Mass Media Meaning in Hindi
Mass Media Meaning in Hindi- आज के इस लेख में हम आपको मास मीडिया का हिंदी में मीनिंग क्या होता है? इसके बारे में बताएंगे। अगर आप भी Mass Media के सही मीनिंग की तलाश में हैं, तो हमारे ब्लॉग careermotto.in पर आपका स्वागत हैं। यंहा पर हम आपको Mass Media Meaning in Hindi के बारे में बताएंगे और साथ ही ये भी बताएंगे।
मास मीडिया के मीनिंग के साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कैसे आप Mass Media के फील्ड में सक्सेजफुल कैरियर बना सकते हैं। इस लेख में मैंने मास मीडिया से संबंधित निम्न बिंदुओं को कवर किया है। जैसेकि मास मीडिया का मीनिंग इन हिंदी, मास मीडिया कोर्स, मास Media Course के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं। ये कोर्स कंहा से करना चाहिए और कंहा से नही। इस कोर्स के बाद जॉब कंहा मिलेगी।
Mass Media में कैरियर स्कोप क्या है। इन सभी के बारे में इस लेख में डिटेल में जानकारी मिलेगी। आप सभी ने मास मीडिया नाम तो सुना हो होगा, लेकिन शायद ही आपको इसका मीनिंग पता हो। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको Mass Media Meaning in Hindi और इससे जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
Mass Media Meaning in Hindi
मास का हिंदी में मीनिंग जन होता है और मीडिया का हिंदी में Meaning माध्यम होता है। इस तरह से मास मीडिया का हिंदी में मीनिंग जन माध्यम होता है। मास मीडिया को संचार माध्यम, जनसंपर्क माध्यम भी कहते हैं।
मास मीडिया को संचार माध्यम इसलिए कहते हैं, क्योंकि इसके जरिये हम लोगों से कम्युनिकेट (संचार) करते हैं। इसके साथ ही मास मीडिया को जनसंपर्क माध्यम इसलिए कहते हैं क्योंकि इसके माध्यम से नेता या अन्य लोग अपनी बात आम जनता तक पहुचाते है। इससे लोगो का जनसंपर्क बढ़ता है। इसलिए Mass Media को जनसंपर्क माध्यम कहते हैं।
Mass Media kya hai?
मास मीडिया का मतलब ही जनसंचार माध्यम होता है। अर्थात जिन संचार माध्यमों का प्रयोग हम लोग संचार करने के लिए करते हैं, उनको मास मीडिया कहते हैं। चाहें जनसंचार लिखित हो या प्रसारित किया गया हो या फिर बोला गया हो- जोकी एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुँचता है। उसको मास मीडिया कहते हैं।
इसके अन्तर्गत रेडियो, टेलीविजन, फिल्म्स, विज्ञापन, पत्र- पत्रिकाएं, इंटरनेट आते हैं। इसके आलवा आज का आधुनिक मीडिया भी इसी में शामिल है। जिसके अन्तर्गत, विभिन्न वेबसाइट, यूट्यूब और अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसी के अन्तर्ग आते हैं।
इनको मास मीडिया इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इनके माध्यम से कोई भी सूचना, खबर या जानकारी को लाखों- करोड़ों लोगों तक पहुचाया जा सकता है। इस तरह ज्यादा लोगो के ग्रुप या समूह को इंग्लिश में मास कहा जाता है। जिसको हिंदी में जन कहते हैं। मीडिया का मतलब माध्यम। इस तरह भारी संख्या में लोगों के बीच सूचना या संदेश, ख़बर या जानकारी पहुचाने का माध्यम जन माध्यम या Mass Media कहलाता है।
ये भी पढ़े: मास कम्युनिकेशन के बेस्ट कॉलेज
अब आपको Mass Media Meaning in Hindi इसके बारे में सही और सटीक जानकारी हो गई होगी। चलिये अब आपको मास मीडिया में Career कैसे बना सकते हैं। इसके बारे में बताते हैं, लेकिन इससे पहले मैं आपको बता दूं कि Mass Media में आपको क्या काम करना होता है।
आप जो भी टीवी पर समाचार देखते हैं तो इसमे जो शख्स आपको न्यूज़ सुनता है, उसको न्यूज़ एंकर कहते हैं, तो मीडिया में कैरियर बनाने पर आपको टीवी न्यूज चैनल में न्यूज़ एंकरिंग करनी होती है। इसके साथ ही न्यूज़ रिपोर्टिंग, न्यूज़ राइटिंग, न्यूज़ एडिटिंग, जैसे कार्य करने होते हैं।
अगर आप रेडियो चैनल में जॉब करना चाहते हैं तो वंहा पर आपको रेडियो जॉकी के तौर पर कार्य करना होगा या आप रेडियो में कंटेंट राइटर, न्यूज़ राइटर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
अगर आप फिल्मों में कार्य करना चाहते हैं तो वंहा पर आप फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, कैमरा एंड लाइटिंग, फ़िल्म डायरेक्शन, साउंड इंजीनियरिंग, वौइस् ओवर आर्टिस्ट के तौर पर कार्य कर सकते हैं।
अगर आप न्यूज़पेपर में जॉब करना चाहते हैं तो वंहा पर आपको न्यूज़ राइटिंग, न्यूज़ रिपोर्टिंग, न्यूज़ एडिटिंग का कार्य करना होता है। इस तरह मास Media एक बहुत ही बड़ा सेक्टर है। इसमे कैरियर के अनेक ऑप्शन उपलब्ध होते हैं।
- ये भी पढ़ें:
- फ़िल्म इंडस्ट्री में कैरियर कैसे बनाएं
- फ़िल्म या टीवी सीरियल में एक्टर कैसे बनें?
- फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर कैसे बनें?
- फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर कैसे बनें?
- फ़िल्म में सिनेमेटोग्राफर (कैमरामैन) कैसे बनें?
Mass Media Me Career kaise banaye
मास मीडिया में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को Mass Communication and Journalism में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने की जरूरत होगी। इसके अलावा आप वीडियो प्रोडक्शन, फ़िल्म मेकिंग, न्यूज़ एंकरिंग, फ़िल्म डायरेक्शन, वौइस् डबिंग, कैमरा एंड लाइटिंग, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन मीडिया जैसे कोर्स भी कर सकते हैं।
मास मीडिया में Career बनाने के लिए या Mass Communication Course की ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट “Mass Communication Course Details in Hindi” इसको पढ़े।
इस पोस्ट में आपको मास कम्युनिकेशन कोर्स और कैरियर से जुड़ी हर जानकारी मिल जाएगी। फिलहाल मैं आपको बता दूं कि मास कम्युनिकेशन एक बहुत ही अच्छा कोर्स है और इसमे कैरियर के काफी अच्छा बनाया जा सकता है।
क्योंकि मास कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद में आप रेडियो, टीवी, फ़िल्म इंडस्ट्री, न्यूज़पेपर, विज्ञापन, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, सेलेबब्रिटी मैनेजमेंट, मार्केटिंग जैसे सेक्टरों में जॉब कर सकते हैं। इसमे कैरियर के काफी ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। जो लोग मीडिया में कैरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए मास कम्युनिकेशन बहुत ही अच्छा कोर्स है।
उम्मीद है कि Mass Media Meaning in Hindi ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी, क्योंकि इस पोस्ट में मैंने Mass Media से जुड़ी हर जानकारी दी है, जोकीं आपके लिए बहुत ही उजफुल साबित होगी। careermotto.in पर विजिट करने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो।