cg power share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी। सीजी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030
इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड के भविष्य को लेकर cg power share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या टारगेट हो सकते हैं इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी की इंफॉर्मेशन लेने वाले तो उसमें हम कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी की वर्तमान की स्थिति और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, फ्यूचर को टारगेट को लेकर जानकारी और इतिहास की रिटर्न की जानकारी इस लेख के माध्यम से विस्तार से लेने वाले हैं।
cg power कंपनी की जानकारी
सीजी पावर कंपनी की शुरुआत 1878 में आईबी क्रॉन्पटन द्वारा की गई थी असल में यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण करते थे लेकिन 1937 के आते-आते कंपनी एफ एंड ए पार्किसन में विलय हो गई।
कंपनी के मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी इंडस्ट्रियल, पावर और रेलवे क्षेत्र में अलग-अलग इक्विपमेंट का निर्माण करती है साथ में अगर कंपनी के विस्तार की बात करें तो कंपनी 80 से अधिक अन्य देशों में अपनी इक्विपमेंट की सेल करती है,cg power share कंपनी के पास फिलहाल 17 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स है और कंपनी के पास 84 से अधिक सालों का अनुभव है साथ में कंपनी के पास 2600 कर्मचारी काम करते हैं।
भविष्य में cg power share price Target क्या होंगे?
कंपनी अपने जो प्रोडक्ट की बिक्री करती है उस क्षेत्र के बात करें तो इंडस्ट्रियल पावर और रेलवे जैसे सेक्टर है जिसमें भारत में भविष्य में अधिक ग्रोथ के आसार है जिसके तहत cg power share price Target 2023,2024 2025,2030 तक क्या होगा इसकी हर 1 साल की जानकारी हम नीचे विस्तार से लेने वाले हैं।
cg power share price Target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 61,913.99 करोड़ का है,तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 654.89 करोड़ का है, cg power share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 58.12% दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2.87 करोड़ का कर्ज है कंपनी के सेल्स करोड 27.53% और प्रॉफिट ग्रोथ 25.24% के दर्ज है।
कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 61,261.97 करोड़ की है, तो कंपनी के नंबर ऑफ कुल शेयर की संख्या 152.72 करोड़ की है, कंपनी का P/E 78.83 का है और P/B 25.53 का है, cg power share कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 और बुक वैल्यू ₹15.88 का है, कंपनी के ROE 37.19% के दर्ज है तो ROCE 43.81% दर्ज है कंपनी ने अपने निवेशकों को अब तक 0.38% का डिविडेंड प्रदान किया है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 58.12% की दर्ज है तो कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है जिसके तहत cg power share price Target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 450 रुपए और दूसरा टारगेट 470 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:- sharika enterprises share price target
cg power share price Target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2019 में कंपनी ने 5,355.60 करोड के नेट सेल्स जनरेट किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में 3,169.48 करोड़, मार्च 2021 में 2,525.89 करोड़,मार्च 2022 में 5,159.18 करोड़ और मार्च 2023 में कंपनी ने 6,579.63 करोड के नेट सेल्स दर्ज किए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल की अब अगर हम नेट प्रॉफिट देखे तो मार्च 2019 में कंपनी ने -1417.39 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने -1479.83 करोड़, 2021 में 688.99 करोड़, मार्च 2022 में cg power share कंपनी ने 627.06 करोड और मार्च 2023 में 785.36 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज कराई है।
कंपनी के पिछले 5 साल के हमने नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी ली तो शुरू में पहले 2 साल में कंपनी घाटे में चल रही थी लेकिन वर्तमान में कंपनी की बात करें तो कंपनी का ग्रोथ काफी अच्छा हुआ है जिसके कारण cg power share price Target 2024 में आपको पहला टारगेट 500 रुपए और दूसरा टारगेट 540 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-suzlon share price Target
cg power share price Target 2025
भारत सहित अन्य देशों में भी बिजली की खपत अधिक हो रही है जिससे कारण cg power share कंपनी पावर क्षेत्रों में भी ट्रांसफार्मर और रिएक्टर्स का निर्माण करती है,साथ में switchgear प्रोडक्ट में भी निर्माण करती है।
