Best Film Direction Institute in India in Hindi
Best Film Direction Institute in India in Hindi: अगर आप फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं और आप फ़िल्म डायरेक्शन कोर्स करने के लिए किसी अच्छे संस्थान के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम इंडिया के मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकिंग इंस्टीट्यूट के बारे में बताएंगे, जंहा से आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स करके अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
आज के समय मे फिल्म मेकिंग रोजगार के अवसरों से भरपूर फील्ड माना जाता है। ये सच भी है, आज के समय मे इस फील्ड में कैरियर की काफी अच्छी संभावनाएं मौजूद हैं।
फिल्में हमारे जीवन यानी कि समाज का आईना होती हैं। किसी भी फिल्म को बनाने में सिर्फ एक्टर या एक्ट्रेस का ही योगदान काफी नहीं होता है । बल्कि इसके पीछे राइटर, डायरेक्टर, सिंगर, कैमरामैन, टेक्नीशियन, म्यूजिशियन, स्पॉट बॉयज आदि की पूरी टीम शामिल होती है।
फिल्म मेकिंग की पूरी टीम में डायरेक्टर ही सबसे मुख्य होता है। फिल्म के निर्माण की सारी जिम्मेदारी डायरेक्टर के सिर पर ही होती है। डायरेक्टर के नीचे अनेकों असिस्टेंट डायरेक्टर काम करते हैं, जिनका का फिल्म मेकिंग में डायरेक्टर की मदद करना होता है।
डायरेक्टर ही फिल्म का विजन तैयार करता है, फिर उसी अनुसार टीम को कास्ट करके आगे की प्लानिंग तैयार करता है।
एक फिल्म डायरेक्टर का काम होता है कि अपनी क्रिएटिव स्किल से फिल्म को एक नया आयाम देना। जरूरत पड़ने पर डायरेक्टर राइटर का काम भी करता है। एक्टर के किसी सीन में फंस जाने पर डायरेक्टर ही उसको बाहर निकालता है।
फिलहाल फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोई खास योग्यता की जरूरत नही होती है, चूंकि आज के समय मे फिल्म निर्माण एक बिजनेस बन चुका है। इसलिए जरूरी है कि आप इस प्रोफेशन में आने के लिए किसी अच्छे संस्थान से ट्रेनिंग अवश्य लें। जिससे आप फिल्म मेकिंग की बारीकियों को सीख जाएंगे, जिससे आपको इस फील्ड में कैरियर निर्माण में मदद मिलेगी।
फिल्म डायरेक्शन के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद इस फील्ड से जुड़े कोर्स करके इस फील्ड में इंट्री कर सकते हैं।
Best Film Direction Institute in India in Hindi
हमारे इंडिया में सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट कलकत्ता और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे ये दोनों ही फिल्म डायरेक्शन कोर्स के लिए मोस्ट पॉपुलर इंस्टीट्यूट हैं। खास बात ये है कि ये दोनों ही गवर्नमेंट फिल्म मेकिंग इंस्टीट्यूट हैं।
चूंकि ये दोनों इंडिया के बेस्ट फिल्म स्कूल हैं। इसलिए इनमे एडमिशन लेने की ख्वाइश अनेको स्टूडेंट्स की होती है। लेकिन इनमें सीट लिमिटेड ही होती हैं। जिस वजह से कम्पटीशन बहुत ही ज्यादा हो जाता है। इसलिए अगर आप इन संस्थानों से Film Direction कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 1 साल या 6 महीने पहले से ही इसके एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जिससे आपकी तैयारी को पर्याप्त समय मिल सकेगा और आप इस एग्जाम को पास कर सकेंगे।
सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से आप पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिनेमा इस कोर्स को कर सकते हैं। इसकी अवधि 3 साल होती है। इस कोर्स में अंतिम बर्ष में आप निम्न फिल्म मेकिंग के क्षेत्रों में स्पेसलाइजेशन कर सकते हैं।
Producing for Film & Television
Cinematography
Direction & Screenplay Writing
Sound Recording & Design
Animation Cinema
Editing
चूंकि आपको फिल्म डायरेक्शन में जाना है, इसलिए आप डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग में स्पेसलाइजेशन करें।
इसके अलावा आप फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से भी पीजी डिप्लोमा इन फिल्म डायरेक्शन या फिर पीजी सर्टिफिकेट इन फिल्म डायरेक्शन कर सकते हैं।
पीजी डिप्लोमा की ड्यूरेशन 2 साल और पीजी सर्टिफिकेट की ड्यूरेशन 1 साल होती है। ये भी एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है।
फिल्म direction कोर्स करने के बाद में आपको फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्शन के फील्ड में इंटर्नशिप करनी पड़ती है या फिर आप ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आपको इन संस्थानों में फिल्म डायरेक्शन कोर्स में एडमिशन नही मिल पाता है तो आप निराश न हों, इनके अलावा कुछ प्राइवेट संस्थान भी है, जंहा से आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स कर सकते हैं। जैसेकि व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुम्बई, द आइस इंस्टीट्यूट।
दोस्तों वैसे तो आज के समय मे फिल्म मेकिंग संस्थानों की कमी नही है, लेकिन अनेकों ऐसे संस्थान हैं जंहा पर आपसे मोटी फीस ले ली जाती है, लेकिन वँहा पर आपको फिल्म डायरेक्शन की अच्छी नॉलेज नही मिल पाती है, जिस वजह से आपको इस फील्ड का अच्छा नॉलेज नही हो पाता है और इस कारण आपको फिल्म डायरेक्शन के फील्ड में काम मिलना मुश्किल हो जाता है, तो ऐसे संस्थानो से कोर्स बिल्कुल भी न करें।
उम्मीद है Best Film Direction Institute in India in Hindi ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने इंडिया के बेस्ट फिल्म डायरेक्शन इंस्टीट्यूट के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।