स्टॉक टारगेट

hindustsn zinc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी,

भारत की मेटल और नॉन फेरस सेक्टर की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के भविष्य को लेकर hindustsn zinc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी का इतिहास, कंपनी की वर्तमान की स्थिति और शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी और फ्यूचर को लेकर क्या टारगेट बन सकते हैं इसके विस्तार से जानकारी इस लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी की जानकारी

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी की शुरुआत भारत में मेटल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से 10 जनवरी 1966 में एक पब्लिक सेक्टर के तौर पर हुई थी,वर्तमान में यह कंपनी अप्रैल 2015 से वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी बन चुकी है।

कंपनी मुख्य रूप से मेटल सेक्टर की है, तो उसमें कंपनी माइनिंग, मिलिंग और स्मेल्टिंग का प्रोसेस करती है और कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें जिंक,लीड,सिल्वर और सल्फ्यूरिक एसिड शामिल है।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी भारत की सबसे बड़ी जिंक प्रोड्यूसर करने वाली एक नंबर की कंपनी है पूरे विश्वभर में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है कंपनी के पास पिछले 50 साल का तगड़ा अनुभव कंपनी के पास है।

कंपनी शेयर बाजार में bse और nse लिस्ट है और कंपनी का हेड क्वार्टर उदयपुर राजस्थान में स्थित है कंपनी के सीईओ मिस्टर अरुण मिश्रा है और कंपनी के वर्तमान में टोटल कर्मचारी की संख्या 19000 से अधिक है।

भविष्य में hindustsn zinc share price Target क्या होंगे?

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी भविष्य को लेकर कंपनी का विज़न बढ़ा है, क्योंकि कंपनी जिंक पूरे विश्व भर में लोकप्रिय है ,लेकिन कंपनी सिल्वर में भी फ्यूचर में आगे की तरफ बढ़ना चाहती है,साथ में तो भविष्य माइनिंग सेक्टर में कंपनी नई टेक्नोलॉजी ला रही है जिसके तहत भविष्य में hindustsn zinc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक इसके आपको अच्छे खासे टारगेट है वह निकल कर आ सकते हैं तो उसी के बारे में हम विस्तार से 1 साल के अंतराल में विस्तार से जानकारी लेने वाले हैं।

hindustsn zinc share target

hindustsn zinc share price Target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 1,31,470.80 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 5,763 करोड़ का है,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 24.28% का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में कर्ज 3,103 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 64.92% की है तो hindustsn zinc share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 30.10% प्रॉफिट ग्रोथ 20.68% का दर्ज है।

कंपनी के एंटरप्राइज वैल्यू 1,28,810 की है, तो कंपनी का कुल शेयर की संख्या 422.53 करोड़ की है,कंपनी का P/E 12.5 का है,P/B 10.16 और कंपनी का फेस वैल्यू ₹2 और hindustsn zinc share कंपनी का बुक वैल्यू ₹30.63 का दर्ज है, कंपनी का ROE 28.92% और ROCE 37.44% के दर्ज है।

कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के ऊपर 3,103 करोड़ का कर्ज है लेकिन कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 5763 करोड़ का है मतलब कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी आप कह सकते हैं तो भविष्य में अगर बात करें तो hindustsn zinc share price Target 2023 में इसका पहला लक्ष्य आपको 350 रुपए और दूसरा लक्ष्य 375 रुपए तक जा सकता है।

hindustsn zinc share price Target 2024

कंपनी ने पिछले 5 साल की नेट सेल्स के अगर हम जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी में 22,082 करोड़ की नेट सेल्स दर्ज किए थे,फिर उसके बाद मार्च 2019 में 21,118 करोड़, मार्च 2020 में 18,561 करोड, मार्च 2021 में 22,629 करोड़ और मार्च 2022 में hindustsn zinc share कंपनी ने 29,440 करोड के नेट सेल्स दर्ज करके दिए हैं।

कंपनी के पिछले 5 साल के नेट प्रॉफिट की भी जानकारी देते हैं, तो कंपनी ने मार्च 2018 में 9,276 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 7,956 करोड़, मार्च 2020 में 6,805 करोड़,मार्च 2021 में 7,980 करोड़ और मार्च 2022 में कंपनी ने 9,630 करोड़ नेट प्रॉफिट दर्ज किए हैं।

कंपनी के अगर हम पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो कंपनी लगातार अच्छी परफॉर्मेंस देती आ रही है और वर्तमान में कंपनी की स्थिति काफी अच्छी है जिसके तहत hindustsn zinc share price Target 2024 में आपको पहला लक्ष्य 410 रुपए और दूसरा लक्ष्य 430 रुपए तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:-lemon tree share price target 

hindustsn zinc share price Target 2025

कंपनी ने अपने निवेशकों को इतिहास में किस प्रकार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं इसकी जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 2.7% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, और पिछले 3 साल में कंपनी ने 16% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके भी है, पिछले 1 साल में कंपनी ने 25% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए मतलब कंपनी ने अपने निवेशकों को शार्ट में काफी अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं अगर long-term की बात करें तो hindustsn zinc share कंपनी ने इतने अच्छे रिजल्ट नहीं दिए है।

