Film MakingMedia

Multimedia And Animation Course Me Career Kaise Banaye- फिल्मों में बेहतरीन जॉब के चांस

Multimedia and Animation Course Me Career Kaise banaye in Hindi- क्या आप मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन में कैरियर बनाना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि Multimedia and Animation Course Me Career Kaise banaye तो आज की इस पोस्ट में हम आपको इस कैरियर ऑप्शन के बारे में डिटेल में बताएंगे। जिससे आपको इस फील्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप Career का सही डिसीजन ले सकेंगे।


Multimedia and Animation Course Me Career Kaise banaye in hindi

मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन काफी मायने रखता है। इसमें Career बनाने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। जिसके बाद आप Multimedia and Animation में सर्टिफिकेट से लेकर मास्टर डिग्री में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं। मास्टर डिग्री में दाखिला बैचलर के बाद ही लिया जा सकता है।


सर्टिफिकेट कोर्स 6 माह से लेकर 1 साल की अवधि के होते हैं। वंही डिप्लोमा कोर्स 1 से लेकर 2 साल के होते हैं। बैचलर डिग्री की अवधि 3 साल होती है। इन कोर्स की फीस 10 हजार से लेकर 5 लाख के बीच होती हैं। अधिकांश कॉलेजों में इस Course के अंतर्गत डायरेक्ट मेरिट के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।


Career Scope in Multimedia and Animation


इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की कमी नही है। अगर आपके अंदर बेहतरीन क्रिएटिविटी है, तो आपको एक से बढ़कर एक अच्छे रोजगार के अवसर मिलेंगे। आज के समय मे पूरी दुनिया मे इंडियन Multimedia and Animator की तूती बोल रही है। काफी एनिमेटर विदेशी प्रोजेक्ट पर काम कर बहुत बड़ी कमाई कर रहे हैं। 

पहले कभी Multimedia And Animation का इस्तेमाल हॉलीवुड फिल्मों में होता था, लेकिन आज के समय मे बॉलीवुड, साउथ सिनेमा यंहा तक एडफिल्मो और टीवी सीरियल में भी जमकर इस्तेमाल होता है। इसलिये Film Industry में एक्सपर्ट Animator की काफी मांग रहती है। इंडिया में फिल्मो का निर्माण विदेशों की तुलना में कंही ज्यादा होता है, इसलिए Jobs की बेहतरी अवसर भी मिल रहे हैं।


सबसे ज्यादा तो Multimedia and Animation का इस्तेमाल कार्टून या डिजिटल फिल्मो में होता है। आपने मोटू पतलू, माइटी राजू, माइटी लिटिल भीम, मूषक गुनगुन, आदि कार्टून टीवी सेरिअल्स देखें होंगे जोकि बच्चो को बहुत लोकप्रिय होते हैं, तो आप इन डिजिटल फ़िल्म या कार्टून फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस में भी जॉब कर सकते हैं।
इसके अलावा आज स्मार्ट फोन सभी के हाथों में नजर आ रहे है, तो ऐसे में गेम भी अनेक लोग मोबाइल पर खेलना पसंद करते हैं, एक तरह से आप गेम डेवलपर के तौर पर भी कैरियर बना सकते हैं।


अब तो एजकेशन इंडस्ट्री में भी जमकर Multimedia and Animation का इस्तेमाल हो रहा है। खासकर छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए उनके डिजिटल कोर्स बनाने में कार्टून्स का सहारा लिया जाता है, जिससे बच्चों का पढ़ने में इंटरेस्ट बना रहता है। इसके साथ ही देखी गई चीजे, पढ़ी गई चीजें की तुलना में ज्यादा दिनों तक याद रहती हैं। इसके अलावा पब्लिशिंग क्षेत्र में भी कैरियर की संभावनाएं हैं।
आप मल्टीमीडिया और एनिमेशन में कोर्स  कम्प्लीट करने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, एडवर्टिजमेंट प्रोडक्शन कंपनी, वीडियो गेम्स प्रोडक्शन कंपनी, में अच्छी खासी जॉब संभावनाएं हैं।


यंहा मिलेगी नौकरी


Animation film Production houseHollywood Film Industry
Bollywood Film Industry
TV Channels/Production House
Gaming Industry
Media
Advertising
E- Larning Plateform
Creative and Desigining firms
Publishing House
IT and Software Industry
E- मैगजीन

Multimedia and Animation Course करने के बाद आप इन पदों पर कर सकते हैं, काम


आर्ट डायरेक्टर
एनिमेशन ग्राफ़िक्स आर्टिस्ट
गेम डेवेलोपर
गेम टेस्टर
वेब डिज़ाइनर
ग्राफ़िक डिज़ाइनर
प्रोडक्शन डिज़ाइनर
लेआउट आर्टिस्ट
डिजिटल फ़िल्म मेकर
डिजिटल पेंटर
इलस्ट्रेटर
मोडलेर
एनिमेटर
कंपोजीटर
एडिटर

Multimedia and Animation में कैरियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करें


