भारतीय शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जो साल में तीन से चार बार डिविडेंड देते हैं तो आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से 8 टॉप स्टॉक का चुनाव करेंगे जो लगातार साल कही बार डिविडेंड देते हैं और उनकी पिछले 5 साल का जो
dividend history है उसकी पूरी जानकारी एक-एक करके विस्तार लेने वाले हैं।
ongc dividend history
ओएनजीसी भारतीय शेयर मार्केट में यह एक गवर्नमेंट कंपनी है, जो 14 अगस्त 1956 में इसकी शुरवात हो चुकी थी और यह ऑयल एंड गैस सेक्टर से एक लोकप्रिय कंपनी है अगर हम पिछले 5 साल का ongc dividend history की बात करे तो 2018 में पूरे साल में 3.60 पैसे का भुगतान किया था,उसके बाद 2019 में पूरे साल में 7 रुपये का भुगतान किया था,फिर 2020 में 5 रुपये का डिविडेंड दिया था, उसके बाद 2021 में 9.10 पैसे दिया था,2022 के पुर साल में 11.75 पैसे का भुगतान किया है और अब 2023 में 4 रुपये डिविडेंड दिया है, तो ओएनजीसी शेयर ने 2018 से लेकर 2023 मतलब 5 साल तक लगातार डिविडेंड देती आयी है।
vedanta dividend history
शेयर बाजार की वेदांता कंपनी को डिविडेंड की बादशाहा कंपनी भी मानी जाती है क्योंकि यह अपने वैल्यू से अधिक डिविडेंड देती है,भारतीय खनन क्षेत्र में मशहूर वेदांता ने पिछले 5 साल की अगर vedanta dividend history की बात करें तो लगातार अच्छा खासा डिविडेंड देती आ रही है तो 2018 में पूरे साल 38.20 पैसे का डिविडेंड दिया है,तो 2019 में 1.85 पैसे का भुगतान किया था,तो 2020 में 13.40 पैसे का भुगतान किया है,और उसके बाद 2021 में 32 रुपये का डिविडेंड दिया था तो 2022 मे 68.50 पैसे का बड़िया भुगतान किया है और अब 2023 में अब तक 12.50 पैसे का डिविडेंड दे चुकी है आपने देखा कि वेदांता कंपनी ने लगातार 5 साल में अच्छा खासा निवेशक को डिविडेंड देती है आ रही है।
ioc dividend history
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यह भी एक सरकारी कंपनी है और यह साल में अच्छा खासा दो से चार बार डिविडेंड देने में सक्षम है अगर इसके 5 साल के पिछले ioc dividend की बात करें तो पूरे साल 2018 में 27.75 पैसे का भुगतान किया तो फिर 2019 में 2.50 पैसे का डिविडेंड दिया था,उसके बाद 2020 में 4.25 पैसे का डिविडेंड दिया था, तो 2021 पूरे साल में 4 बार जोड़ के 17 रुपये का भुगतान किया था,उसके अगले साल 2022 में 6.40 पैसे का डिविडेंड दिया है।
coal india dividend history
कोयला के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी कोल इंडिया भी लगातार दर साल अच्छा खासा डिविडेंड देते आ रही है तो पिछले 5 साल का coal india dividend history की बात करे तो 2018 में 23.75 पैसे का भुगतान किया है तो आगे 2019 के पूरे साल में 5.85 पैसे भुगतान किया है,उसके बाद 2020 में 19.50 पैसे का भुगतान किया था फिर 2021 में 17.50 पैसे का डिविडेंड पूरे साल में दिया था फिर 2022 में के पूरे साल में 23 रुपये का dividend दिया था फिर 2023 मे अब तक 5.25 पैसे का डिविडेंड कंपनी दे चुकी है।
hudco dividend history
भारत में नए शहर के निर्माण करने वाली कंपनी हुड़को भी लगातार अच्छा खासा डिविडेंड निवेशक की देती आअरही है अगर पिछले 5 साल की dividend history बात करे तो 2018 में 0.55 पैसे का डिविडेंड दिया था उसके बाद 2019 में पूरे साल में 0.83 पैसे फिर 2020 में 3.10 पैसे का भुगतान किया फिर 2021 में 2.18 पैसे उसके बाद 2022 में 3.50 पैसे का डिविडेंड दिया और ये स्टॉक 2023 में 45.50 पैसे पर trade कर रहा है।
