genus power share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी।जीनस पावर शेयर प्राइस टारगेट क्या होंगे?
इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी genus Power infrastructure ltd के फ्यूचर को लेकर genus Power share price Target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी लेने से पहले हम कंपनी की जानकारी लेंगे उसमें हम कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट और साथ में शेयर बाजार में इसकी वर्तमान की स्थिति, इतिहास की रिटर्न की जानकारी और भविष्य को लेकर निवेशकों को क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से इस लेख के माध्यम से जानकारी लेने वाले हैं।
genus power कंपनी की जानकारी
genus Power infrastructure मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक एनर्जी मीटर का निर्माण के साथ पावर डिसटीब्यूशन मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के ऊपर भी काम करती है कंपनी की शुरुआत 1992 में हुई है और genus Power share कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार करते हाइब्रिड microcircuits, इनवर्टर, बैटरीज ,होम यूपीएस और ऑनलाइन यूपीएस भी भारत के हर क्षेत्र में काम करती हैं।
कंपनी का क्वालिटी मैनेजमेंट काफी अच्छा है कंपनी ISO 9001: 2000 से प्रमाणित है और कंपनी के एक्सपोर्ट प्रोडक्ट के बाद करें तो genus Power share कंपनी यूके, यूएसए जैसे क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है और साथ में कंपनी कोरिया, सिंगापुर, ब्राजील ,जर्मनी जैसे देशों में भी विस्तार के लिए अपने कदम रख चुकी है।
कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस जयपुर में स्थित है, तो कंपनी के अगर हम मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की बात करें तो कंपनी राजस्थान के अलवर और उत्तरांचल के हरिद्वार के दो क्षेत्र में अपने प्रोडक्ट का निर्माण करती है और साथ में genus Power share कंपनी के अन्य देशों में यूएसए, सिंगापुर और चाइना में कंपनी के ऑफिस मौजूद है।
भविष्य में genus Power share price Target क्या हो सकते है?
भारत सहित कई ऐसे अन्य राष्ट्र हैं जहां पर जनसंख्या बढ़ोतरी के साथ बिजली की भी मांग अधिक है ऐसे में आप किसी भी क्षेत्र से बिजली का निर्माण करें तो उसके परियोजना के लिए मीटर की आवश्यकता होती है,तो जीनियस पावर शेयर कंपनी के जो मीटर का विस्तार है वह कंपनी ने कुछ सालों से अच्छी तरह से करने में कामयाब हो चुकी है जिसके तहत भविष्य में भी genus Power share price Target 2023,2024,2025,2030 तक आपको इस कंपनी के अच्छे टारगेट निकल कर आ सकते हैं तो इसके बारे में हम 1 साल के अंतराल में आगे चर्चा करने वाले हैं।
genus Power share price Target 2023
कंपनी का मार्केट कैप 4,346.35 करोड़ का है, तो कंपनी के पास भी कैश फ्लो 86.70 करोड़ का है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 50.43% की है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 269.95 करोड का कर्ज है, genus Power share कंपनी के सेल्स ग्रोथ 12.56% ,प्रॉफिट ग्रोथ -49.53% के दर्ज है।
कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 4,529.60 करोड़ का है तो कंपनी के कुल शेयर की संख्या 25.76 करोड़ की है, कंपनी का P/E 124.4 का है, तो कंपनी का P/B 4.41 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 और बुक वैल्यू ₹38.21 का है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.15% का है, तो genus Power share कंपनी का ROE 2.74% और ROCE 5.58% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल तौर पर काफी मजबूत कंपनी है, कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 50.43% की और कंपनी के पास फ्री कैश भी अच्छी है और जिससे कारण भविष्य में आपको इसके जो टारगेट है, वो genus Power share price Target 2023 में पहला टारगेट 175 रुपए और दूसरा टारगेट 185 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-suzlon share price Target
genus Power share price Target 2024
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो उसे मार्च 2018 में कंपनी ने 835 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 1,055.47 करोड़, मार्च 2020 में 1060.40 करोड़,मार्च 2021 में 608.60 करोड़ और मार्च 2022 में genus Power share कंपनी ने 685.07 करोड के नेट सेल्स दर्ज करके दिए हैं।
कंपनी के पिछले नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो उसमें मार्च 2018 में कंपनी ने 51.54 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में 72.37 करोड़,2020 में 93.67 करोड, मार्च 2021 में 51.16 करोड और मार्च 2022 में genus Power share कंपनी ने 25.82 करोड के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए हैं।
कंपनी के पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट की जानकारी लेते हैं तो कंपनी के शुरू के 3 साल में कंपनी अच्छे खासे नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट दे रही थी लेकिन कुछ 2 साल से इस में थोड़ी गिरावट दर्ज है लेकिन कंपनी के बिजनेस को विस्तार को देखते हुए आने वाले समय में कंपनी के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट में आपको बढ़ोतरी होती हुई नजर आएगी तो genus Power share price Target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 200 रुपए और दूसरा टारगेट 220 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-hindustsn zinc share price Target
