Education

Lawyer Kaise Bane

Lawyer Kaise bane- आज के इस लेख में हम लॉयर कैसे बनें? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी LLB या BA LLB कोर्स करके लॉयर बनने का सपना देख रहे हैं, तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने सकेसजफुल लॉयर कैसे बनें इससे सम्बंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की है।

जैसेकि लॉयर बनने के लिए LLB कैसे करें?12वीं के बाद में एलएलबी कैसे करें? ग्रेजुएशन के बाद में एलएलबी कैसे करें? इसकी फीस कितनी होती है? LLB Course में एडमिशन कैसे मिलेगा। इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं? इसमे कैरियर स्कोप क्या है और इस फील्ड में जॉब के क्या ऑप्शन हैं। इन सभी के बारे में डिटेल में इन्फॉर्मेशन मिलेगी।

Lawyer kaise bane

लॉयर बनने के लिए कैंडिडेट को LLB कोर्स करना होगा। इसके बाद कैंडिडेट को बार काउंसिल ऑफ इंडिया में खुद को पंजीकृत करना होगा और साथ ही LLB करने के बाद में आपको 1 से 2 साल तक किसी Lawyer के पास इंटर्नशिप करनी होगी। इस तरह से आप लॉयर या वकील बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

LLB Kaise kare

अब आपको ये तो मालूम हो गया है कि लॉयर बनने के लिए LLB Course करने की जरूरत होती है। चलिये अब मैं आपको बता दूं कि LLB कैसे करें?

एलएलबी आप दो तरह से कर सकते हैं। एक तो 12th पास करने के बाद में 5 बर्षीय BA LLB कोर्स कर सकते हैं और दूसरा ग्रेजुएशन के बाद में 3 बर्षीय LLB आप कर सकते हैं।

एलएलबी कोर्स में एडमिशन के प्रोसेस की बात करें तो इसमे उम्मीदवार को दो तरह से एडमिशन मिल सकता है। पहला तो डायरेक्ट ही प्राइवेट कॉलेजों में आप ले सकते हैं। दूसरा ये है कि आप नेशनल लेवल के लॉ एंट्रेंस एग्जाम, स्टेट लेवल की यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।

LLB Course ke Liye Entrance Exam

CLAT

IPU CET

AILET

PU LLB

SLAT

BLAT

MH CET

ULSAT

CU LEE

DU LLB Entrance Exam

LAT

LFAT

ये कुछ प्रमुख Law कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम हैं। जिनके माध्यम से आप इंडिया के बेस्ट लॉ कॉलेज में प्रवेश पा सकते है। इन सभी मे क्लेट लॉ एंट्रेंस एग्जाम प्रमुख है। अच्छे कॉलेज से कोर्स करने के काफी फायदे होते हैं। पहला तो यही की अच्छे कॉलेज में आपको अच्छी नॉलेज मिलती हैं एंड दूसरा आपका कैंपस प्लेसमेंट आसानी से हो जाता है, वो भी आकर्षक पैकेज के साथ।

LLB Course ki Fees kitni hoti hai

किसी भी कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह के कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं। अगर आप फेमस प्राइवेट कॉलेज से LLB करते हैं तो वंहा पर आपको 50 हजार से 1 लाख के बीच फीस का भुगतान करना पड़ता है और वंही अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से LLB Course करते हैं तो वंहा पर 5 हजार से लेकर 30 हजार प्रतिबर्ष फीस होती है।

LLB Me Career Scope

लॉ के फील्ड में लॉयर के तौर पर काफी अच्छा कैरियर स्कोप हैं। इसमे सबसे अच्छी बात तो ये है कि खुद की कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर सकते हैं और दूसरा ये है कि आप जॉब कर सकते हैं। जमीन ज़्यादाद की खरीद बिक्री, लड़ाई झगड़े के मुकदमे और भी बिजनेस से संबंधित क्षेत्रों में वकील की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस फील्ड में जॉब के भी काफी अच्छे अवसर होते हैं। जिस वजह से LLB Course का महत्व भी ज्यादा है।

Job Profile after LLB Course

एलएलबी कोर्स करने के बाद में आप विभिन्न पदों पर जॉब करने का अवसर पा सकते हैं।

लॉ ऑफिसर

जूनियर लॉयर

लिटिगेटर

एडवोकेट

कॉरपोरेट लॉयर

रिपोर्टर

लीगल एडवाइजर

साइबर लॉयर

लीगल वेलफेयर ऑफीसर

कॉरपोरेट काउंसलर

कॉरपोरेट लॉ प्रैक्टिशनर

कंपनी सेक्रेटरी

Career Option after LLB

एलएलबी कोर्स करने के बाद में आपके पास अनेक कैरियर के ऑप्शन होते हैं। आप चाहें तो विभिन्न सरकारी संस्थानों में Law एक्सपर्ट के तौर पर कैरियर बना सकते हैं। जिसमे बैंक, एलआईसी, और भी गवर्नमेंट मंत्रालयों में सरकारी पदों पर जॉब कर सकते हैं।

बैंक्स

बीमा कंपनीज

कॉरपोरेट या बिजनेस सेक्टर

मीडिया हाउस

लॉ फर्म्स

लॉ कंसल्टेंसी

बिजनेस लॉ

साइबर लॉ

क्रिमनल लॉ

फैमिली लॉ, आदि

Salary after LLB Course

एलएलबी कोर्स को करने के बाद में आप 20 से 30 हजार रुपये की सैलरी आसानी से अर्जित कर सकते हैं। अगर आपने किसी अच्छे कॉलेज से LLB की और आपको अच्छा नॉलेज है। अगर आप खुद की लॉयर के तौर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं तो भी आप आसानी से 15 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह शुरुआती दिनों में कमा सकते हैं। अनुभव के बाद सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है।

Best LLB College in India

नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट युनिवर्सिटी (एनएलआईयू) भोपाल

जामिया मिलिया इस्लामिया

दिल्ली विश्वविद्यालय

महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया युनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू) बैंगलोर

गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली

ओस्मानिया यूनिवर्सिटी

एनएएलएसएआर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद

आईएलएस लॉ कॉलेज पुणे

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली

गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई

आंध्र यूनिवर्सिटी

सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज पुणे

उम्मीद है कि Lawyer kaise bane ये लेख आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि इस पोस्ट में मैंने लॉ career और law course से जुड़ी हर जानकारी दी है। जोकीं आपके लॉ कैरियर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button