Education

Bsc kya hai- बीएससी कैसे और किस सब्जेक्ट से करें

Bsc Course details in hindi- क्या आपको बीएससी कोर्स के बारे में जानकारी चाहिए कि Bsc kya hai और इसको कैसे करें। अगर आपका भी सपना बीएससी करने का है, चाहें वो Bsc biology से हो या बीएससी गणित से या फिर बीएससी एग्रीकल्चर से हो। मैं आपको यंहा पर सभी तरह के बीएससी कोर्स की कंप्लीट जानकारी दूंगा।.

इसके साथ ही मैं आपको ये भी बताउँग कि कौन सी बीएससी करने के बाद कंहा जॉब मिलेगी। बीएससी करने के बाद जॉब पाने का तरीका क्या है, जिससे कि Bsc Course करने के बाद में जॉब आसानी से मिल जाये। बहुत से लोग बीएससी किये हुए बेरोजगार घूम रहे हैं, ऐसे में आपके दिमाग मे भी क्वेश्चन आ रहा होगा कि आपको बीएससी करना चाहिए या नही, ये भी मैं आपको बताउँग।

Bsc kya hai

बीएससी बैचलर डिग्री कोर्स होता है। इसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है। कुछ बीएससी कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल भी होती है। यह स्नातक स्तर या ग्रेजुएट लेवल का कोर्स है। इसको अनेक सब्जेक्ट से किया जा सकता है। जैसेकि बीएससी मैथ, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी एग्रीकल्चर, बीएससी कंप्यूटर साइंस और अनेक सब्जेक्ट में बीएससी की जा सकती है।

Bsc kaise kare

तमामं विद्यार्थियों का प्रश्न होता है कि Bsc kaise kare तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरमीडिएट करना होगा। उसके बाद में बीएससी कर सकते हैं। आपने जिन भी सब्जेक्ट से 12th किया होगा। उन्ही सब्जेक्ट से रीलेटेड सब्जेक्ट में आप बीएससी कर सकते हैं। चलिये जान लेते हैं कि कौन से स्टूडेंट्स कौन सी बीएससी कर सकते हैं और किस बीएससी के बाद जॉब कंहा मिलेगी। पहले मैं आपको कुछ मोस्ट पॉपुलर बीएससी कोर्स के बारे में बताऊंगा।

Secrets Tips

Bsc Computer Science

बीएससी कंप्यूटर साइंस तीन बर्षीय कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कोर्स है। इसको 12th मैथ के स्टूडेंट्स कर सकते है। बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद में आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर एनालिस्ट, कंप्यूटर टीचर, वेब डिज़ाइनर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर सकते हैं।

Bsc Nursing

यह पैरामेडिकल सेक्टर का काफी महत्वपूर्ण कोर्स है। चिकिसा के क्षेत्र में नृसिंग डिपार्टमेंट की काफी ज्यादा अहमियत होती है। इसमे काफी अच्छे जॉब के भी अवसर हैं। इसको 12th बायोलॉजी के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। इसकी ड्यूरेशन 4 साल होती है। इसको करने के बाद कैंडिडेट्स गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर कार्य कर सकते हैं।

Bsc biology (Biology Bsc kya hai)

बीएससी बायोलॉजी भी काफी ज्यादा स्टूडेंट्स का पसंदीदा कोर्स है। इसको 12वीं बायलॉजी के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। बहुत से लोग सोंचते हैं कि बायोलॉजी से बीएससी करने के बाद नौकरी नही मिलती है या मिलती है, लेकिन अच्छी नही, तो ऐसा नही है। इसके बाद भी काफी अच्छी जॉब्स मिलती हैं। इसमे जॉब कई पदों पर कर सकते हैं, जैसेकि बायोलॉजी टेक्नीशियन, बायोलॉजी रिसर्चर, मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट, कंटेंट राइटर, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, प्लांट बायोकेमिस्ट आदि पदों पर जॉब कर सकते हैं।

Bsc MLT

बीएससी एमएल्टी कोर्स भी पैरामेडिकल का काफी अच्छा कोर्स है। इस कोर्स के बाद आप मेडिकल लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सकते हैं। आजकल तो बहुत सारी पैथोलॉजी लैब हो चूंकि हैं। जंहा पर आपको बहुत आसानी से जॉब मिल सकती हैं। आजकल जितने भी हॉस्पिटल, नृसिंग होम होते हैं, इन सभी मे भी पैथोलॉजी लैब होती है, तो आप इन लैब्स में जॉब कर सकते हैं, या आप चाहें तो खुद की लैब शुरू कर सकते हैं। इस कोर्स को 12 बायोलॉजी के स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं।

