Education

Cyber Law Me Career Kaise banaye

Career in Cyber Law in hindi- क्या आपका सपना साइबर लॉ यानिकि इंटरनेट लॉ की दुनिया मे कैरियर बनाने का है? अगर आप इस फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Cyber Law Me Career kaise banaye इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। जिससे कि आपको इस फील्ड की सारी जानकारी मिल जाएगी और आप Cyber Law या Internet Law के बारे में सही तरह से जान और समझ पाएंगे और अपने कैरियर के सही डिसीजन ले सकेंगे।

इस पोस्ट में आपको साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनायें (Internet Lawyer Kaise bane) से रिलेटेड सभी पहलुओं के बारे में आपको इंफॉर्मेशन मिलेगी। जिससे कि आप इस सेक्टर के बारे में सही समझ पाएंगे और Cyber Law Me Career आपको बनाना चाहिए या नही। इसका सही निर्णय ले सकेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको ये भी बतायेंगे कि साइबर लॉ में कैरियर स्कोप क्या है (Career Scope in Cyber law) और इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए। इसकी फीस क्या होती है। इसके साथ ही Best Cyber Law College कौन से हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद जॉब कंहा मिलेगी तो इन सभी के बारे में हम आपको इस पोस्ट में डिटेल में बताएंगे।

Cyber Law Me Career kaise banaye

पहले कभी लॉ की डिग्री हासिल करना सिर्फ काला कोट पहनकर कोर्ट या कचहरी में वकालत करने तक ही सीमित था। इसके साथ ही इसमे Career के सीमित अवसर ही हुआ करते थे। अगर कोई Law की डिग्री करता भी तो वह सिर्फ वकील (Vakeel) ही बनता था। लेकिन वंही आज के समय मे लॉ की फील्ड में असीमित Career के विकल्प हैं और इसमे कई तरह के स्‍पेशलाइजेशन Course भी उपलब्ध हैं, जिन्हें हासिल कर आप इस फील्ड में बेहतरीन कैरियर के साथ बेहतरीन कमाई भी कर सकते हैं।

साइबर लॉ में कैरियर बनाने के लिए या फिर साइबर वकील (Internet Lawyer) बनने के लिए कैंडिडेट 12वीं के बाद BA (LLB) 5 बर्ष का डिग्री कोर्स कर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं, बीए या बीएससी जैसे कोर्स कर चुके हैं तो आप इसके बाद LLB 3 बर्षीय कोर्स कर सकते हैं। अब इसके बाद आपको Cyber Law में स्‍पेशलाइजेशन का डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होगा। जिसके बाद आपको किसी भी Law फर्म या Cyber Expert प्रोफेसनल के पास इंटर्नशिप करनी होगी। जिसके बाद आप साइबर law में Career बना सकते हैं।

Cyber Law kya hota hai

आज की दुनियां पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है। जिसकी वजह से हम पूरी तरह से Internet पर निर्भर हो गए हैं यानिकि इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। जिसके माध्यम से हम दिन- प्रतिदिन अनेक कार्य, मनोरंजन आदि Internet की मदद से ही करते हैं। जंहा एक तरफ इंटरनेट की वजह से हमारी जिंदगी आसान और फ़ास्ट मूविंग हुई है, वंही इसने दूसरी ओर एक नये तरह कर क्राइम को जन्म दिया है, जिसको Cyber Crime कहा जाता है।

जैसेकि किसी की वेबसाइट को हैक कर लेना, किसी के सोशल मीडिया एकाउंट जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल एकाउंट हैक कर लेना, इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किसी दूसरे के बैंक एकाउंट से कर लेना, इंटरनेट के माध्यम से किसी की पर्सनल लाइफ से छेड़छाड़ करना, इंटरनेट के माध्यम से भोले, भाले लोगों को डराना धमकाना यानिकि जितने भी क्राइम को अंजाम देने में Internet का इस्तेमाल किया जाता है उनको Cyber Crime या इंटरनेट क्राइम कहा जाता है।

आज के समय में सबसे ज्यादा और तेजी के साथ किया जाने वाला क्राइम Cyber Crime ही है। ऐसे क्रिमिनल से निपटने कर लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कानून भी बनाये गए हैं। जिनके द्वारा इन साइबर क्रिमिनल्स को सजा दी जाती है। ऐसे नियम और कानून को साइबर कानून कहा जाता है।

Career Scope in Cyber Law

साइबर लॉ (साइबर कानून) में हैकिग, बौद्धिक संपदा, साइबर स्टॉकिंग, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, साइबर बुलिंग, कम्प्यूटर सोर्स कोड प्रसारण, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क, आदि साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों के खिलाफ नियम व प्रावधान बनाये गए हैं। इसलिए इन साइबर क्राइम की रोकथाम और इन क्रिमिनल्स को सजा दिलाने के लिए साइबर क्राइम एक्सपर्ट की भारी डिमांड है।

