स्टॉक टारगेट

exide share price target 2023 से 2030 तक शानदार रिटर्न के मौके।एक्साइड शेयर प्राइस टारगेट 2023,2024,2025,2030 तक जानकारी

पूरी दुनिया में मानव जहां रहता है, वहां पर अधिकतर बिजली से ही अधिकतर संसाधन इंसानों के चलते हैं ऐसे में बिजली को स्टोरेज के लिए बैटरी की आवश्यकता होती है तो आज हम बैटरी निर्माण क्षेत्र की Exide industries Ltd के बारे में बात करने वाले हैं कि इसकी वर्तमान में कंपनी की स्थिति, कंपनी का विस्तार, कंपनी के बिजनेस, कंपनी के प्रोडक्ट और शेयर बाजार में वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी, फ्यूचर को exide share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट तो निकल कर आ सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं।

Exide share कंपनी की जानकारी

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत भारत के कोलकाता के वेस्ट बंगाल में 1947 में बैटरी निर्माण करने वाली कंपनी की तौर पर हुई थी,वर्तमान में भारत में पश्चिम बंगाल 2, हरियाणा 1 महाराष्ट्र 3 तमिलनाडु 1 और उत्तराखंड 2 तो भारत भर में कंपनी के बैटरी निर्माण में 7 और यूपीएस निर्माण में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अब तक कंपनी ने विस्तार किया है।
कंपनी का मुख्य बिजनेस की बात करें तो कंपनी का मुख्य बिजनेस बैटरी निर्माण करना है, तो कंपनी की अगर हम प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में बैटरी का निर्माण करती है साथ में इनवर्टर बैटरी, होम यूपीएस सिस्टम, इंट्रागेट पावर बैकअप यूपी सिस्टम्स, बैटरी सोलर सॉल्यूशन, और इंडस्ट्रियल बैटरीज के लिए बैटरी का निर्माण कंपनी करती है।
कंपनी के अपने जो प्रोडक्ट है असल में कंपनी का बिजनेस भारत में 93% है साथ में अंतरराष्ट्रीय देशों में से 7% और इंडस्ट्रियल सेल्स 30% और नॉन इंडस्ट्रियल सेल्स 70%  का है।

भविष्य में exide share price target क्या होंगे?

भारत सहित दुनिया में जहां पर आबादी तेजी से बढ़ रही है वहां पर पेट्रोल और डीजल के साथ सीएनजी के बढ़ते भाव के कारण सभी राष्ट्र सोलर एनर्जी पर निर्भर हो रहे हैं लेकिन सोलर के निर्भर होने के लिए एक अच्छा बैटरी स्टोरेज के लिए एक्साइड इंडस्ट्रीज एक मुख्य रूप से देखा जायेगा।
एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जो प्रोडक्ट है उन्हें एक एक्सपायरी डेट है मतलब कुछ सालों बाद उस प्रोडक्ट को वापस खरीदना पड़ता और आने वाले समय में बैटरी की आवश्यकता हर क्षेत्र में अधिक हो सकती है इसे कारण भविष्य में exide share price target 2023,2024,2025,2030 तक इस शेयर में आपको अच्छे टारगेट नजर आ सकते हैं तो इसे के बारे में जानकारी लेने वाले है।
exide share price target

exide share price target 2023

कंपनी का मार्केट कैप 18,270.75 करोड़ का है, तो कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो फ्लो 161.22 करोड़ का है और कंपनी ने अपने निवेशक को अब तक 0.93% डिविडेंड यील्ड प्रदान किया है तो exide share कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 45.99% की है और कंपनी की सेल्स ग्रोथ 23.31% का और प्रॉफिट ग्रोथ 517.65% का और कंपनी के ऊपर अभी तक कोई भी वर्तमान में कर्ज नहीं है।