Bsc IT

बीएससी आईटी के फील्ड में भी काफी अच्छा स्कोप है। जो लोग आईटी के सेक्टर में कैरियर बनाने का सपना संजोए बैठे हैं उनके लिए काफी अच्छा कोर्स है। इसको 12वीं पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आईटी स्पेशलिस्ट, सिस्टम एनालिस्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर, कंप्यूटर सपोर्ट स्पेशलिस्ट आदि के तौर पर जॉब कर सकते हैं। ये भी पढ़े – बीएससी आईटी में कैरियर कैसे बनायें

Bsc Mass Communication

बीएससी मास कॉम्युनिकेशन का आज के समय मे काफी ज्यादा स्कोप है। क्योंकि इस कोर्स के जरिये कैंडिडेट फ़िल्म इंडस्ट्री, पत्रकारिता, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग के फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। इसको भी 12वीं के बाद किया जा सकता है।

BSc Agriculture

जिन लोगों को एग्रीकल्चर के सेक्टर में कैरियर बनाना है उनके लिए बीएससी एग्रीकल्चर बेहद अच्छा कोर्स है। इसको 12वीं एग्रीकल्चर या फिर 12वीं साइंस ग्रुप के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट एग्रीकल्चर एनालिस्ट, एग्रीकल्चर सेल्स ऑफिसर, प्लांट ब्लीडर, एनिमल ब्लीडर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, आदि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर सकते हैं।

B.Sc Forensic Science

फोरेंसिक एक्सपर्ट का काम किसी भी क्राइम की गहन जांच करने होता है। जिसमे वह किसी भी क्रिमिनल या जिसके साथ क्राइम हुआ है, उसके ब्लड, बॉडी, फिंगर प्रिंट्स, मोबाइल फोन और क्राइम में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तु की जांच करनी होती है। जिससे कि क्रिमिनल का पता लगाया जा सके। इस कोर्स को 12वीं बायोलॉजी के स्टूडेंट्स कर सकते हैं।

Bsc Fashion Designing

बीएससी फैशन डिजाइनिंग भी काफी लोकप्रिय कोर्स है। इसको भी किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। जिस तरह लोग नए- नए फैशन को अपना रहे हैं तो उसी तरह क्रिएटिव फैशन डिज़ाइनर की भी मांग बढ़ रही है।

Bsc Airline or Bsc Avation

जो कैंडिडेट्स एयरलाइन इंडस्ट्री में कैरियर बनाने की चाहत रखते हैं, उनके लिए ये सेक्टर काफी दिलचस्प हो सकता है। वर्तमान समय मे एयरलाइन इंडस्ट्री काफी ग्रोथ कर चुकी है है। ऐसे में इस फील्ड में एक्सपर्ट कामगारों की भी काफी डिमांड रहती है। इसको भी किसी भी स्ट्रीम के कैंडिडेट कर सकते हैं।

Bsc Hotel Management

बीएससी होटल मैनेजमेंट को भी किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। चूंकि होटल इंडस्ट्री का दायरा काफी बढ़ चुका है। आये दिन बड़े- बड़े होटल और रेस्टोरेंट ओपन हो रहे है, जिस वजह से यंहा पर मैनेजमेंट स्टाफ की काफी ज्यादा जरूरत होती है।

Bsc Radiology

जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं पीसीबी ग्रुप से की है, उनके लिए बीएससी रेडियोलॉजी काफी अच्छा कोर्स होता है। ये भी पैरामेडिकल सेक्टर का कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप हॉस्पिटल, नृसिंग होम, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर इन सभी मे CT स्कैन टेक्नीशियन, एक्ससरे टेक्नीशियन, एमआरआई टेक्नीशियन के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।

Bsc Film Makeing

जिन लोगों का सपना फिल्म मेकिंग के सेक्टर में कैरियर बनाने का है, ऐसे लोगों के लिए बीएससी फ़िल्म मेकिंग काफी अच्छा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप फ़िल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, फ़िल्म प्रोडक्शन मैनेजर, सिनेमेटोग्राफर, एक्टर, वीडियो एडिटर बन सकते हैं।

Bsc Multimedia & Animation

जिन लोगो को मनोरंजन के फील्ड में कैरियर बनाने का सपना है तो ऐसे लोगों के लिए बीएससी एनिमेशन कोर्स भी काफी अच्छा है। इस कोर्स को करने के बाद फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में आप वीडियो एडिटर, स्पेशल इफेक्ट्स स्पेशलिस्ट, विजुअल एफ्फेक्ट्स स्पेशलिस्ट के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।

आप सभी कार्टून फिल्में तो देखते ही होंगे तो आप इस कोर्स के बाद में एनिमेटर यानी कि कार्टून फिल्में या डिजिटल फ़िल्म मेकिंग के सेक्टर में भी कैरियर बना सकते हैं। पहले कभी तो हॉलीवुड फिल्मों में ही एनिमेशन का इस्तेमाल होता था, लेकिन अब बॉलीवुड फिल्म, टीवी सीरियल, एजुकेशनल वीडियो इन सभी मे एनिमेशन का इस्तेमाल होता है। जिस वजह से इस फील्ड में एक्सपर्ट की काफी डिमांड रहती है।

