Child Actor kaise bane
Child Actor kaise bane: बच्चे एक्टर कैसे बन सकते हैं, फिल्म में कैसे रोल मिलेगा, एक्टिंग कोर्स, फीस, सेलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी।
अगर आप भी अपने बच्चे को बचपन से ही एक्टिंग के फील्ड में लाना चाहते हैं? आप अपने बच्चे को एक्टर बनना चाहते हैं? तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं, क्योंकि यंहा पर हम Child Actor kaise bane इसके बारे में डिटेल में बताएंगे। जिसको फॉलो करके आप अपने बच्चे को एक्टर बना सकेंगे।
Child Actor kaise bane
आप अपने बच्चे को एक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उसके हुनर को पहचानें कि आपका बच्चा एक्टिंग के फील्ड में आने के लायक है या नही। इसके बाद उसको एक्टिंग की बारीकियों को सिखाएं। चूंकि अभी आपका बच्चा छोटा है तो आप उसको एक्टिंग के लिए किसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट में भी नही भेज सकते हैं, इसलिए आपको ही गाइड करना होगा। या फिर आप अपने बच्चे को एक्टिंग सीखने के लिए अपने शहर के नजदीकी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सिखाएं। इसके अलावा आप ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स भी बच्चे को जॉइन करवा सकते हैं।
जब आपका बच्चा एक्टिंग सीख जाए तो अब उसका फोटोशूट करवाएं और साथ ही उसका इंट्रो भी शूट करवायें। अब इसके बाद विभिन्न प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसियों में भेजें। जब भी इन लोगों को बच्चे के रोल के लिए एक्टर की जरूरत होगी तब ये आपसे कांटेक्ट करेंगे। अगर आपका बच्चा उस रोल के लायक है तो।
अगर बच्चा ज्यादा छोटा है, जोकि मुशिकल से बोल पाता है या बिल्कुल छोटा है तो उसकी सिर्फ फोटो ही आप विभिन्न प्रोडक्शन हाउस व कास्टिंग एजेंसियों में भेज सकते हैं। जरूरत होने पर ये लोग आपको बुलायेंगे। जब आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसियों में अपने बच्चे की प्रोफाइल भेजेंगे तो उसके सेलेक्शन के ज्यादा चांस होंगे। ध्यान रहें, बच्चे के फोटो एकदम अच्छी और बेस्ट क्वालिटी की होनी चाहिए।
बच्चे के एक्टर बनने का प्रोसेस:
1: बच्चे को एक्टिंग की ट्रेनिंग दें
2: बच्चे फोटोशूट करवाएं व इंट्रो शूट कराएं
3: फ़ोटो और इंट्रो को प्रोडक्शन हाउस में भेजें
4: बच्चे को स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा
अगर बच्चा 10 से 15 साल का है तो उसको किसी अच्छे एक्टिंग इंस्टीट्यूट से 3 से 6 महीने का एक्टिंग कोर्स करवाएं। जिससे कि वो एक्टिंग की स्किल्स को सीख सके। एक्टिंग के साथ- साथ ही बच्चे की पढ़ाई भी जारी रखें, क्योंकि पढ़ाई भी बहुत जरूरी है।
आजकल काफी प्रोडक्शन हाउस ऑडिशन भी लेने लगे हैं, इसलिए आपको मुम्बई भी ऑडिशन के जाना जरूरी नही है। आप खुद ही अपने फोटो व इंट्रो प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसी में भेज सकते हैं। बस आपको फाइनल ऑडिशन व स्क्रीन टेस्ट के लिए जाना होगा।
बच्चों के लिए Acting Me Career Scope
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में चाइल्ड एक्टर की काफी डिमांड रहती हैं। आप भी फिल्मे और टीवी सीरियल देखते होंगे, जिनमे बच्चों के सीन होते हैं। फिलहाल ऐसी कोई फ़िल्म नही होती है, जिसमे कि बच्चे का सीन न हो।
खास बात ये है कि फिल्मों में हर तरह के बच्चों की जरूरत होती है। 6 महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों की फ़िल्म इंडस्ट्री में डिमांड रहती है। आजकल कितने सारे टीवी सीरियल भी चल रहे हैं, जोकि खासकर बच्चों को ही ध्यान में रखकर बनाये जा रहे हैं। इस तरह से एक्टिंग के फील्ड में बच्चों के लिए भी काफी अच्छे अवसर होते हैं।
Best Acting Institute in India For Child
किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट
बैरीजान एक्टिंग इंस्टीट्यूट
अनुपम खेर एक्टिंग इंस्टीट्यूट
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल
द आइस इंस्टीट्यूट
Acting Course Fees
एक्टिंग कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 2 लाख के बीच मे होती है। चूंकि बच्चों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स ही होते हैं। इसलिए इन कोर्स की ड्यूरेशन 3 से 6 महीने के बीच होती है।
उम्मीद है Child Actor kaise bane ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर फिर भी इस लेख को लेकर आपके सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते हैं।