स्टॉक टारगेट

hcc share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे भविष्य में बम्पर कमाई

भारत के इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी Hindustan Construction Company Limited (HCC ) जो जिसका पावर, ट्रांसफॉरमेशन, water, इंडस्ट्रियल एंड बिल्डिंग क्षेत्र में अच्छी पकड़ और लगातार अच्छे आर्डर भी है तो भविष्य में hcc share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे साथ में कंपनी का कामकाज और भारतीय शेयर मार्केट में कंपनी की क्या स्थिति है इसके बारे विस्तार से जानकारी आज के लेख के माध्यम से लेने वाले हैं।

hcc share कंपनी के बारे में जानकारी

भारत में Hindustan Construction Company Limited (HCC ) की सुरुवात 27 जनवरी 1926 में सेट वालचंद हीराचंद ने की थी, जब इसे मुंबई पुणे रेलवे लाइन ब्रिज बनाने का बड़ा प्रोजेक्ट जिसे कंपनी ने 1928 तक पूरा किया था क्योंकि यह क्षेत्र में बहुत ही भारी जंगल और पर्वतों से घिरा हुआ था जिसमें कंपनी ने जी-जान लगाकर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया था।

स्वतंत्र भारत महाराष्ट्र में 1954 पहले वैतरणा डैम की का भी कंपनी काम पूरा किया था तो तब से लेकर अब तक के जो कंपनी ने बड़े बड़े प्रोजेक्ट कंप्लीट किए हैं जो नामुमकिन लगने वाले प्रोजेक्ट कंपनी ने आसानी से पूरे किए हैं तो इस कंपनी का ट्रक रिकॉर्ड काफी अच्छा है और अभी मुंबई में समुद्र पर बना बांद्रा वरली सीलिंग बना है वह भी एचएससी कंपनी  ही सफलतापूर्वक पूरा किया है।

hcc share कंपनी ने अब तक 375 ब्रिज और 337 किलोमीटर का रेलवे के ट्रक साथ में 3,800 किलोमीटर के रोड और एक्सप्रेस कंपनी ने बनाए हैं,HCC share कंपनी पावर क्षेत्र में हाइड्रो पावर, न्यूक्लियर पावर और थर्मल पावर  में भी काम करती है साथ में ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में हाईवे ,रोड, ब्रिज रेलवे, मार्क्स रैपिड ट्रांसिट सिस्टम ,पोर्ट्स और harbours का निर्माण कंपनी करती है और वाटर क्षेत्र में की बात करें तो वाटर सप्लाई और वाटर पाइप लाइन का निर्माण का काम कंपनी करती है और इंडस्ट्रीज और बिल्डिंग क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस प्लांट और  कंपनी  स्मार्ट सिटी, टाउन शिप निर्माण का कंपनी काम करती है।

भविष्य में hcc share price target क्या होंगे?

एचसीसी शेयर प्राइस कंपनी के अगर हम बिजनेस क्षेत्र की बात करें तो मुख्यता चार क्षेत्र में यह कंपनी काम करती है उसमें से पावर, ट्रांसफॉर्मेशन, वाटर, इंडस्ट्रीज बिल्डिंग ऐसे क्षेत्र हैं जिसके अंदर भारत सहित दुनियाभर में भविष्य में अच्छे खासे ग्रोथ है जिससे कारण hcc शेयर प्राइस टारगेट आपको भविष्य में अच्छे खासे नजर आ सकते हैं तो hcc share price target 2023,2024,2025,2030 तक कंपनी के जो टारगेट है वह अच्छे खासे कितने तक जा सकते हैं इसकी विस्तार से जानकारी हम नीचे एक एक करके  लेने वाले हैं।

hcc share price target

hcc share price target 2023

भारत में एचसीसी शेयर प्राइस कंपनी पावर क्षेत्र में हाइड्रो पावर में 18 के ऊपर मेजर प्रोजेक्ट्स का निर्माण कंपनी किया है,न्यूक्लियर पावर में 9,580 MW निर्माण करने वाले 6 मेजर प्रॉजेक्ट निर्माण कंपनी कर चुकी है साथ अब बांग्लादेश, तामिलनाडू और महाराष्ट्र के नए प्लांट निर्माण का काम शुरू कर चुका है।