सर्टिफिकेट इन VFXसर्टिफिकेट इन 2D एनिमेशनसर्टिफिकेट इन 3D एनिमेशनसर्टिफिकेट इन CG आर्ट्सडिप्लोमा इन एनिमेशन एंड पोस्ट प्रोडक्शनडिप्लोमा एनिमेशन एंड VFXडिप्लोमा इन एनिमेशन एंड फिल्ममेकिंगडिप्लोमा इन 2D एनिमेशनडिप्लोमा इन 3D एनिमेशनडिप्लोमा इन VFXडिप्लोमा इन CG एनिमेशनबीएससी मल्टीमीडिया एंड एनिमेशनबीए मल्टीमीडिया एंड एनिमेशनबैचलर इन विजुअल आर्ट्स (एनिमेशन)बैचलर इन फाइन आर्ट्स (एनिमेशन)बीए एनिमेशन एंड सीजी आर्ट्सबीए एनिमेशन एंड ग्राफ़िक डिज़ाइनबीए डिजिटल फ़िल्म मेकिंग एंड एनिमेशनबीएससी एनिमेशन एंड गेमिंगबीएससी एनिमेशन एंड वीफएक्सबीएससी मल्टीमीडिया एंड एनिमेशनबैचलर ऑफ गेम्स एंड इंट्रैक्टिव मीडिया डिजाइन
बीएससी मल्टीमीडिया एंड एनिमेशनएमएससी मल्टीमीडिया एंड एनिमेशनएमए मल्टीमीडिया एंड एनिमेशनबीएससी इन मल्टीमीडियाएमएससी इन मल्टीमीडियाबीएससी मल्टीमीडिया एंड डिजिटल फ़िल्म मेकिंगएमएससी मल्टीमीडिया एंड डिजिटल फ़िल्म मेकिंगएमएससी इन विजुअल इफेक्ट्स


Multimedia and Animation kya है?


एनिमेशन, टेक्स्ट, वीडियो, साउंड, ग्राफिक्स आदि का मिलाजुला रूप है-मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन कहलाता है।  अन्य शब्दों में कहें तो ऑडियो-वीडियो मैटीरियल को खूबसूरती से पेश करना ही मल्टीमीडिया कहलाता है। जिसका का एक प्रमुख अंग है एनिमेशन।  एनीमेशन में ड्राइंग-ग्राफिक्स, डिजाइन लेआउट तथा फोटोग्राफी को खूबसूरती से एक साथ कॉम्बिनेशन करके पेश किया जाता है।

हम आपको एक उदाहरण देकर Multimedia and Animation को समझाने की कोशिश करते हैं। आपने अवतार और रावन, कृष 3 फ़िल्म तो देखी होगी, इनमे मल्टीमीडिया और एनिमेशन का ही इस्तेमाल कर किरदार रचे गए हैं। आपने अनेक फिल्म्स में एलियन तो देखे ही होंगे ये सब इसी का कमाल है। इसके अलावा हॉलीवुड की तो सभी फिल्मों में Multimedia and Animation का प्रयोग किया जाता है। किंगकांग, गॉडजिला, स्पाइडरमैन को तो आपने देखा ही होगा ये सब Multimedia and Animation की ही देन है।


Skills For Career in Multimedia and Animation

  • क्रिएटिविटी
  • स्केचिंग एंड ड्राइंग
  • एबिलिटी टू मेक करेक्टरगुड़
  • ऑब्जर्वेशन स्किल
  • कंप्यूटर फ़्रेंडली
  • सॉफ्टवेयर नॉलेज
  • अंडरस्टैंडिंग ऑफ आई कैचिंग
  • विजुअलाइजेशन
  • इमैजिनेशन


कोर्स के लिए संस्थान का चयन कैसे करें

वर्तमान समय मे अनेक इंस्टीट्यूट, कॉलेज यूनिवर्सिटी में Multimedia and Animation से रिलेटेड कोर्स संचालित किए जाते हैं। लेकिन अधिकांश इंस्टीट्यूट में बेहतर सुविधाएं नही है, जैसे की लैब्स, फैकल्टी मेंबर। इसलिए आप ऐसे संस्थाओं का चयन करें, जंहा का प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा हो और लैब्स तथा, फैकल्टी मेंबर क्वालिफाइड हों।


Salary in Multimedia and Animation Sector


इस फील्ड में आप 20 हजार से लेकर 20 लाख रुपये तक महीने में कमा सकते हैं। इतना ही नही आप करोड़ों रुपए एक- एक प्रोजेक्ट के ले सकते हैं। इसके लिए आपके अंदर टैलेंट होना जरूरी है।


College for multimedia and Animation Course

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुम्बई
  • आईआईटी गोहाटी
  • एनआईडी, अहमदाबाद
  • एरिना एनिमेशन, दिल्ली एंड विभिन्न शहर
  • जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमेशन
  • माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमैटिक
  • गेको एनिमेशन स्टूडियो, दिल्ली
  • सीजी मन्त्र, नोयडा
  • प्रॉन्स मीडिया इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • एडितवर्क्स इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमेशन
  • एनिटून्स, गाजियाबाद
  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोयडा
  • गलगोटिया यूनिवर्सिटीतीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी


उम्मीद है कि Multimedia and Animation Course Me Career Kaise banaye in Hindi ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने इस फील्ड की कंप्लीट जानकारी दी है। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं, तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button