कंपनी का एंटरप्राइज वैल्यू 18,109.53 करोड़ का है तो कंपनी के टोटल शेअर की संख्या 85 करोड़ का है, exide share कंपनी का P/E 20.22 का है और P/B 1.63 का है, कंपनी का फेस वैल्यू ₹1 का है तो कंपनी का बुक वैल्यू 131.88 रुपए का है, कंपनी का ROE 53.53% का और ROCE 65.81% का दर्ज है।
कंपनी फंडामेंटल के तौर पर बहुत ही मजबूत कंपनी माने जाएगी क्योंकि कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है साथ में कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग भी काफी अच्छी मानी जा सकती है जिसके तहत exide share price target 2023 में आपको इसका पहला टारगेट 220 रुपए और दूसरा टारगेट 225 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-tata motors share price target

exide share price target 2024

कंपनी के पिछले 5 साल की नेट सेल्स की जानकारी लेते हैं तो मार्च 2018 में कंपनी ने 9,186.32 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिए थे फिर उसके बाद मार्च 2019 में exide share कंपनी ने 10,588.31 करोड के नेट सेल्स जनरेट करके दिये थे, फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी 9,856.66 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए,फिर मार्च 2021 में 10,040.84 करोड़ के, मार्च 2022 में 12,381.69 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज किए है।

कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स की जानकारी ली है उसे पर आधारित अब हम नेट प्रॉफिट देखते हैं तो मार्च 2018 में exide share कंपनी ने 668.35 करोड़ के नेट प्रॉफिट जनरेट करके दिए थे, उसके बाद मार्च 2019 में कंपनी ने 844.05 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे, फिर उसके बाद मार्च 2020 में कंपनी ने 825.51 करोड़ के नेट प्रॉफिट दर्ज किए थे ,और 2021 में कंपनी ने 758.28 करोड के नेट प्रॉफिट दर्ज किए फिर मार्च 2022 ने 4,683.53 करोड़ दर्ज किए हैं।

कंपनी के ऊपर हमने पिछले 5 साल के नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट देखे तो exide share कंपनी की वर्तमान में कमाल की तेजी दर्ज हुई है जिसके तहत भविष्य में आपको exide share price target 2024 में पहिला टारगेट 250 रुपए और दूसरा टारगेट 290 रुपए तक जा सकता है।

exide share price target 2025

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक एक अच्छे खासे ब्रांड के रूप में कुछ दशक से सामने आया है तो exide share कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर में फोर व्हीलर, थ्री व्हीलर, टू व्हीलर्स और ई-रिक्शा के लिए भी बैटरी निर्माण का काम करती है।
भारत में कुल देशों से आबादी तेजी से बढ़ रही है जिससे कारण बिजली की खपत भी अधिक हो रही है तो इंसान भारत आजकल घर में या अपने छोटे बिजनेस के क्षेत्र में इनवर्टर का अधिक उपयोग कर रहा है जिसके तहत एक्साइड बैटरी इनवर्टर बैटरी बनाने में भारत की एक नंबर की कंपनी है जहां पर exide share कंपनी ट्यूबलर इनवर्टर बैटरी और फ्लैट प्लेट इन्वर्टर बैटरी का निर्माण करती है,जिसकी मांग भी अधिक है।
कंपनी का शेयर होल्डिंग पेटर्न का जब अध्ययन करेंगे तो कंपनी की वर्तमान में प्रमोटर होल्डिंग 45.99% की, पब्लिक होल्डिंग 22.76% की, DII के पास 18.92% की,FII की 12.32% की होल्डिंग दर्ज है तो भविष्य में अगर कंपनी अपने प्रमोटर होल्डिंग में बढ़ोतरी करती है तो exide share price target 2024 में इसे आपको अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं तो उसमें पहला टारगेट आपको 330 रुपए और दूसरा टारगेट 370 रुपए तक जा सकता है।
ये भी पढ़े:-bajaj hindustan share price target

exide share price target 2030

अगर हम exide share कंपनी की रिटर्न की जानकारी प्राप्त करते हैं तो पिछले 3 साल में कंपनी ने 13.2% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, वैसे ही पिछले 1 साल में कंपनी ने 63% सीएजीआर रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं पिछले 6 महीने में कंपनी ने 12% के रिटर्न प्राप्त करके भी है मतलब कंपनी में 1 या 3 साल में कंपनी ने बिल्कुल भी निवेशकों को निराश नहीं किया इसके तहत भविष्य में भी आपको exide share price target अच्छे खासे टारगेट नजर आ सकते हैं।

