Education

Human Resource Management (HR) Me Career kaise banaye

Career in Human Resource Management- क्या आप ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (HR) में कैरियर बनाना चाहते हैं? अगर आप Human Resource Management Me Career kaise banaye इसके बारे में जानकारी चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट Course and Career रिलेटेड सारी इन्फॉर्मेशन मिलेगी। जिससे आपको इस फील्ड का सही तरह से नॉलेज हो जाएगा।

Human Resource Management Me Career kaise banaye

किसी भी कंपनी, संस्थान या संगठन में Human Resource Manager यानी कि HR Person बहुत ही अहम व्यक्ति होता है। संगठनों के काम- काज को सुचारू रूप से चालाने के लिए  HR Dipartment बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। 

इसलिए अगर आप भी इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक हैं, तो आप 12वीं के बाद डिप्लोमा इन HR Management या बीबीए इन एचआर कोर्स कर इस सेक्टर में एंट्री कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद आप ह्यूमन रिसोर्स में MBA in HR Course भी कर सकते हैं। अन्य कोर्स के बजाय एमबीए काफी अच्छा कोर्स है। इस सेक्टर में एमबीए या PGDM in HR वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जाती है।

Career Scope in Human Resource Management

आजकल सभी तरह के संगठनों में HR Manager की नियुक्ति की जाती है। चाहें वो हॉस्पिटल हों या अन्य कंपनी, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, प्राइवेट फर्म हर जगह पर Human Resource Manager के लिए जॉब के अवसर रहते हैं।

इस सेक्टर में कैरियर के ढेरों अवसर हैं। मैनुफैक्चरिंग और सर्विस से जुड़ी हर इंडस्ट्री में HR Departmant जरूर होता है। आप इन सभी जगहों पर जॉब की तलाश कर सकते हैं।

फिलहाल आज के समय मे ऐसा कोई भी सेक्टर नही है, जंहा पर HR Department न होता हो और इन जगहों पर काम करने के लिए HR Manager की नियुक्ति की जाती है। इसलिए इसमें कैरियर स्कोप को लेकर कोई संदेह नही है। अगर आपके अंदर टैलेंट है, तो आपको Job के लिए भटकना नही पड़ेगा।

Job Profile in Human Resource Management

यंहा पर आप निम्न पदों पर कार्य करने का अवसर पा सकते हैं जैसेकि-

एचआर रिक्रूटर

एचआर जनरलिस्ट

कंपनसेशन मैनेजर

एचआर स्पेशलिस्ट

टेक्निकल रिक्रूटर

ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर

कंपनसेशन मैनेजर

एम्पलॉयी रिलेशन्स मैनेजर

Role of HR (Human Resource) in a Company

किसी भी संस्थान में एचआर को अपनी कंपनी या संगठन के कर्मचारियों की भलाई से संबंधित कार्य देखने होते हैं। कर्मचारियों की नियुक्ति करना, उनका इंटरव्यू लेना, कर्मचारियों की सैलरी, कंपनसेशन और लीव पॉलिसी, एम्प्लाइज रूल्स एंड रेगुलेशन, डिसिप्लिन कायम करने आदि कार्य इनको ही देखने होते हैं।

चाहें कोई मल्टीनेशनल कंपनी हो या स्माल लेवल की इंडस्ट्री उसको सही तरह से चलाने में HR डिपार्टमेंट रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है। एचआर मैनेजर अपनी कंपनी के अहम हिस्सा बन जाते हैं, जो अपनी कंपनी की भलाई के साथ एम्प्लाई की भलाई के बारे में सोचते हैं।

ह्यूमन रिसोर्स कर्मी काफी मूल्यवान human Capital की देखभाल करता है, जोकि कोर बिजनेस चलाते हैं? किसी भी कर्मचारी के रिक्रूटमेंट से लेकर और जब तक वह उस संगठन में काम करता है, उसकी सैलरी, ट्रेनिंग, अप्रोजल, प्रमोशन, ग्रीवयेंसिज आदि सभी जिम्मेदारी HR Department की हो जाती हैं।

Course For Career in HR Management

डिप्लोमा कोर्स

कोई भी स्टूडेंट 10+2 के बाद डिप्लोमा इन HR management कर सकते हैं। ये कोर्स 6 महीने से लेकर 2 साल तक का हो सकता है। इन कोर्स को आप गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज से भी कर सकते हैं। इसके लिए पॉलीटेक्निक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

बैचलर कोर्स

इसमे कैंडिडेट 12वीं के बाद BBA in HR या बीए इन HRM कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स की अवधि 3 साल होती है। इनमे अच्छे कॉलेज में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। 

डीयू जेएटी, एनपीएटी, सिम्बायोसिस एंट्रेंस टेस्ट (एसईटी), आईपीएमएटी, जीजीएसआईपीयू सीईटी बीबीए, एआईएमए यूजीएटी आदि एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से आप अच्छे College में प्रवेश पा सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

ह्यूमन रिसोर्स में पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसमे MBA in HR, PGDM in HR या एमए इन एचआर कोर्स किये जा सकते हैं। इनकी अवधि 2 साल होती है। इसमे प्रवेश के लिए आप निम्न एग्जाम दे सकते हैं।

कैट

मैट

सेट

एआईएमए-एमएटी

सीएटी (कॉमन एडमिशन टेस्ट)

