Coffee Day Share Price Target 2024, 2025, 2030 In Hindi
दोस्तों आज के समय में ऐसी बहुत से लोग होते हैं जो स्टॉक मार्केट में आते हैं बहुत सारे पैसे लेकर लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं होने के कारण बहुत से लोगों को स्टॉक मार्केट में नुकसान हो जाता है तो
आज हम आपको किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है तो आपको आज हम Coffee Day Share Price Target 2024, 2025, 2030 देने वाले है जिससे आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी
इससे दोस्तों आप अच्छे से कॉफी डे शेयर कंपनी में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं आज हम आपको इस कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस के साथ यह भी बताएंगे कि भविष्य में इस कंपनी के शेयर प्राइस की क्या संभावना रहने वाली है
कॉफी डे कंपनी के बारे में जानकारी
Cafe Coffee Day बहुत सारे कॉफी इंटरप्राइजेज है जो अलग-अलग जगह पर काम करते हैं कंपनी के बहुत सारे साइड बिजनेस है ऐसे कंपनी रिटेलिंग का काम करती है एक्सपोर्ट्स और कमर्शियल ऑफिस को किराय पर देने का काम भी करती है
यह कंपनी देश विदेशों में Cafe Chain को चलाती है यही घरेलू भोजनालय के अलावा कॉपी आदमी की खपत को मेंटेन करके रखती है इसके अलावा कंपनी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विस और आईटी सेक्टर में भी काम करती है
इसके अलावा कंपनी के काफी ब्रांड है जैसे कंपनी कैफे और अन्य ब्रांड के माध्यम से कॉफी को रिटेल में बिक्री कराने का काम करती है कंपनी एक्सप्रेस दोस्त के तहत अपनी चैन के माध्यम से अन्य प्रोडक्ट को रिटेलिंग करने के साथ-साथ होने सेल कराने में काम करती है
Strong Points
अभी कंपनी का स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 0.28 ट्रेड कर रहा है
कंपनी अभी डेप्ट को कम करने का प्रयास कर रही है
Weak Points
- पिछले 4 से 5 सालों में कंपनी की सेल्स बहुत खराब है
- कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग बहुत कम है
- इसका इन्वेस्ट बहुत कम है
- कॉफी डे कंपनी का फाइनेंसियल रिकॉर्ड
और इसी प्रकार कंपनी की 2023 में सेल्स तोअच्छी रही लेकिन पिछले समय के मुकाबले सही नहीं थी इस कारण कंपनी को इस साल 380 करोड़ का नुकसान हुआ है
Coffee Day Share Price Target 2024
पिछले सालों से कंपनी को पहुंचा नुकसान हो रहा है कंपनी की 2019 और 2020 में बहुत अच्छी सेल्स की थी लेकिन 2021 के बाद से कंपनी को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है कोरोना की वजह से कंपनी के बहुत सारे स्टोर से बंद हो गए थे इस कारण 2021 में कंपनी का रिवेन्यू घटकर 981 करोड़ हो गया था
इन्हीं सभी की वजह से कंपनी अभी बहुत नुकसान में चल रही है और अगर हम Coffee Day Share Price Target 2024 की बात करें तो इसका फर्स्ट प्राइस टारगेट आपको ₹70 और दूसरा टारगेट ₹80 को भी पार कर सकता है
Coffee Day Share Price Target 2024 Table
First Target | ₹70 |
Second Target | ₹80 |
Coffee Day Share Price Target 2025 Pdf
पिछले सालों में कंपनी का डेप्ट और इक्विटी में बहुत कम Ratio रहा है जिसकी वजह से साफ नजर आ रहा था कि कंपनी घाटी में जा रही है और कंपनी धीरे-धीरे अपने कर्ज को कम करने में लगी हुई है लेकिन कंपनी में जो इन्वेस्टमेंट है वह बहुत ज्यादा कम होती जा रही है कंपनी की शेयर होल्डिंग भी कम हो गई है बहुत सारे प्रमोटर्स ने अपनी शेयर को बेच दिए हुए हैं
कंपनी की इन्वेस्टमेंट करने की क्षमता दिन प्रतिदिन बहुत ज्यादा कम होती जा रही है लेकिन मैनेजमेंट सही तरीके से काम करता है और कंपनी की सेल्स में अगर बढ़ोतरी होती है तो
जिसकी वजह से Coffee Day Share Price Target 2025 तक कंपनी का फर्स्ट प्राइस टारगेट ₹100 तक पहुंच सकता है और दूसरा शेयर प्राइस टारगेट ₹120 तक टच करने के लिए आप होल्ड करके रख सकते हैं