HCC share कंपनी थर्मल पावर सेक्टर में 1956 से महाराष्ट्र में ट्रॉम्बे में एक chimney की शुरुआत की थी लेकिन अब इसके साथ कंपनी भारत सहित अलग-अलग जगह पर 18 coal प्रोजेक्ट और तीन गैस प्रोजेक्ट का निर्माण कंपनी कर चुकी है अगर हम 2023 में केवल पावर सेक्टर की बात करें तो कंपनी के अच्छे खासे ग्रोथ दुनिया भर के सभी कंपनियों की तरफ से हैं तो hcc share price target 2023 में इसका पहला टारगेट आपको 25 रुपए और दूसरा टारगेट 30 रुपए तक नजर आ सकता है।

hcc share price target 2024

भारत सरकार ट्रांसफॉरमेशन क्षेत्रों में अधिक खर्चे के साथ विस्तार करने का ऐलान पहले से ही कर चुका है तो इस चित्र में एसीसी कंपनी के हाईवे और रोड ब्रिज का निर्माण की बात करें तो कंपनी ने अब तक 4036 lane किलोमीटर हाइवे का निर्माण कर चुकी है,भारत में रोड का निर्माण करते हैं समय और हर एक मौसम का भी सामना करना पड़ता है और साथ में पहाड़ी क्षेत्रों में बड़ी बड़ी रुकावट आती है फिर भी hcc कंपनी ने अच्छे से सभी काम पूरे किए है।

भारत में भविष्य में रामधन बंदर रोड प्रोजेक्ट जीके की तरफ से कंपनी काम शुरू कर चुकी है साथ में कोस्टल रोड प्रोजेक्ट मुंबई,रायगंज हाई वे west bengal जो वर्तमान कंपनी का इस क्षेत्र काम शुरू है,साथ में कंपनी के पास आने वाले दिनों में नए एक्सप्रेस, नेशनल हाईवे ,स्टेट हाईवे, पोर्ट सिस्टम के लिए नए ऑर्डर मिलने की भी 2024 में संकेत है जिसके कारण hcc share price target 2024 में इसका पहला टारगेट 40 रुपए और दूसरा टारगेट 45 रुपए तक जा सकता है।

hcc share price target 2025

भारत सरकार की तरफ से पोर्ट्स और harbours के लिए इससे कंपनी को पहले से ही बड़े-बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं हुए और साथ में भविष्य में इसके ग्रोथ के लिए भी नए ports- harbours के निर्माण के लिए कंपनी के पास नए ऑर्डर मिलने की संभावना है साथ में अगर रेलवे ट्रैक बनाने के कंपनी का अगर हम रिकॉर्ड देखो एक कंपनी ने अब तक 56th रेल ब्रिज का निर्माण किया है।

भारत सरकार की तरफ से हर एक bugat में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करती है तो वह क्षेत्र रेलवे का  है जाएगा क्योंकि यहां पर अधिक से अधिक रेल ब्रिज,रेल ट्रक का कंपनी निर्माण करती है और भविष्य में इससे बढ़ने की भी आशा है तो hcc share price target 2025 में इसका पहिला टारगेट 55 रुपए और दूसरा टारगेट 60 रुपए तक जा सकता है।

hcc share price target 2030

कंपनी ने स्मार्ट सिटीज और टाउनशिप में अगर बात करें तो भारत में अब तक 25 हजार acres के लैंड में अब तक प्रोजेक्ट का कंपनी ने निर्माण किया है उस क्षेत्र में टाउन हॉल, फॉर्चूनर होटल, कॉम्प्लेक्स और अस्पताल का निर्माण किया है।
भारत में hcc share कंपनी के अगर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस प्लांट में अगर क्षेत्र में बात करें तो कंपनी ने अब तक शुगर फैक्ट्री, रेलवे कोच फैक्ट्री, सीमेंट फैक्ट्री, एलुमिनियम प्लांट, स्टील प्लांट, केमिकल प्लांट ,फर्टिलाइजर प्लांट और पेट्रोकेमिकल्स प्लांट का निर्माण किया है और भविष्य में ऐसे ही हर क्षेत्र में नए मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस प्लांट करने के लिए कंपनी के पास नए ऑर्डर आते हैं तो 2030 तक आपको इसको अच्छे खासे रिजल्ट भी नजर आ सकते हैं तो hcc share price target 2030 में इसका पहला टारगेट 120 रुपए और दूसरा टारगेट 130 रुपए तक जा सकता है।

 RISK OF hcc share

भारतीय शेयर बाजार में एचसीसी शेयर कंपनी का अगर मार्केट कैप देखें तो 2,526.76 करोड़ का है और उसके ऊपर 1,344.02 करोड़ रूपया का कर्ज है और प्रमोटर होल्डिंग भी 18.59% की जो बहुत कम मानी जाएगी इससे कारण इस कंपनी में निवेश करने वाले जो निवेशक होते हैं उनके मन में दुविधा होती जब वो कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करते है।

मेरी प्रतिक्रिया-

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड भारतीय शेयर बाजार में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी है जब भी कोई इस कंपनी को ऑर्डर मिलते हैं तो इस कंपनी के शेयर में आपको तेजी दर्ज होती नजर आएगी लेकिन जैसे ही दिन बीते जाएंगे तो इसमें फिर से गिरावट दर्ज होती है तो hcc शेयरों में निवेश करने से पहले यह प्रतिक्रिया है कि आप निवेश करने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर लें।

अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो लंबे समय का मार्केट का अनुभव लेकर आप यहां पर निवेश की योजना बना सकते हैं फिर भी इस शेयर में आप शॉर्ट टर्म के लिए अच्छे खासे पैसे ग्रोथ कर सकते हैं क्योंकि जब भी इस कंपनी के पास बड़े प्रोजेक्ट आते हैं तो इस शेयर में थोड़े दिनों के लिए उछाल दर्ज होता है।

hcc share की मजबूती

  • कंपनी ने पिछले 3 सालों में प्रॉफिट ग्रोथ 24.30% का दर्ज किया है।
  • कंपनी ने अपने पहले 2607 करोड़ के कर्ज को पिछले कुछ सालों से कम करने में कंपनी कामयाब हुई है।
  • कंपनी के भारत के हर क्षेत्र में इस कंपनी ने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट सफल किए हैं जिससे कारण इस कंपनी का कामकाज का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है।

hcc share की कमजोरी

  • कंपनी ने पिछले 3 सालों में कमाई ग्रोथ 0.45% पर का दर्ज किया है।
  • कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग केवल 18.59% की है
  • कंपनी के ऊपर अभी भी 1344.02 करोड का कर्ज है।

READ MORE-tanla share price target in hindi

FAQ

सवाल-hcc share price target 2026 तक क्या हो सकते है?

जवाब-2026 hcc share price target में  जो उसका पहला टारगेट 65 रुपए और दूसरा टारगेट 70 रुपए तक जा सकता है।

सवाल-hcc share holding pattern क्या है?

जवाब-शेयर बाजारों में HCC शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात करें तो पब्लिक के पास 56.68%, प्रमोटर होल्डिंग 18.59%,dii 12.45% और fll के पास 12.29% की होल्डिंग है।

सवाल-hcc का फूल फार्म क्या है?

जवाब-hcc का फूल फार्म Hindustan Construction Company Limited है।

निष्कर्ष-भारतीय शेयर बाजार में hcc share कंपनी की क्या स्थिति है इसकी जानकारी आपने इस लेख के माध्यम से लिए है यह कंपनी भारत के किस किस क्षेत्र में किस प्रकार का कामकाज करती है जिसके मदद से आपको अगर अनुमान लगा सकते हैं कि भविष्य में इस क्षेत्र में ग्रोथ नजर आएगी तो इसी से hcc share price future prediction आप अच्छे खासे नजर सकते हैं तो इसलिए माध्यम से आपने  hcc share price target 2023,2024,2025,2030 के भविष्य के टारगेट क्या हो सकते हैं इसकी जानकारी अपनी इस लेख के माध्यम से हासिल की है अगर आप की जानकारी सही लगी होगी तो अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। careermotto.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button