nalco share price target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे।नाल्को शेयर प्राइस टारगेट 2024,2025,2026,2030
अल्युमिनियम प्रोडक्ट विभाग की कंपनी नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड के भविष्य को लेकर nalco share price target 2023,2024,2025,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी के साथ,हम शुरू में कंपनी की जानकारी लेंगे उसके बाद कंपनी की वर्तमान की स्थिति, रिटर्न की जानकारी ,नेट सेल्स, नेट प्रॉफिट की जानकारी, साथ में शेयर होल्डिंग पेटर्न के साथ भविष्य को लेकर क्या टारगेट उभर कर आ सकते हैं, इसकी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से लेने वाले हैं,तो ऐसे ही शेयर मार्केट के लेटेस्ट खबर सबसे पहले पाने के लिए आप ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
National Aluminium Company Ltd
nalco share कंपनी की जानकारी
नेशनल अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड जिसे हम नाल्को कहते हैं यह भारत के नवरत्न में शामिल है और इसकी शुरुआत 7 जनवरी 1981 में माइन मिनिस्ट्री द्वारा इसे स्थापित किया गया है,मुख्य कामकाज अल्युमिनियम की माइन के साथ उसके साथ अलग-अलग एल्यूमीनियम के प्रोडक्ट के निर्माण करना है, यह एशिया की एक अल्युमिनियम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और यह कंपनी वर्तमान में ISO 9001,ISO 14001, और OHSAS 18000 से प्रमाणित है,तो कंपनी के मुख्य प्रोडक्ट में अल्युमिनियम मेटल, एल्यूमिना और हाइड्रेट, जियोलाइट ,गिलो लाइट ए स्पेशल प्रोडक्ट, रॉल्ड प्रोडक्ट शामिल है।
nalco share price target 2024
कंपनी का मार्केट कैप 29,551.41 करोड़ का है, तो कंपनी का डिविडेंड 2.8% का दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 47.75 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 51.28% की दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री कैश के स्वरूप में 2,117.50 करोड़ की राशि उपलब्ध है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 0.28% की तो प्रॉफिट ग्रोथ -47.68% के हैं, तो कंपनी के ऊपर सिर्फ 47.75 करोड़ का कर्ज है जिसे कंपनी पूरी तरह से चुका देती है, तो nalco share price target 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 180 रुपए और दूसरा टारगेट 220 रुपए तक जा सकता है।
nalco share price target 2025
कंपनी में पिछले 6 महीने में 77% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 105% रिटर्न, पिछले 3 साल में 47% की रिटर्न,तो पिछले 5 साल में 24% के रिटर्न, तो देखा जाए तो कंपनी में शॉर्ट टर्म में अच्छे खासे रिटर्न प्राप्त करके दिए है,तो भविष्य में भी कंपनी ऐसे ही ग्रोथ के साथ रिटर्न देती है तो nalco share price target 2025 में इसका पहला टारगेट आपको 240 रुपए और दूसरा टारगेट 285 रुपए तक जा सकता है।
nalco share price target 2026
कंपनी ने जून 2023 में जो तिमाही की नतीजे पेश किए थे, वहां पर कंपनी को 3178 करोड़ का नेट सेल्स पर कंपनी को 349 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था, तो सालाना तौर पर कंपनी ने जो मार्च 2023 में नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को 14,254 करोड़ के नेट सेल्स पर 1,544 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था,तो कंपनी की वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है जिसके तहत कंपनी 2025 में ऐसे ही परफॉर्मेंस देती है तो nalco share price target 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 375 रुपए और दूसरा टारगेट 495 रुपए तक जा सकता है।
nalco share price target 2030
कंपनी के शेयर होल्डिंग के पैटर्न का जब अध्ययन करते हैं तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.28% की है, तो पब्लिक के पास 18.38% की है, DII के पास 15.39% की है, FII के पास 14.95% की दर्ज़ है, तो कंपनी की प्रमोटर होल्डिंग 51.28% की है, जो काफी अच्छी मानी जाएगी लेकिन भविष्य को देखते हुए कंपनी इसमें और बढ़ोतरी करती है तो nalco share price target 2030 में इसका पहला टारगेट आपको को 800 रुपए और दूसरा टारगेट 950 रुपए तक जा सकता है।
nalco share कंपनी मजबूती
- प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.28% की दर्ज।
- कंपनी के पास भी फ्री कैश के स्वरूप में 2117 करोड़ की राशि उपलब्ध है।
- पिछले तीन साल में प्रॉफिट ग्रोथ 123.56% का प्राप्त किया है।
- कंपनी ने पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ भी 18.94% का दर्ज किया है।
nalco share कंपनी की कमजोरी
कंपनी ने पिछले 5 साल में 9% सीएजीआर रिटर्न दिए है।
निष्कर्ष-कंपनी अल्युमिनियम और अल्युमिनियम प्रोडक्ट विभाग निर्माण क्षेत्र के प्रमुख कंपनी है जिसकी वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है, क्योंकि कंपनी आप पूरी तरह से कर्ज मुक्त हैं और साथ में कंपनी के पास 2117.50 करोड़ की राशि उपलब्ध है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4.74% का है, जो काफी अच्छा है और साथ में कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 51.28% की दर्ज है,तो जाए देखा जाए तो फंडामेंटल तौर पर भी कंपनी काफी मजबूत कंपनी मानी जाएगी सिर्फ वर्तमान के प्राइस को देखकर निवेश से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर ले।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है। stocknewshub.in शेयर बाजार में invest की सलाह बिलकुल नहीं देता। शेयर बाजार जोखिम के आधीन है इस लिए किसी विशेषज्ञों की राय इन्वेस्ट करने से पहले जरूर ले।
ये भी पढ़े
ireda share price target 2024,2025,2026,2030
sail share price Target 2024,2025,2026,2030
Trent share price Target 2024 2025 2026 2030
Praveg Share Price Target 2024,2025,2026,2030
salasar techno share price target 2024,2025,2026,2030