कंपनी के हर क्षेत्र में बैटरी निर्माण के लिए कंपनी ISO 9001 से प्रमाणित है,साथ में कंपनी पर्यावरण अनुकूल अपने प्रोडक्ट बनाती है इसलिए कंपनी ISO 14001 से भी प्रमाणित है, फिलहाल में कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त करने के लिए बैटरी ब्रेकडाउन में है तो आप व्हाट्सएप 70440 00000 नंबर के द्वारे एक exide batmobile door स्टेप सर्विस की सहायता से अपने बैटरी में आने वाले प्रॉब्लम को सॉल्व करती हैं।

भारत सहित दुनिया भर में लिथियम से बनने वाली बैटरी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है तो इसी पर अब exide share कंपनी भी अपने कदम रख चुकी है और नेक्स्ट जेनरेशन इंटीग्रेटेड ली-आयन पावर बैकअप का निर्माण किया है,साथ में कंपनी सोलर सॉल्यूशंस प्रोडक्ट,जेनसेट बैटरी, सबमरीन बैटरी,होम ups system का भी निर्माण करने लगी है जिसके तहत exide share price target 2030 में इसका पहला टारगेट 700 रुपए और दूसरा टारगेट 750 रुपए तक जा सकता हैं।

RISK OF EXIDE SHARE

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की अगर हम रिस्क फैक्ट की बात करें तो भारत में प्रतिस्पर्धी कंपनियों में अमर राजा बैट्री का नाम पहले आता है क्योंकि यह दो ऐसी कंपनियां हैं जो वर्तमान में एक समान काम करें रही है जिसके तहत भविष्य में आपको जो कंपनी गुणवत्ता पूर्वक अपने प्रोडक्ट उपभोक्ता को देगी वही कंपनी आगे जाकर अच्छी परफॉर्मेंस कर सकती है।

ये भी पढ़े:-patel engineering share price target

EXIDE SHARE की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में 77.04% के प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज किए हैं।
  • कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है।
  • कंपनी ने पिछले 3 साल में ROCE 32.88% की दर्ज की है।

EXIDE SHARE की कमजोरी

  • कंपनी ने पिछले 3 साल में रिवेन्यू ग्रोथ 5.5% का दर्ज किया है जो इतना खास नहीं है।
  • कंपनी की प्रोडक्ट की एक्सपोर्ट की कमाई केवल 7% की है।

मेरी राय:-

एक्साइड शेयर में निवेश के लिए आपको भारतीय शेयर बाजार की एक अच्छी कंपनी मानी जाएगी क्योंकि इनके प्रोडक्ट है वह कई क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जाता है भारत में मार्केट पर कंपनी ने अच्छी खासी पकड़ भी बनाई है।

प्रतिस्पर्धी कंपनियों में केवल एक ही कंपनी शामिल है इसके तहत आप इस कंपनी में निवेश करके शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं सिर्फ वर्तमान की प्राइस हाई लेवल या लो लेवल पर जानने के लिए किसी जानकार की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़े:-goyal aluminium share price target

FAQ

सवाल-Will Exide be a multibagger?

जवाब-Exide share आने वाले दिनों में मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है क्योंकि इनके प्रोडक्ट भविष्य पर आधारित है और वर्तमान में इनकी भारत में बैटरी निर्माण में अच्छी पकड़ है।

सवाल-exide के ceo कौन है?

जवाब- वर्तमान में subir chakraborty कंपनी exide के ceo है।

सवाल-Is Exide a good buy now?

जवाब-एक्साइड शेयर निवेश के लिए एक अच्छा शेयर है लेकिन इसकी वर्तमान की प्राइस हाई लेवल या लो लेवल पर है इसकी जानकारी प्राप्त करने के बाद यहां पर निवेश की योजना बनाएं।

निष्कर्ष-एक्साइड शेयर के बारे में जानकारी लेते हुए हमने शुरू में कंपनी का इतिहास, कंपनी का विस्तार, कंपनी के प्रोडक्ट की जानकारी ली साथ में शेयर बाजारों में इसकी वर्तमान की स्थिति, इतिहास में रिटर्न की जानकारी साथ में फ्यूचर को exide share price target 2023,2024,2025,2030 तक लेकर क्या टारगेट उभरकर बन सकते हैं इसकी जानकारी यह लेख के माध्यम से ली है अगर यह लेख आपको पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में आपने सुझाव जरूर दर्ज करे।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

ये भी पढ़े:-

goyal aluminium share price target

 bcg share price target

gnfc share price target

tanla share price target

tata steel share price target

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button