Bsc Tourism, and Hospitality Management

टूरिज्म के सेक्टर में कैरियर बनाने वाले कैंडिडेट्स के लिए ये काफी अच्छा कोर्स है। इसको 12वीं किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद गेस्ट टूरिज्म मैनेजर, ट्रैवेल एंड टूरिज्म मैनेजर, ट्रैवेल कंसल्टेंट, टूर मैनेजर, रिजर्वेशन एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर इन सभी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर सकते हैं।

Bsc Nautical Science

जो लोग नेवी के फील्ड में कैरियर बनाने की चाहत रखते हैं तो ऐसे कैंडिडेट्स के लिए बीएससी नॉटिकल साइंस काफी बेहतरीन कोर्स है। इस कोर्स के माध्यम से कैंडिडेट जहाज में कैप्टन, मरीन इंजीनियर, डेक कैडेट, चीफ ऑफिसर, रेडियो ऑफिसर, नॉटिकल सर्वेयर जैसे अहम पदों पर कार्य कर सकते हैं।

Bsc Microbiology

बायोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए बीएससी माइक्रोबायोलॉजी भी बेहतरीन कोर्स होता है। इस कोर्स के माध्यम से कैंडिडेट बैक्ट्रियोलॉजिस्ट, वयरोलॉजिस्ट, मैकोलॉजिस्ट, सेल बायोलॉजिस्ट, बायोकेमिस्ट इन सभी पदों पर जॉब करने का मौका मिलता है।

Bsc Military Science

जिन लोगों के दिल मे देश सेवा व देश भक्ति का जज्बा है या जो लोग आर्मी में कैरियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे लोगों को बीएससी मिलिट्री साइंस कोर्स करना चाहिए। इस कोर्स को 12वीं साइंस ग्रुप के स्टूडेंट्स कर सकते हैं।

Bsc Forestry (Forestry Bsc kya hai)

बीएससी फॉरेस्ट्री को 12वीं साइंस ग्रुप के स्टूडेंट्स कर सकते हैं। वन्य लाइफ और वाइल्ड लाइफ के बारे में अध्ययन किया जाता है। इस कोर्स के माध्यम से कैंडिडेट फारेस्ट डिपार्टमेंट, होरिकलचर डिपार्टमेंट, वाइल्ड लाइफ रिसर्चर, फारेस्ट नर्सरी, नेशनल पार्क्स इन सभी मे जॉब कर सकते हैं।

Bsc Chemistry

बीएससी केमेस्ट्री भी काफी ज्यादा डिमांडिंग कैरियर है, क्योंकि आज के समय मे जितनी भी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं, चाहें वे हेल्थ प्रोडक्ट बनाते हैं, या दवाओं की कंपनी या प्लास्टिक के बर्तन बनाने वाली कंपनी, एग्रीकल्चर फ़र्टिलाइज़र बनाने वाली कंपनी हों, परफ्यूम बनाने वाली कंपनी हों इन सभी मे केमिस्ट का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बीएससी केमेस्ट्री से करने के बाद जॉब आसानी से मिल जाती है। इस कोर्स को भी 12वीं साइंस ग्रुप के स्टूडेंट्स कर सकते हैं।

Bsc Physiology

साइंस से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बीएससी फिजियोलॉजी भी काफी अच्छा कोर्स होता है। इस कोर्स के जरिये कैंडिडेट्स हेल्थ के सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद हेल्थ केअर एडमिनिस्ट्रेटर, लैब असिस्टेंट, रिसर्च असिस्टेंट, जेनेटिक असिस्टेंट, मेडिकल कंटेंट राइटर जैसे पदों पर जॉब करने का अवसर पा सकते हैं।

बीएससी के अन्य महत्वपूर्ण कोर्स (Other Bsc Subject)

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी

बीएससी रेडियोग्राफी

बीएससी डिजिटल फ़िल्म मेकिंग

बीएससी फ़िल्म प्रोडक्शन

बीएससी ब्राडकास्ट जर्नलिज्म

बीएससी एंटीरियर डिज़ाइनर

बीएससी फैशन टेक्नोलॉजी

बीएससी शू डिजाइनिंग

बीएससी क्रिमिनोलॉजी

बीएससी फिल्म प्रोडक्शन

बीएससी जूलॉजी

बीएससी फिजियोथेरेपि

बीएससी होमसाइंस

बीएससी एनीमेशन

बीएससी क्लीनिकल रिसर्च

बीएससी होरिकलचर

उम्मीद करते हैं कि Bsc kya hai या Bsc Course details in hindi ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैने आपको bsc Course से जुड़ी हर जानकारी दी है। जिससे कि आप ये डिसाइड कर पाएंगे कि आपको कौन सा बीएससी करना चाहिए। अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button