination
- Kerala B.Ed Entrance Exam
- Kolhapur University B.Ed Entrance Exam
- Kumaun University B.Ed Entrance Examination
- Kurukshetra University B.Ed Entrance Exam
- Kurukshetra University B.Ed Distance Education
- Madhya Pradesh Bhoj Open University B.Ed Entrance Exam
- Magadh University B.Ed Entrance Exam
- Maharashtra B.Ed Entrance Exam (MAH B.Ed. CET)
- MKU DDE B.Ed Entrance Examination
- MP BA.B.Ed Entrance Exam
- MP B.Sc.B.Ed Entrance Exam
- MP B.Ed Entrance Test
- Nagaland University B.Ed Entrance Exam (NS.Ed.CET)
- Manipur University B.Ed Entrance Exam
- MANNU B.Ed Distance Mode
- Mizoram B.Ed University Entrance Examination
उम्मीद है कि BEd (Bachelor of Education) Course Me Career kaise banaye in hindi ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने BEd Course के बारे में डिटेल में बताया है जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। All about Bed Course details in hindi.