Media Kya hai
Media kya in Hindi- आज के इस लेख में हम मीडिया क्या है और इसका हिंदी में मीनिंग क्या होता है? इसके बारे में जानकारी देंगे। अगर आपको भी मीडिया क्या है और इसमे कैरियर कैसे बनाये? इसके बारे में सही और सटीक जानकारी चाहिए तो आपका हमारे ब्लॉग careermotto.in पर स्वागत हैं। यंहा पर हम आपको मीडिया क्या होता है और इसका मीनिंग क्या होता है और इसमे सफल कैरियर कैसे बनाये? इसके बारे में बताएंगे।
मीडिया शब्द आपने काफी ज्यादा सुना होगा और शायद आप भी शब्द को बोलचाल में इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपको इसका सही मतलब पता है। अगर नही पता है इस लेख को पढ़ने के बाद में आपको मीडिया क्या है और इसका मीनिंग क्या होता है। इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो जाएगी। Media ka Meaning जानने से पहले आपको मीडिया क्या होता है। ये जानना जरूरी है। तभी आप इसको सही से समझ पाएंगे।
Media Kya hai
मीडिया (Media) शब्द, जो कि (Medium) माध्यम का बहुवचन है, जोकीं संचार चैनलों या संचार के माध्यम को संदर्भित करता है । इस तरह से जिसके माध्यम से समाचार, फिल्म, विज्ञापन, शिक्षा सामग्री, संगीत, म्यूजिक आदि का प्रशारण किया जाता है। उसी को Media कहते हैं।
हम लोग समाचार टीवी और न्यूज़पेपर व न्यूज़ वेबसाइटों पर पढ़ते व देखते हैं तो ये संचार माध्यम है। संचार माध्यमों को ही मीडिया कहा जाता है। इसी तरह टीवी पर हम लोग समाचारों सुनते हैं, फिल्में देखते हैं, गाने सुनते हैं। कोई भी सामग्री चाहें वो किसी भी फील्ड से संबंधित हो और चाहें किसी भी माध्यम से प्रकाशित की गई हो। तो उस माध्यम को मीडिया कहा जाता है।
Media के माध्यम
टीवी
फ़िल्म
विज्ञापन
रेडियो
वेबसाइट
पुस्तकें
पत्र- पत्रिकाये
मल्टीमीडिया संदेश
अब आपको Media kya hai ये तो समझ मे आ गया होगा और शायद Media Meaning in Hindi इसके बारे में भी कुछ-कुछ समझ मे आ रहा होगा। चलिये अब मैं आपको मीडिया का हिंदी में मीनिंग क्या होता है? इसके बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: मीडिया में कैरियर कैसे बनायें?
Media Meaning in Hindi
मीडिया का हिंदी में मीनिंग या मतलब माध्यम (साधन) होता है। जैसेकि पढ़ने का माध्यम किताब, मनोरंजन का माध्यम फ़िल्म, समाचार का माध्यम, टीवी, रेडियो, न्यूज़पेपर। इस तरह से कोई भी माध्यम हो सकता है। मीडिया कहलाता है। लेकिन वर्तमान समय मे मीडिया का मतलब रेडियो, टीवी, समाचार पत्रों को ही मानते हैं।
इस तरह मीडिया माध्यम; साधन; वर्तमान में जनसंपर्क या संचार आदि के क्षेत्र में टीवी, पत्र-पत्रिकाओं, रेडियो आदि के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द बन गया है। इसलिए आपने भी देखा होगा कि पत्रकार लोग अपनी गाड़ी पर मीडिया लिखावाते हैं। इतना ही नही लोग मीडिया का मतलब ही पत्रकारिता समझते हैं।
Types of Media in Hindi (मीडिया के प्रकार)
Print Media kya hai
जिसमे मीडिया में समाचारों या सामग्री की प्रिंटिंग होती है, उसको प्रिंट मीडिया कहते हैं। जैसेकि न्यूज़पेपर, पत्र- पत्रिकाओं।
Print Media me Career kaise banaye
प्रिंट मीडिया में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को 12वीं के बाद डिप्लोमा इन प्रिंट मीडिया, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन जैसे कोर्स करके इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं।
इस फील्ड में आप न्यूज़पेपर में रिपोर्टर, न्यूज़ एडिटर जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: प्रिंट मीडिया में कैरियर कैसे बनाएं?
Electronic Media kya hai?
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत रेडियो और टीवी आते हैं। आप जो समाचार या फिल्में टीवी पर देखते हैं तो ये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ही साधन हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, बीएससी इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या बीजेएमसी जैसे कोर्स करने होते हैं।
इस फील्ड में आप टीवी चैनल्स में न्यूज़ रिपोर्टर, न्यूज़ एंकर, कैमरामेन, न्यूज़ प्रोड्यूसर, वीडियो एडिटर, वौइस् आर्टिस्ट जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री में भी वौइस् आर्टिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर, फ़िल्म प्रोडक्शन मैनेजर, कास्टिंग डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, सिनेमेटोग्राफर इन महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर सकते हैं।
ये भी पढें: इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कैरियर कैसे बनाएं
Web Media kya hai
आप अपने स्मार्टफोन पर जो भी खबर ऑनलाइन पढ़ते हैं, वो वेब मीडिया ही है। जैसेकि आपने अमर उजाला या दैनिक जागरण वेबसाइट या अन्य वेबसाइट पर जाकर जो समाचार पढे या देखे हैं, web media कहलाता है। न्यूज़ पोर्टल, न्यूज़ वेबसाइट ये सभी वेब मीडिया ही हैं। वेब मीडिया को ही ऑनलाइन मीडिया, डिजिटल मीडिया, न्यू मीडिया, वेब जर्नलिज्म भी बोला जाता है।
वेब मीडिया में कैरियर बनाने के लिए कैंडिडेट को डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया, डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म या बीजेएमसी जैसे कोर्स करने की जरूरत होती है।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन मीडिया में कैरियर कैसे बनायें
Media Me Career Scope kya hai?
मीडिया के फील्ड में कैरियर स्कोप तो काफी अच्छा है, लेकिन ये फील्ड काफी चुनौतीपूर्ण भी होता है। किसी भी खतरनाक घटना की रिपोर्टिंग करना, जान जोखिम में डालना होता है। इसलिए अगर आप निडर और साहसी हैं तो आपका इस फील्ड में स्वागत है।
इसमे कैरियर की काफी अच्छी संभावनाये हैं। यंहा पर आप मास कम्युनिकेशन जैसे मीडिया कोर्स करके प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, फ़िल्म इंडस्ट्री, पब्लिक रिलेशन, इवेंट मैनेजमेंट, सेलेबब्रिटी मैनेजमेंट इनमे से किसी भी सेक्टर में कैरियर बना सकते हैं।
मीडिया में कैरियर अगर आपको बनाना है तो आप हमारे ब्लॉग पर Mass Communication Course Details in Hindi या मास कम्युनिकेशन में कैरियर कैसे बनायें, इनमे से किसी भी पोस्ट को जरूर पढ़ें। क्योंकि उन पोस्ट में मैंने मीडिया कोर्स और इसमे कैरियर स्कोप, बेस्ट कॉलेज, जॉब, इस कोर्स के फायदे और नुकसान आदि के बारे में बताया है। अभी आपको इस फील्ड के बारे में कुछ भी नही मालूम होगा, लेकिन उपरोक्त बताए गए आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको इस फील्ड की सारी जानकारी हो जाएगी और आप ये निर्णय कर पाएंगे कि आपको मीडिया में कैरियर बनाना चाहिए या नही।
उम्मीद है कि Media kya hai ये पोस्ट आपको पसन्द आयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में मैंने मीडिया से संबंधित सारी जानकारी दी है, जोकीं आपके लिए काफी यूजफुल साबित होगी।