Education

NDA Meaning in Hindi

NDA Meaning in Hindi: एनडीए क्या है? एनडीए मीनिंग क्या है? इसको कैसे जॉइन करें, आदि के बारे में डिटेल में जानकारी।

भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने के लिए NDA प्रमुख परीक्षा होती है। जो भारतीय लोग सच्चे मन से देश की रक्षा करने का जुनून रखते हैं, और भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करना चाहते है, तो उनके लिए NDA बहुत ही अच्छा विकल्प है।

NDA की परीक्षा के जरिए आप सेना में शामिल हो सकते हैं। NDA राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जोकी आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में भर्ती के लिए होती है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है। ये परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है। जिसमे लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू होता। चलिये NDA ka Meaning अब आपको बताते हैं।

NDA Meaning in Hindi

एनडीए की फुल फॉर्म National Defence Academy होती है। जिसका हिंदी में मीनिंग या मतलब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी होता है।

NDA kaise join kare

एनडीए को जॉइन करने के लिए पहली एलिजिबिलिटी ये है कि कैंडिडेट अविवाहित होंना चाहिए और कम से कम 12वीं पीसीएम से पास हो और कैंडिडेट की उम्र कम से कम 19 साल हो। और लंबाई कम से कम 157 सेमी. हो। उम्मीदवार को कोई भी गंभीर बीमारी नही होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: ऐसे जॉइन करें, एनडीए आसान तरीका

NDA Exam Pattern

NDA एग्जाम के पैटर्न को दो भागों में विभाजित किया गया है, पहला लिखित परीक्षा और दूसरा SSB इंटरव्यू।

NDA की लिखित परीक्षा में भी दो भाग होते है, गणित व सामान्य योग्यता।

लिखित परीक्षा कुल 900 अंक की होती है |

लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को मनोवैज्ञानिक योग्यता, बुद्धिमत्ता परीक्षण हेतु एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। SSB इंटरव्यू के भी 900 अंक निर्धारित होते हैं।

NDA के सिलेबस में 2 सब्जेक्ट होते है सामान्य योग्यता और गणित।

सामान्य योग्यता में अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है साथ ही इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र के प्रश्न भी पूछे जाते है।

गणित में बीजगणित, समाकलन गणित, त्रिकोणमिति, अंतर कलन, आदि जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते है।

ये भी पढ़ें: एयरफोर्स कैसे जॉइन करें?

Faq:

NDA की ट्रेनिंग कितने दिन होती है?

एनडीए की पढ़ाई और ट्रेनिंग 4 से 5 साल तक होती है।

एनडीए से क्या बनते हैं?

एनडीए से उम्मीदवार थल सेना, वायु सेना और नौ सेना में ऑफिसर रैंक के अधिकारी बनते हैं।

एनडीए क्या है?

एनडीए थल सेना, वायु सेना और नौसेना में ऑफिसर रैंक की पोस्ट पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। ये साल में दो बार आयोजित की जाती है।

NDA क्या मतलब होता है?

एनडीए के मतलब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी होता है।

NDA full form in English

NDA : National Defence Academy

NDA के बाद वेतन कितना मिलता है?

एनडीए में शुरुआत में सैलरी 56100 रुपये मिलने लगती है। इसके बाद पद व रैंक के अनुसार में इजाफा होता रहता है।

एनडीए (NDA) के लिए आवेदन कैसे करें?

NDA के आवेदन पत्र में दो भाग I और II शामिल होते हैं। आप निम्न तरीके से आवेदन पत्र भर सकते है।

1; अपनी सभी ज़रूरी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन कराएं।
2: पसंदीदा शाखा का चयन करें।
3: सभी डिटेल्स को अब वेरिफाई करना है।
4: रजिस्ट्रेशन फ़ीस का अब भुगतान करें
5: परीक्षा केंद्र का चयन करें।
6: हस्ताक्षर और फोटोग्राफ को अपलोड करें।

एनडीए पास करने के बाद क्या होता है?

एनडीए पास करने के बाद कैंडिडेट को ट्रेनिंग पूरी करनी पड़ती है।

एनडीए में मेडिकल होता है क्या?

हां, मेडिकल टेस्ट होता है।

क्या महिला NDA में शामिल हो सकती है?

हां

उम्मीद है NDA Meaning in Hindi ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने NDA kya hai और इसका मतलब क्या होता है? इससे जुड़ी सारी जानकारी दी है, जोकीं आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।

careermotto

A self-motivated and hard-working individual, I am currently engaged in the field of digital marketing to pursue my passion of writing and strategising. I have been awarded an MSc in Marketing and Strategy with Distinction by the University of Warwick with a special focus in Mobile Marketing. On the other hand, I have earned my undergraduate degrees in Liberal Education and Business Administration from FLAME University with a specialisation in Marketing and Psychology.

Related Articles

Back to top button