वर्तमान समय में सबसे ज्यादा क्राइम इंटरनेट की मदद से ही किये जाते हैं। किसी भी क्राइम को अंजाम देने में किसी न किसी तरह से क्रिमिनल internet का प्रयोग करते है। ऐसे में इस क्षेत्र में Cyber Crime Expert के लिए रोजगार के काफी अच्छे अवसर हैं। यह फील्ड ऐसा है जोकि तेजी के साथ बढ़ रहा है। क्योंकि जिस तरह से इंटरनेट प्रणाली तेजी से ग्रोथ कर रही है, उसी तरह Cyber Criminal भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर आप लॉ के इस क्षेत्र में Career बनाने की चाहत रखते हैं तो यह आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है।

साइबर लॉ काफी रोमांचक प्रोफेसन है। जिसमें तकनीक और कानून का मिश्रण है। बढ़ते साइबर क्राइम की वजह से Cyber Lawyer या साइबर वकील की मांग भी बढ़ती जा रही है। Cyber Law Course करने के बाद आप साइबर कंसल्टेंट के तौर पर किसी भी फर्म या कंपनी में Career बना सकते हैं, या आप चाहें तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कॉर्पोरेट लॉ में करियर कैसे बनायें

आजकल तो लगभग सभी सरकारी विभागों में, सूचना प्रसारण मंत्रालय और तकनीकी मंत्रालयों में साइबर कंसल्टेंट या Cyber Lawyer के तौर पर कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ही आप टेक्नोलॉजी फर्मों में सिक्योरिटी ऑडिटर के तौर पर भी काम कर सकते हैं। इस फील्ड में आप आप पीएचडी और नेट क्वालीफाई कर टीचिंग के सेक्टर में भी जा सकते हैं। रिसर्चर के तौर पर भी इस फील्ड में कार्य किया जा सकता है।

Cyber law के फील्ड में आप आप निम्न पदों पर कार्य करने का अवसर पाते हैं, जैसेकि
  • Cyber Lawyer
  • Cyber Law Expert
  • Cyber Assistant
  • Senior Associate
  • Cyber Law Lecturer
  • Cyber Legal Advisor
  • Cyber Consultant
  • Security Auditor

Cyber Lawyer Kaise bane या साइबर लॉ कैरियर की शुरुआत कैसे करें

सबसे पहले कैंडिडेट को LLB Course करना होगा। इसके बाद आप Cyber Law या Cyber Security में स्पेशलजाइजेशन करें। इसके लिए आप इस फील्ड से रिलेटेड डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए कोर्स में से कोई सा कोर्स करें और इसके बाद इसी फील्ड में इंटर्नशिप करें। इस प्रकार आप इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं।

दूसरा तरीका ये है कि आप BBA (LLB) विथ स्पेशलजाइजेशन इन साइबर लॉ करें। या एलएलबी (आनर्स) साइबर लॉ कोर्स करें। इसके बाद आप इसी क्षेत्र में इंटर्नशिप पूरी करें तो इस तरह से आप इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लॉ में करियर कैसे बनायें

Diploma Course in Cyber law

  • डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन साइबर लॉ
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ
  • डिप्लोमा इन साइबर एंड इन्वेस्टिगेशन लॉ
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर क्राइम
  • डिप्लोमा इन इंटरनेट लॉ एंड पालिसी
  • पीजी डिप्लोमा इन ई कॉमर्स लॉ
  • डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड एथिक्स
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड एंटीएक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स

Certificate Course in Cyber law

  • एडवांस सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ प्रैक्टिस
  • पीजी सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ
  • सर्टिफिकेट इन साइबर लॉ एंड कॉरपोरेट प्रैक्टिस
Bachelor Degree Course
  • बीए एलएलबी
  • एलएलबी
  • बीबीए एलएलबी
  • एलएलबी (आनर्स) इन साइबर लॉ
  • बीए एलएलबी विथ साइबर लॉ सोइशलाइजेशन
Master Degree Course in Cyber law
  • मास्टर इन साइबर लॉ
  • मास्टर ऑफ साइबर लॉ एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • एलएलएम इन साइबर लॉ
How Get Admission in Cyber Law Course

लॉ कोर्स में एडमिशन के प्रोसेस की बात करें तो कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होगा। जिसके बाद इसमे मिलने वाली रैंक यानी कि मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। वंही कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जहां पर आपको डायरेक्ट मेरिट के आधार पर या पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर भी एडमिशन मिल जाता है। ज्यादातर अच्छे कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से ही मिलता है।

