Jio’s amazing recharge plan! You will get unlimited data, calling and 15+ free OTT apps, see plan details
– विज्ञापन –
– विज्ञापन –
Jio 999 रिचार्ज प्लान: आप चाहें तो जियो के इस प्लान का सालाना सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इसका सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है।
Jio 999 Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो कई शानदार और किफायती प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आई है। जिसमें फ्री कॉलिंग बेनिफिट के साथ-साथ अनलिमिटेड हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के अलावा 15 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। इस प्लान में जियो यूजर्स को कई दमदार फायदे मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस 999 रुपये वाले जियो फाइबर प्लान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
आपको बता दें कि यह प्लान 1000 रुपये से भी कम का है। जी हां, यह प्लान सिर्फ 999 रुपये का है। 999 रुपये का यह प्लान किफायती कीमत में सबसे बेहतरीन जियो फाइबर प्लान है। यह रिचार्ज प्लान 30 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
150Mbps हाई स्पीड के साथ असीमित डेटा
जियो के 999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान (Jio Fiber 999 Plan) में आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 150 Mbps की हाई स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है।
Amazon Prime, Disney+ समेत इन 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री
इस प्लान में यूजर्स को 15 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इन ऐप्स में Amazon Prime Video, Zee5, Disney+ Hotstar, Discovery+, Sony Liv, JioCinema, ALTBalaji, Eros Now, ShemarooMe, DocuBay, EPICON, Sun NXT, Hoichoi, Lionsgate Play, ETV Win (JioTV+) शामिल हैं। इसके साथ ही आपको 550 से ज्यादा टीवी चैनल्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
वार्षिक सदस्यता लेने पर 30 दिन की अतिरिक्त वैधता
आपको बता दें कि आप चाहें तो जियो फाइबर के इस प्लान का सालाना सब्सक्रिप्शन (Jio Fiber Rupees 999 Plan) भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको 11,998 रुपये + जीएसटी देना होगा। इस फाइबर प्लान का सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है।
यह भी पढ़ें