आईआईएफटी

एक्सएटी

एमएएच – एमबीए/ एमएमएस सीईटी (महाराष्ट्र एमबीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

एसएनएपी (सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट)

एमआईसीएटी

सीएमएटी (कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट)

जीएमएसी द्वारा एनएमएटी

आईबीएसएटी (आईबीएस एप्टीट्यूड टेस्ट), आदि

Specialzation in HR (Human Resource)

पीजी कोर्स करने के बाद आप इस सेक्टर में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। जिसके बाद आपको इस field में शानदार कैरियर बनाने में काफी मदद मिलेगी। स्पेशलाइजेशन करने के बाद आपको उस सेक्टर में महारत हासिल हो जाती है। इसलिए इसके बाद आपको अच्छी जॉब में मिल जाती है। आप निम्न में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।

रिक्रूटमेंट एंड स्टाफिंग

एचआर डिपार्टमेंट के मुख्य काम रिक्रूटमेंट और स्टाफिंग से रिलेटेड होता है। इसमें स्पेशलाइजेशन के बाद आप एम्प्लाइज को हायर करने में विशेषज्ञ हो जाएंगे। जिससे आप कंपनी के लिए अच्छे कर्मचारी हायर कर सकेंगे।

डेवलपमेन्ट एंड ट्रेनिंग

कर्मचारियों को हायर करने के बाद उनको कंपनी के काम को समझने और अच्छी तरह से करने के लिए ट्रेनिंग बहुत जरूरी होती है। डेवलपमेन्ट एंड ट्रेनिंग में स्पेशलाइजेशन के बाद आप एम्प्लाइज को ट्रेनिंग देने में विशेषज्ञ बन जाते हैं।

कंपनसेशन एंड रिवॉर्ड मैनेजमेंट

किसी भी संगठन में एम्प्लाइज को रोके रखने के अन्य प्रमुख पहलू सैलेरी और कंपनसेशन हैं। HR डिपार्टमेंट ही समय के मुताबिक सैलेरी बांटता है और सैलेरी रिवाइज करता है। कंपनी की वित्तीय अप्प्रोच के अनुसार कर्मचारियों की Salary निर्धारित करना काफी अहम काम होता है। 

लेबर और एम्प्लाई रिलेशंस

सरकार ने कुछ नियम और सेवा शर्तें निर्धारित की हैं, जो सभी कंपनियों और संगठनों के काम करने का दायरा निश्चित करते हैं। इसमे स्पेशलाइजेशन करने के बाद आप अपने और कर्मचारियों के अधिकारों से से अच्छी तरह परिचित हो जाते हैं, जिनसे आप उनका शोषण होने से बचा सकते हैं।

Skills For Career in Human Resource Management

इस सेक्टर में कैरियर बनाने की सोच रखने वाले कैंडिडेट की कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए, साथ ही लीडरशिप और सुपरविजन क्वालिटी, प्लानिंग  स्किल का होना बहुत जरूरी है। 

Salary in Human Resource Management

अगर आप किसी आईआईएम या आईआईटी कॉलेज या अन्य किसी बहुत अच्छे कॉलेज से MBA या PGDM in HR कोर्स करते हैं, तो आपकी शुरुआती सैलरी 1.5 लाख से लेकर 2 लाख तक आसानी से मिल जाती है। अनुभव होने के बाद 20 से 30 लाख तक प्रतिमाह आसानी से मिल सकते हैं।

Best College for Human Resource (HR) Course

वैसे तो इन कोर्स के लिए इंडिया में इंस्टिट्यूट्स की कमी नही है, लेकिन अच्छे संस्थानों में एडमिशन पाने के लिए आपको काफी मेहनत करनीं पड़ सकती है। हर साल एनआईआरएफ बेस्ट Institutes की रैंकिंग जारी करता है, जिनमे बेस्ट कैम्पस प्लेसमेंट, अच्छा सैलरी पैकेजेज, सुपीरियर फैकल्टी, गुड़ इन्फ्रास्ट्रक्चरल सपोर्ट, प्रदान करते हैं। अगर ऐसे Colleges से आप Human Resource management Course करते हैं, तो आप इस क्षेत्र में आसानी से उज्ज्वल कैरियर बना सकेंगे। चलिए मैं आपको Best College के बारे में बताता हूं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बंगलोर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझीकोड़

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की

Best Recruiters for Human Resource Management

कैली सर्विसेज

ABC कंसल्टेंट

एडेको इंडिया

एडिको ग्रुप नॉर्ट अमेरिका

रैंडस्टैंड इंडिया

बॉडी शॉपिंग

आईकेवाईए

डेविडसन ग्लोवल टेक्नोलॉजी

एओएन

मैनपॉवर ग्रुप

केली सर्विसेज

टीमलीज

आरएच फैक्टर

केफोर्स

रैंडस्टैड होल्डिंग

एचआर फुटप्रिंट्स

वाइज ग्रुप

एस्के मैनेजमेंट सोल्यूशन्स

रैंडस्टैड इंडिया

ओबीओएक्स एचआर सोल्यूशन्स

एस्के मैनेजमेंट सोल्यूशन्स

टेली रेसॉर्स

इंफोसिस

विप्रो

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आदि

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button