ये भी पढ़ें- साइबर सिक्योरिटी एंड एथिकल हैकिंग में करियर कैसे बनाये

Law Entrance Exam- इन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से मिलेगा एडमिशन-

  • Common Law Admission Test {CLAT}
  • All India Bar Examination {AIBE}
  • Andhra Pradesh Law Common Entrance Test {AP LAWCET}
  • All India Law Entrance Test {AILET}
  • Law School Admission Test {LSAT}
  • Telangana State Law Common Entrance Test {TS LAWCET}

Cyber law Course fees

फीस स्ट्रक्चर अलग- अलग संस्थानों का भिन्न- भिन्न हो सकता है। अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से Law Course करते हैं तो आप बहुत ही कम फीस में इन कोर्स को कर सकते हैं। वंही अगर प्राइवेट कॉलेजों से आप ये कोर्स करते हैं तो आप को लाखों रुपये फीड चुकानी पड़ सकती है। इन कोर्स की फीस 3 हजार से लेकर कई लाख तक हो सकती है।

Cyber law Expert Salary

इस फील्ड में सैलरी काफी आकर्षक मिलती है। आमतौर पर इस फील्ड में शूरुआती सैलरी 15 से 20 हजार के बीच मिलती है। जोकि अच्छा अनुभव होने के बाद कई लाख तक हो सकती है।

Skills for Career in Cyber law

साइबर लॉ के फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपको इंटरनेट टेक्नोलॉजी और इंटरनेट लॉ के बारे में अच्छी जानकारी तो होनी ही चाहिए। इसके अलावा और भी बहुत सी स्किल्स इस फील्ड में career बनाने के लिए जरूरी हैं। तभी आप इस क्षेत्र में सक्सेजफुल कैरियर बना सकेंगे।

  • टेक्नोलॉजी फ्रेंडली
  • इंटरनेट स्किल्स
  • वेब टेक्नोलॉजी
  • नेटवर्किंग
  • डिजिटल मीडिया एंड सोशल मीडिया स्किल्स
  • आईटी स्किल्स
  • कंप्यूटर
  • मोबाइल
  • टेबलेट
  • कंप्यूटर फोरेंसिक
  • सॉफ्टवेयर स्किल्स
  • इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस
  • थिंकिंग स्किल्स
  • ऑब्जरवेशन स्किल्स
  • एनलिटिकिल स्किल्ड
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • फलेक्सबिलिटी
  • डिसिप्लीन
  • डिटेल ओरिएंटेड
  • टेक्निकल स्किल्स
  • वर्किंग विथ टीम
  • लीडरशिप

Career Option in Cyber law

साइबर लॉ में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स हासिल करने के बाद आप अनेक सेक्टर में जॉब के योग्य हो जाते हैं। यंहा पर आप प्राइवेट सेक्टर के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं। जैसेकि-

  • मल्टीनेशनल कंपनीज
  • कॉरपोरेट बिजनेस
  • गवर्नमेंट सेक्टर
  • लॉ इंफोर्समेंट एजेंसी
  • साइबर सिक्योरिटी कंपनीज
  • लॉ फर्म्स
  • आईटी कंपनीज
  • सिक्योरिटी ऑडिटिंग

Best Cyber Lawyer Recruiting Companies

  • Ministry of IT Government of India
  • Trilegal
  • Kochhar & Co
  • Nishith Desai Associates
  • Deloitte
  • Cyril AmarchandMangaldas
  • AZB & Partners

Best Cyber law and Law College in India

  • नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया बैंगलोर
  • साइबर लॉ कॉलेज चेन्नई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद
  • नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टीडज एंड रिसर्च हैदराबाद
  • नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल
  • राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ला पटियाला
  • वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरीडिसियल साइंस कलकत्ता
  • राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ
  • सिम्बोसिस लॉ स्कूल पुणे
  • जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल सोनीपत
  • नेेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर
  • आईएलएस लॉ स्कूल पुणे
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी देहरादून
  • गुजरात लॉ यूनिवर्सिटी
  • नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • गोवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • हिदायतउल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कटक
  • पश्चिम बंगाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ज्यूडिशियल साइंस कोलकाता
  • चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी
  • मुम्बई यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी गोहाटी
  • ओस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
  • गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुम्बई
  • कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी
  • मद्रास यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • सीएसजेएमयू कानपुर
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई

उम्मीद है कि Cyber Law Me Career kaise Banaye ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Cyber law Course और Cyber Law Career in hindi इसके बारे में डिटेल में बताया है। जोकि आपके लिए बहुत ही यूजफुल इन्फॉर्मेशन होगी। अगर आपके कोई सबाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button