Marico Share को मिले शेर खान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट
कंज्यूमर फूड सेक्टर की कंपनी Marico Share कंपनी को शेरखान ब्रोकरेज फर्म से 30% के रिटर्न के टारगेट दिए गए हैं और साथ में इस स्टॉक में पिछले 6 महिने में 11% की गिरावट दर्ज की है।
1988 में स्थापित ही कंपनी भारत की एफएमसीजी सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो यह कंपनी पैराशूट कोकोनोट ऑयल, पैराशूट एडवांस्ड, सफोला,लिवॉन,सेट वेट, काया यूथ,mediker, निहार नैचुरल जैसे प्रमुख ब्रांड काफी लोकप्रिय है।
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि Marico Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 64,446.27 करोड़ का है और उसके ऊपर कंपनी के ऊपर केवल 59 करोड़ का ही कर्ज है, साथ में कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 59.39% की है,जो काफी अच्छी मानी जाएगी।
5 साल पहले मार्च 2019 में कुल नेट सेल्स सालाना तौर पर 5,971 करोड़ के थे, जो अब वर्तमान में 7,478 करोड़ के हुए हैं मतलब कंपनी लगातार अच्छी ग्रोथ करती हुई नजर आ रही है।
पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 5% का,रिवेन्यू ग्रोथ 8% का है और साथ में Marico Share कंपनी में पिछले एक साल में 3% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 11% की गिरावट दर्ज की है।
Marico Share कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 591.75 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल पर 462.70 रुपए का वर्तमान में दर्ज हैं लेकिन शेर खान ब्रोकरेज फर्म इसे 30% के रिटर्न के टारगेट दिए हैं,जिसके तहत निवेशकों को प्रति शेयर 645 रुपए टारगेट दिए है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
Meghmani Organics Share Price Target 2024,2025,2026,2030
Praj Industries Share Price Target 2024,2025,2026,2030