Coffee Day Share Price Target 2025 Table
First Target | ₹100 |
Second Target | ₹120 |
Coffee Day Share Price Target 2030
अभी के समय में कम्पनी की रेवेन्यू में भी पढोत्तरी हुई है लेकिन कम्पनी के जो प्रॉफिट है वह और भी घाटे में चली गयी है तो हो सकता है की आने वाले समय में कम्पनी इस पर और ज्यादा काम करे जिससे इसके शेयर की कीमत में इजाफा होगा
अगर हम कंपनी की प्रमोटर्स फोल्डिंग की बात करें तो कंपनी की बहुत कम प्रमोटर्स होल्डिंग है लेकिन Debtor Days अच्छा है इसी कारण Coffee Day Share Price Target 2030 में ₹350 से लेकर ₹390 तक पहुंच सकता है
Coffee Day Share Price Target 2030 Table
First Target | ₹350 |
Second Target | ₹390 |
Coffee Day Ltd Fundamentals Data
Market Cap | ₹1,169 Cr |
P/E Ratio | 86.47 |
P/B Ratio | 0.38 |
Debt To Equity | 0.52 |
Book Value | 146.26 |
Face Value | 10 |
ROE | -10.96% |
Industry P/E | 90.12 |
EPS | 0.64 |
Dividend Yield | 0.00% |
Share Holding Of Coffee Day
क्या हमें कॉफी डे कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं
दोस्तों अगर आप इस कंपनी में अभी निवेश करने के बारे में सोच रहे तो मैं पहले आपको बता देता हूं चेक कंपनी का स्टॉक अभी पेनिस्टों बना हुआ है जिसमें स्टेबिलिटी नहीं है पिछले बहुत दिनों से कंपनी बहुत ज्यादा गिरावट में है अभी कंपनी के शेयर प्राइस 40 से ₹45 के बीच में है
तो अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो इसमें रिस्क जाना है आने वाले समय में अगर कंपनी सही तरीके से काम नहीं करती है तो कंपनी के शेयर प्राइस की कीमत और कम हो सकती है तू अब आप अपने हिसाब से इस कंपनी में अगर आपको निवेश करना है तो खुद से सही- से रिसर्च करें तभी इसमें निवेश करें
Risk Of Coffee Day Share
कंपनी के बिजनेस में सबसे बड़े दुख की बात है कि इसमें बहुत सी बड़ी-बड़ी और भी कंपनियां आ गई है जो इससे अच्छी सुविधाएं दे रही है कंपनी के पिछले सालों से बहुत कम सेल्स हुई है जिससे कंपनी घाटे में चल रही है और सबसे बड़ा कारण
कंपनी को अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बहुत अधिक पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत है इसीलिए इसके ऊपर अभी 1870 करोड़ का कर्ज है जो कंपनी की नेट सेल्स से बहुत अधिक है
और अभी कंपनी की रेवेन्यू तो बड़ी है लेकिन उसकी जो प्रॉफिट है वह बहुत कम है और गिरते जा रहे हैं तो इसमें निवेश करने से पहले आप अच्छे से रिसर्च कर लेना
मेरी राय
जैसा कि आपको पता ही है कि रेस्टोरेंट सेक्टर में अभी बहुत ज्यादा ग्रोथ के चांसेस है आने वाले समय में कंपनी के शेयर में अचानक से एक अच्छी उछाल आ सकती है क्योंकि कंपनी बहुत दिनों से मेहनत कर रही है और मैनेजमेंट काम कर रहा है अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए
लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छी नहीं होने के कारण बहुत से लोगों को डर है कि भविष्य में यह कंपनी अच्छी रिटर्न्स दे पाएगी या फिर नहीं
वैसे तो कंपनी में ग्रोथ के चांद कभी नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आप इसमें उतने ही पैसे निवेश करें जितनी का आप रिस्क ले सकते हैं आप चाहे तो अभी इस कंपनी को अपनी रडार पर सेट कर सकते हैं इस पर नजर रख सकते हैं और जब आपको इसमें ग्रोथ के चांसेस लगे तब आप इसमें निवेश करें
और सबसे जरूरी बात सबसे पहले आप अपने फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह लें या फिर खुद से अच्छी तरीके से रिचार्ज करें तभी आप इस कंपनी में या फिर किसी भी कंपनी में निवेश करें किसी के कहने पर निवेश ना करें
Share To Help