Hil Share Dividend 2024:प्रति शेयर 22.50 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा
सीमेंट और कंस्ट्रक्शन मटेरियल का बिजनेस करने वाली Hil Share ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 22.5 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में यह साल का दूसरा डिविडेंड है, फरवरी महीने में ₹15 का डिविडेंड दिया था, तो पिछले साल 2023 में कंपनी ने पूरे साल में दो बार भी डिविडेंड दिया था।
मार्केट कैप 2,228.34 करोड़
कोई भी कंपनी हर साल अपने निवेशकों को डिविडेंड प्रदान करती है तो उसे कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी होती है इस कंपनी का मार्केट कैप 2,228.34 करोड़ का है।
तो उसके ऊपर केवल 313.10 करोड का ही कर्ज है और साथ में Hil Share कंपनी के पास 69.38 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.27% का दर्ज है जो काफी अच्छा है।
HIL Ltd कंपनी की जानकारी
कंपनी की शुरुआत सीके बिरला ग्रुप में 17 जून 1946 में इस कंपनी की शुरुआत बिल्डिंग प्रोडक्ट इंडस्ट्रीज बनाने के साथ की थी, Hil का फुल नाम हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड है, यह कंपनी चारमिनार एसी रूफिंग शीट्स,एयरोकॉन पैनल्स, बिल्डिंग ब्लॉक्स, बनाने का काम करती है।
Hil Share Dividend 2024
Hil Share कंपनी ने वर्तमान में अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 22.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 23 जुलाई 2024 की है,तो रिकॉर्ड डेट 24 जुलाई 2024 का है।
इससे पहले फरवरी महीने में 15 रुपए का डिविडेंड दिया था, साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें से पहले डिविडेंड ₹20 का फरवरी महीने में तो दूसरा डिविडेंड जुलाई 2023 में ₹25 के तौर पर दिया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े…
GE T&D India Share: 572% का मल्टीबैगर रिटर्न के बाद 490 करोड़ का ऑर्डर,बिजली कंपनी का ऑर्डर
D-link share ने जारी किया एक साथ 2 डिविडेंड,साल 2023 में भी दिया 2 बार डिवीडेंड
BEL को 230 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर,अब ऑर्डर बुक 5,225 करोड़ रुपये