genus Power share price Target 2025
दुनिया भर में रिन्यूएबल एनर्जी पर बिजली का निर्माण तेजी से हो रहा है, ऐसे में वहां पर भी मीटर की आवश्यकता के अनुसार कंपनी ने genus shikhar मीटर का निर्माण किया है, तो यह सोलर पावर प्रोड्यूस और विंड पावर जनरेटर और आदर रिन्यूएबल पावर जनरल सोर्सेस में इस मीटर का उपयोग किया जाता है।
कंपनी के इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन साइट के बात करें तो कंपनी वहां पर स्विचयार्ड, सबस्टेशन, डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसमिशन लाइन में turnkey basis transmission lines का भी genus Power share कंपनी काम करती है।
कंपनी के इतिहास में निवेशक का रिटर्न की जानकारी लेते हैं तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 32.4% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, और पिछले 3 साल में कंपनी ने 86.2% के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिया और पिछले 1 साल में कंपनी ने 125 सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिया मैं तो कंपनी ने short term और long-term के लिए भी कंपनी ने अच्छे खासे निवेशक को रिटर्न प्राप्त करके दिए तो भविष्य में भी इसके ऐसे ही आसार होते हैं तो genus Power share price Target 2025 में पहला टारगेट आपको 250 रुपए और दूसरा टारगेट 300 रुपए तक जा सकता है।
genus Power share price Target 2030
कंपनी कुछ समय से पावर सेक्टर में लीडरशिप के रूप में उभरती हुई नजर आ रही है क्योंकि genus Power share कंपनी ने 70 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक मीटर इंस्टॉल किए हैं,और 65 हजार sq feet का इंटीग्रेटेड का निर्माण किया है।
कंपनी का मुख्य बिजनेस metering solutions का है, तो उसमें कंपनी इलेक्ट्रिसिटी का मीटर, रेजिडेंशियल मीटर,इंडस्ट्रियल मीटर, ग्रिड मीटर, ग्रुप मीटर का निमार्ण करता है,कंपनी के क्लाइंट की बात करें तो उसमें अलग अलग राज्य के इलेक्ट्रिक बोर्ड शामिल है तो उसमें KSEB,ASEB,RSEB,MPSEB,MSEB जैसे राज्य शामिल है साथ में कंपनी टाटा पावर,bel,BSNL और DRDO भी शामिल हैं।
कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न का जब हम अध्ययन करते हैं तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.43% की है तो पब्लिक के पास 42%,DII के पास 5.24%, FII के पास 2.33% की होल्डिंग है तो देखा जाए तो कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छी है जिसके तहत genus Power share price Target 2030 में आपको पहला टारगेट ₹600 और दूसरा टारगेट ₹670 तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-tv18 share price target
RISK OF GENUS POWER SHARE
कंपनी की रिस्क फैक्टर की बात करें तो कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ -29.08% के दर्ज किए वैसे ही genus Power share कंपनी का अगर पिछले 3 साल का रिवेन्यू ग्रोथ भी अच्छा नहीं है वह भी -13% का दर्ज है तो यह दो रिस्क फैक्ट वर्तमान में कंपनी की ओर से नजर आ रहे हैं।
GENUS POWER SHARE की मजबूती
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 50.43% की दर्ज है।
- कंपनी पिछले 1 साल में 125% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
- कंपनी का लिक्विडिटी पोजीशन का ratio 2.24 का है जो अच्छा माना जाता है।
GENUS POWER SHARE की कमजोरी
- कंपनी ने पिछले 3 साल में ROE 6.47% की दर्ज की है।
- कंपनी के पिछले 3 साल के रेवेन्यू ग्रोथ -13.42% के दर्ज है।
- कंपनी के पिछले 3 साल के प्रॉफिट ग्रोथ -29.08% के दर्ज है।
ये भी पढ़े:- bcg share price target
मेरी राय:-
जीनस पावर शेयर में निवेश के लिए मेरी योजना है कि यह निवेश के लिए अच्छी कंपनी मानी जाएगी क्योंकि फंडामेंटल तौर पर यह काफी अच्छी कंपनी है कंपनी की फिलहाल प्रमोटर होल्डिंग 50.43% की दर्ज से साथ में कंपनी के ऊपर 269 करोड़ का कर्ज है लेकिन कंपनी की फ्री कैश फ्लो 86 करोड़ का है।
कंपनी के हम रिटर्न की बात करें तो पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दी है पिछले 1 साल के बाद करें तो 125%के सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जिसके तहत अगर आप इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो किसी जानकार के सारा लेकर यहां पर निवेश की योजना बना सकते हो।
FAQ
सवाल-Genus power products
जवाब-बिजली की परियोजना तहत metering solutions का काम करती है।
सवाल-Genus Power Infrastructures Ltd HR contact number
जवाब-(0141) 7102400,7102500
सवाल-Genus Power infrastructure Ltd Head Office
जवाब- कंपनी का head office भारत के राजस्थान में जयपुर में स्थित है।
निष्कर्ष-शेयर मार्केट की इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स सेक्टर की कंपनी genus Power infrastructure ltd की जानकारी लेते हुए हमने कंपनी का इतिहास, कंपनी का बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रोडक्ट और शेयर मार्केट में इसकी वर्तमान की स्थिति,इतिहास में निवेशक को रिटर्न की जानकारी,और फ्यूचर को genus Power share price Target 2023,2024,2025,2030 लेकर निवेशकों क्या टारगेट नजर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से दी गई है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े:-
renuka sugar share price target
axita cotton share price target
tata motors share price target
evexia lifecare share price target