सीजी पावर शेयर का रेलवे के क्षेत्र में भी अच्छी खासी सप्लायर है कंपनी इंडियन रेलवेज के लिए रोलिंग स्टॉक, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, कोच और सिगनलिंग सेगमेंट के पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का डाटा कलेक्शन करें तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 58.12% की है तो पब्लिक की होल्डिंग 19.32%,FII के पास 15.39%,DII के पास 7.17% होल्डिंग दर्ज है,तो आप को देखेंगे तो प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छी है और मार्च 2022 में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 55.65% की थी, जिसे मार्च 2023 में कंपनी ने 58.12%की मतलब कंपनी प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी कर रही है तो भविष्य में भी आपको बढ़ोतरी नजर आ सकते जिससे कारण cg power share price Target 2025 में इसके पहला लक्ष्य आपको 570 रुपए और दूसरा लक्ष्य 610 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-hindustsn zinc share price Target
cg power share price Target 2030
सीजी पावर कंपनी इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी मानी जाएगी जिसके अंतर्गत कंपनी हाई और लो वोल्टेज एसी और डीसी मोटर का निर्माण करती है साथ में कंपनी है जनरेटर, ड्राइवर ऑटोमेशन,कमर्शियल मोटर्स, वाटर हिटर,पंप और इंडस्ट्रियल के सिस्टम को ठीक करने के लिए सर्विस का काम भी cg power share कंपनी करती है।
कंपनी ने निवेशकों को किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त करके दी है इसकी जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 49% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और पिछले 3 साल में कंपनी ने 262% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है और पिछले 1 साल में कंपनी ने 99% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए है, मतलब कंपनी ने short-term हो या long-term हो अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसके तहत cg power share price Target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको 1300 रुपए और दूसरा टारगेट 1400 रुपए तक जा सकता है।
RISK OF CG POWER SHARE
cg power share कंपनी के अगर हम रिस्क फैक्ट की बात करें तो कंपनी के पिछले 5 साल के शुरू में नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट देखे तो वह पूरी तरह से घाटे में चल रही थी जो कि कंपनी के खर्च अधिक होने के कारण नेट प्रॉफिट अच्छे नहीं निकल पाए थे लेकिन वर्तमान कंपनी काफी अच्छी परफॉर्मेंस कर रही है लेकिन और कंपनी की अगर प्रतिस्पर्धी कंपनी में एबीबी इंडिया, हैवेल्स इंडिया, सीमेंस ऐसे बड़े बड़े नाम शामिल है।
CG POWER SHARE की मजबूती
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 58.12% की है।
- कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 36.27% के दर्ज किए हैं।
- कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 27.57% का दर्ज किया है।
CG POWER SHARE की कमजोरी
- कंपनी का ट्रेडिंग PE का लेवल 78.83 का है।
- कंपनी का EBITDA ट्रेडिंग 59.31 का है।
मेरी राय:-
सीजी पावर शेयर कंपनी में निवेश के लिए मेरी राय यह है कि कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी अच्छी है क्योंकि कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है और प्रमोटर होल्डिंग भी कंपनी की काफी अच्छी है साथ में कंपनी ने निवेशकों को इतिहास में रिटर्न भी अच्छे प्राप्त करके दिए हैं इसलिए निवेश के लिए काफी अच्छी कंपनी मानी जाएगी,सिर्फ वर्तमान की प्राइस देखकर निवेश से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।
ये भी पढ़े- bcg share price target
FAQ
सवाल-Is CG Power a debt free company?
जवाब- cg power कंपनी एक कर्जमुक्त कंपनी है।
सवाल-Is CG Power a good buy
जवाब-सीजी पावर कंपनी buy के लिए एक अच्छी कंपनी मानी जाएगी क्योंकि फंडामेंटल और कंपनी की वर्तमान में कंपनी की स्थिति भी अच्छी है और इतिहास में निवेशक और रिटर्न भी अच्छे प्राप्त करके दिए इसके लिए buy के लिए कंपनी अच्छी मानी जाएगी।
सवाल-What is the future of CG Power share?
जवाब-कंपनी का है जो मुख्य बिजनेस है पावर, इंडस्ट्रिल और रेलवे के क्षेत्र में अधिक है जिसके कारण भविष्य में आपको इसकी टारगेट अच्छे नजर आ सकते हैं।
निष्कर्ष-सीजी पावर कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और भविष्य को लेकर cg power share price Target 2023, 2024, 2025, 2030 तक क्या टारगेट निकल कर आ सकते हैं इसकी पूरी विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
patel engineering share price target