दुनियाभर में कोरोना की लहर के बाद जो लोग हैं वह अपने सेहत के ऊपर अधिक ध्यान दे रहे हैं अगर हम हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी की बात करें तो उनका मुख्य प्रोडक्ट जिंक का इस्तेमाल अधिक तर मेडिकल सेक्टर में अधिक होता है अगर हम आंखों की रोशनी बढ़ाने की दवाई, इंसान के स्किन के लिए,dna damage से बचाने के लिए और निट्रेशन में भी जिंक इस्तेमाल होता है तो अगर हम इनके आने वाले समय में इस्तेमाल की बात करें तो भविष्य में अधिक हो सकती है जिससे कारण आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं।

कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का जब अध्ययन करते हैं, तो कंपनी के पास प्रमोटर होल्डिंग 64.92% की,DII 32.49%, पब्लिक के पास 1.79% और FII के पास 0.8% की होल्डिंग दर्ज है,जिसके तहत hindustsn zinc share price Target 2025 में पहिला टारगेट 470 रुपये और दूसरा टारगेट 500 रुयाए तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:-axita cotton share price target

hindustsn zinc share price Target 2030

कंपनी का एक और प्रोडक्ट है lead का भी इस्तेमाल कई ऐसे क्षेत्रों में किया जाता है तो क्यों रूप से बैटरी में इसका इस्तेमाल किया जाता है साथ में घरों के रूफिंग के लिए लीड का इस्तेमाल किया जाता है,साथ में इंडस्ट्रियल क्षेत्र में कूलिंग के क्षेत्र में लीड का इस्तेमाल किया जाता है, तो hindustsn zinc share कंपनी lead को भी अच्छी मांग है।

भारत सहित दुनिया भर में सोने का भाव अधिक बढ़ाने से सिल्वर के लिए अधिक मांग है क्योंकि इसका इस्तेमाल coin बनाने से लेकर सोलर पैनल में और फेब्रिकेशन क्षेत्रों में भी अभी सिल्वर का उपयोग किया जाता है, इसके कारण hindustsn zinc share कंपनी के सिल्वर को भी अच्छी खासी मांग है।

दुनिया भर के छोटे बड़े क्षेत्र में मजबूती के लिए स्टील का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब यह रिसर्च में पाया गया है कि स्टील के ऊपर अगर जिंक coted लगाए जाए, तो स्टील की जो लाइफ है वह अधिक सालों तक दिखती है,जिससे कारण भी हर क्षेत्र में स्टील के लिए अब जिंक का भी इस्तेमाल किया जाता है, तो भविष्य में इसके कारण hindustsn zinc share price Target 2030 में आपको पहला टारगेट 1200 रुपये और दूसरा टारगेट 1400 रुपये तक जा सकता है।

ये भी पढ़े:-bajaj hindustan share price target

RISK OF HINDUSTSN ZINC SHARE

हिंदुस्तान जिंक शेयर में अगर हम रिस्क फैक्टर की बात करें तो मेटल क्षेत्र की कंपनी है जहां पर भारत सहित दुनियाभर के जो बड़े-बड़े देश हैं उनकी मेटल के ऊपर नीतियां एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के लिए बदल जाती है तो इसका सीधा असर इन कंपनियों के ऊपर होता है।

HINDUSTSN ZINC SHARE की मजबूती

  • कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 64.2% की है।
  •  कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो 5,763 करोड का है।
  • कंपनी ने पिछले 3 साल में ROE 23.10% का दर्ज किया है।
  •  कंपनी में पिछले 3 साल में ROCE 28.92% का दर्ज किया है।

HINDUSTSN ZINC SHARE की कमजोरी

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 6.57% का दर्ज किया है।
  •  कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 11.71% का दर्ज है।

मेरी राय:-

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड शेयर में कंपनी में निवेश के लिए मेरी राय है कि कंपनी निवेश के लिए काफी अच्छी कंपनी क्योंकि फंडामेंटल कंपनी बहुत ही मजबूत मानी जाएगी और hindustsn zinc share कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो भी अच्छा है लेकिन अगर हमको भारत की नीतियों की बात करें तो मेटल के ऊपर बदलती रहती है जिसे कारण आप यहां पर लॉन्ग टर्म में ना बनते हुए शॉर्ट टर्म में भारत सरकार की तरफ से न्यूज़ अपडेट लेते है तो शॉर्ट टर्म में इस अधिक रिटर्न कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े:-tata motors share price target

FAQ

सवाल-हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की स्थापना कब हुई?

जवाब-10 जनवरी 1966 में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की स्थापना हुई है।

सवाल-Hindustan Zinc dividend history 

जवाब-हिंदुस्तान जिंक शेयर कंपनी डिविडेंड हिस्ट्री की बात करें तो क्या कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 24.22% डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है जो काफी बढ़िया है।

सवाल-हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?

जवाब-उदयपुर राजस्थान में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय है।

निष्कर्ष-हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी की जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति,भविष्य में hindustsn zinc share price Target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट बन सकते इसकी जानकारी और रिटर्न की जानकारी भी हमने इस लेख के माध्यम से दी गई है अगर यह लेख आपको पसंद आया होगा तो अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

patel engineering share price target

engineers india share price target

goyal aluminium share price target

 bcg share price target

gnfc share price target

tanla share price target

tata steel share price target

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button