Cosmetology Me Career kaise banaye
Career in Cosmetology- क्या आप कॉस्मेटोलॉजी (सौंदर्य प्रशाधन) में कैरियर बनाना चाहते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि Cosmetology me Career kaise banaye तो आप बहुत सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। इस पोस्ट में Cosmetology Career से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन मिलेगी। जिससे आप आसानी से इस सेक्टर में कैरियर बना सकेंगे। चलिये अब हम आपको बताते हैं कि Cosmetologist kaise bane.
Cosmetology me Career kaise banaye
आज के जमाने मे हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। लोगों को खूबसूरत दिखने की चाह Cosmetologist पूरी करते हैं। युवाओं में बढ़ती खूबसूरत दिखने की चाहत ने इसमे काफी अच्छे रोजगार के अवसर पैदा कर दिए हैं।
कॉस्मेटोलॉजी में दो प्रकार के कोर्स उपलब्ध है। एक तो जनरल यानिकि नॉन क्लीनिकल कॉस्मेटोलॉजी होती है। इसमें डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं। इन कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है।
दूसरी तरह की कॉस्मेटोलॉजी Clinical Cosmetology होती है। इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस की डिग्री की हो इसके बाद कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा किया जा सकता है।
कॉस्मेटोलॉजी में बहुत सारी ब्रांच है, इनमे से आप किसी को भी चुन सकते हैं। जैसेकि ब्यूटी थेरेपिस्ट, इस्थेटिशियन, हेयर स्टाइलिस्ट, नेल टेक्नीशियन, शैम्पू टेक्नीशियन, एलेक्ट्रोलॉजिस्ट, मेकअप स्पेशलिस्ट, स्किन केयर स्पेशलिस्ट, कॉस्मेटोलॉजिस्ट, स्टाइलिस्ट आदि।
Cosmetology kya hai
कॉस्मेटोलॉजी एक तरह से लोगों को खूबसूरत बनाने की साइंस है। जिसमे लोगों को खूबसूरत बनाने का काम किया जाता है। इसमें विभिन्न थेरेपी और ट्रीटमेंट के जरिये चहरे, बाल, शरीर के अन्य हिस्से का ट्रीटमेंट किया जाता है। जिससे उनको आकर्षक लुक यानी कि सुंदर और खूबसूरत बनाया जा सके। इसके अंतर्गत हेयर स्टाइल, मेकअप, स्किन केयर जैसे कई पहलुओं पर काम किया जाता है।
Career Scope in Cosmetology
आज के समय मे ऐसा कौन है जो खूबसूरत नही दिखना चाहता है। हर कोई चाहता है कि वो खूबसूरत और आकर्षक दिखे। इसके लिए लोग ब्यूटी सैलून और ब्यूटी स्पा सेंटर जाकर मेकअप, हेयर स्टाइल अन्य कई तरह के ट्रीटमेंट और थेरेपी करवाते हैं। इसलिए दिन प्रतिदिन इस सेक्टर का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। खूबसूरत होने के लिये लोग अच्छा खासा पैसा भी खर्च कर रहे हैं। इस प्रकार इस सेक्टर में Career की काफी अच्छी संभावनाएं नजर आ रही हैं।
Cosmetology Course के बाद आप फ़िल्म और मॉडलिंग इंडस्ट्री में हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं। इन जगहों पर Cosmetology एक्सपर्ट की काफी डिमांड रहती है। इसके साथ ही आप खुद का बॉडी केयर सेंटर भी खोल सकते हैं।
आप ब्यूटी क्लिनिक में भी जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियो में सेल्स कंसल्टेंट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। स्किन क्लीनिक्स, हॉस्पिटल्स, हेयर केअर क्लीनिक्स में भी कॉस्मेटोलॉजिस्ट की काफी मांग रहती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले कुछ बर्षो में इस सेक्टर में काफी ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे। युवाओं के स्टाइलिस्ट दिखने का जुनून हमेशा ही रहा है। इसी वजह से कॉस्मेटिक Clinic, ब्यूटी सैलून, स्पा सेंटर की संख्या बढ़ती जा रही है। इनमे Cosmetologist के लिए बहुत से job के अवसर हैं।
Non Clinical Cosmetology Course in India
Certificate Course in Cosmetology
Certificate in Professional Makeup
Certificate in Aesthetics
Certificate in Beauty Culture
Advance Certificate Course in Cosmetology
Diploma in Professional Makeup
Diploma in Beauty Culture
Diploma in Aesthetics
Advance Diploma in Aesthetics
Diploma in Cosmetology
Advance Diploma in Cosmetology
Diploma in Hair Styling
Diploma in Laser Aesthetics
Clinical Cosmetology Course
PG Diploma in Clinical Cosmetology
PG Diploma in Medical Cosmetology
PG Diploma in Trichology
PG Diploma in Cosmetic Dermatology
Best College for Cosmetology Course
VLCC इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी एंड हेल्थ मैनेजमेंट
शहनाज हुसैन वीमेन वर्ल्ड इंटरनेशनल
YMCA इंस्टीट्यूट
जावेद हबीब हेयर एकेडमी
नेशनल एंड रिजनल वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई
तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी
जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
पर्ल एकेडमी
अन्नू इंटरनेशनल ब्यूटी स्कूल