sail dividend history
भारत की स्टील का उत्पादक करने वाली कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड जिसे हम सेल नाम से जानते है जो इस साल 2022 में अपनी स्थापना की सालगिरह मना रही है जो इस पूरे 50 साल हो चुके है पर अगर हम पिछले 5 साल की डिविडेंड भी अच्छा दिया जिसमे 2019 में 0.50 पैसे का डिविडेंड दिया था,फिर 2021 में तीन बार डिविडेंड दिया था जो 6.80 पैसे था,अब 2022 में भि दो बार डिविडेंड दिया है वो 4.75 पैसे है।
gail dividend history
भारत की मशहूर कंपनी गेल इंडिया जो प्राकृतिक गैस निर्माण करनेवाली और पूरे देश में 6,700 km लंबी प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को संचालित करती है तो अगर इस कंपनी की पिछले 5 साल dividend history देखे तो 2018 में 9.09 पैसे का भुगतान किया था फिर उसके बाद 2019 के पूरे साल में 7.14 पैसे का डिविडेंड दिया था,उसके बाद 2021 में तीन बार को जोड़ दिया जाए तो 9 रुपये का भुगतान किया था फिर 2022 में पूरे साल 6 रुपये का डिविडेंड दिया था मतलब लगातार डिविडेंड देती आ रही है।
hinduja global dividend history
भारत की आईटी सेक्टर की कंपनी हिंदूजा ग्लोबल ने पिछले 5 साल का dividend history देखें तो हिंदूजा ग्लोबल ने लोगों को निराश नहीं किया है तो 2018 की पूरे साल की बात करे तो 4 बार डिविडेंड दिया था जो 10 रुपये था,उसके बाद 2019 में भी 4 बार जो 10 रुपये दिया था फिर 2020 में 3 बार जो 27 रुपये दिया था और 2021 में पाँच बार जो 45 रुपये बनाता है उसके बाद 2022 में पूरे साल में पाँच बार जो 213 रुपये बनाता है और अब 2023 में अब तक 2.50 पैसे का भुगतान दिया है।
dividend का फायदा
भारतीय शेयर मार्केट में आप अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं, तो डिविडेंड स्टॉक की तरफ आप चुनाव कर सकते हैं, लेकिन चुनाव करने से पहले आपको एक विशेष सलाहकार की सलाह लेना जरूरी है, या तो आप लंबे समय तक इस मार्केट का अनुभव लेकर डिविडेंड स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते है और अगर डिविडेंड स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के ये फायदे हैं आप डिविडेंड की राशि और जो स्टॉक की ग्रोथ है ऐसे करके दोनों का भी फायदा आप उठा सकते हैं।
FAQ
सवाल-what is interim dividend
जवाब- भारतीय शेयर बाजार में जितनी भी लिस्ट कंपनी है उन्हे तीन महीने या छह महीने में जितना प्रॉफ़िट होता है वो अगर शेयर धारक में भुगतान किया जाता है तो उसे interim dividend कहा जाता है
सवाल-डिविडेंड मीनिंग इन हिंदी
जवाब- किसी कंपनी को अगर 1 साल में जितना प्रॉफ़िट होता है उसे वो अपनी मर्जी के अनुसार शेयर धारक में भुगतान करता है तो उसे डिविडेंड कहा जाता तो डिविडेंड को हम उपहार,बोनस,extra income भी कह सकते है।
सवाल-डिविडेंड क्या होता है
जवाब- डिविडेंड को आप एक उपहार भी कह सकते है जो कंपनी अपने प्रॉफ़िट के अनुसार शेयर धारक को भुगतान करती है
निष्कर्ष-भारतीय शेयर मार्केट में कही सारी कंपनी है जो डिविडेंड देती है और कुछ कंपनी डिविडेंड नहीं देती अगर आप शुरू से ही अगर डिविडेंड देते आ रहे है तो आगे भी आपको डिविडेंड देना होगा क्यू की अगर आप नहीं देते तो इसका ये मतलब है शेयर धारक का विश्वास कम होता जाता है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर लें।